गोपालगंज: गोपेश्वर कॉलेज के प्रिसिंपल और प्रोफेसरों के साथ एसडीओ-एसडीपीओ के विवाद में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता अब प्रिंसिपल के समर्थन में उतर आए हैं.इसको लेकर एबीवीपी के कार्यकर्ता जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की मांग की.
एसडीपीओ-एसडीओ पर मारपीट का आरोपः एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने डीएम को लिखित आवेदन सौंपा और और हथुआ एसडीपीओ और एसडीओ पर प्रोफसरों के साथ मारपीट का आरोप लगाया.उन्होंने अपने आवेदन में लिखा है कि "गोपेश्वर महाविद्यालय के प्राचार्य और कुछ शिक्षकों के साथ हथुआ एसडीपीओ और एसडीओ ने गाली गलौज और मारपीट की ,जिससे कॉलेज के शिक्षक और छात्रों के बीच डर का माहौल है."
शिक्षकों के साथ मारपीट की निंदाः एबीवीपी के छात्रों ने डीएम को दिए गये आवेदन में मारपीट की घटना की निंदा की और लिखा कि"शिक्षा के मंदिर में छात्रों को सही मार्ग देने वाले प्रोफेसर के साथ किए गए कार्य निंदनीय है और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इस घटना की घोर निंदा करता है."
"कोई भी कार्य कॉलेज में करने के पहले कॉलेज प्रशासन को सूचना देनी चाहिए लेकिन कोई सूचना नहीं दी गई. जब इसको लेकर रोक लगाई गयी तो तो उनके साथ दूरव्यवहार किया गया. इसका वीडियो भी प्रोफेसर साहब ने बनाया था, लेकिन उनका मोबाइल भी जब्त कर लिया गया." अनीश कुमार, सदस्य, प्रदेश कार्यसमिति,एबीवीपी
शौचालय निर्माण को लेकर हुआ था विवादः जानकारी के मुताबिक मामला शौचालय निर्माण से जुड़ा हुआ है. आरोप है कि कॉलेज के कॉमन रूम के पास बिना किसी परमिशन के शौचालय बनाया जा रहा था, जिस पर कॉलेज कर्मचारियों ने आपत्ति जताई. इसके बाद हथुआ एसडीएम और एसडीपीओ पहुंच गये और प्रोफेसरों के साथ बदसलूकी की.