गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज में दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले. इस मारपीट में एक व्यक्ति की जान चली गयी जबकि सात लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना नगर थाना इलाके के बसडिला गांव की है. मारपीट के पीछे रास्ते का विवाद बताया जा रहा है.
रास्ते के विवाद ने लिया खूनी रूपः जानकारी के मुताबिक पलटू राम और रमेश राम के बीच कई दिनों से रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था. इसी विवाद में रविवार को एक बार फिर दोनों पक्ष आमने-सामने हो गये. पहले वाद-विवाद, फिर गाली-गलौज और देखते-देखते दोनों तरफ से लाठी-डंडे चलने लगे. इस दौरान धारदार हथियार का भी इस्तेमाल किया गया.
मौके पर ही हुई पलटू राम की मौतः इस मारपीट में पलटू राम की मौत मौके पर ही हो गयी जबकि दोनों पक्षों के करीब 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जख्मी लोगो में एक पक्ष से रमेश राम का बेटा शत्रुध्न राम, हरेराम राम का बेटा कृष राम और पत्नी मीना देवी के अलावा दूसरे पक्ष से मुसाहिब राम की पत्नी गायत्री देवी, छोटेलाल राम का बेटा मुन्ना कुमार और बेटी सुधा कुमारी, बड़े लाल राम का बेटा नवल किशोर राम हैं. सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
'पूर्व से ही रास्ते का विवाद चल रहा था. आज अपने जमीन पर केला लगाए हुए थे जिसे रमेश राम के पक्ष की ओर से काटा जा रहा था. जब पलटू राम ने इसका विरोध किया और उससे पूछने लगे कि आखिर क्यों केला का पेड़ क्यों काट रहे हो इसी बात पर उनलोगों ने पलटू राम पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. जब तक हम लोग मौके पर पहुंचते तब तक उनकी मौत हो गई इसके बाद आरोपियों ने हम लोगों पर भी हमला कर दिया गया"- मृतक पलटू राम के परिजन
दूसरे पक्ष ने भी लगाए आरोपः वहीं इस मामले में हत्या के आरोपी पक्ष के शत्रुघ्न राम का कहना है कि हमारा घर पीछे साइड में है. जब हम अपने घर पर आते-जाते हैं तो ये लोग रोक लगाते हैं. आज भी हम लोग जा रहे थे इसी बीच हम लोगो पर तलवार से हमला किया गया. जिसमे महिला तीन लोग जख्मी हो गए.
हिरासत में लिए गये 3 लोगः इस बीच दो पक्षों में मारपीट के दौरान एक व्यक्ति की हत्या की खबर के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी. पुलिस ने फिलहाल इस केस में एक महिला समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.
"रास्ते के विवाद में दो पक्षों में मारपीट हुई है. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि कुछ लोग जख्मी हैं. फिलहाल तीन लोगों को डिटेन किया गया है.आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है."- ओपी चौहान, नगर थानाध्यक्ष