गुमला: शहर में चोरी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है. लगातार एक के बाद एक चोरी की घटना को अंजाम देकर आराम से चोर फरार हो जा रहे हैं. इसी क्रम में मंगलवार रात शहर के जवाहर नगर में ताला तोड़कर एक घर में चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने जेवर और नगदी समेत लगभग 5 लाख के सामान पर हाथ साफ किया है.
घटना को लेकर बताया जाता है कि गीता देवी घर की मालकिन इलाज कराने के लिए रांची गई हुई थी. इस दौरान उनका पुत्र मनोज वर्मा खाना खाने के लिए घर में ताला लगाकर बाहर गया था. चोरों ने घर की गेट का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरी की घटना में बताया जाता है कि 1 लाख के सोने की चेन, मांग टीका, एक सोने का लॉकेट, कान का सोने का एक झालो के अलावा दो जोड़ी अंगूठी, चांदी का गिलास व कटोरा के अलावा नगद 50 हजार कैश लेकर चोर फरार हो गए. लगभग 5 लाख रुपए के जेवरात व कैश की चोरी हुई है.
बता दें कि आए दिन गुमला शहर में लगातार चोरी की घटना हो रही है. लेकिन इसकी रोकथाम के लिए विशेष कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है. वहीं इस मामले को लेकर एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने बताया है कि चोरी की घटना को रोकने के लिए लगातार पुलिस छानबीन कर रही है. जल्द ही चोर सरगना सलाखों के पीछे होंगे.
ये भी पढ़ें- पाकुड़ के शिव शीतला मंदिर में चोरी, लाखों के आभूषण ले भागे चोर
गुमला में जेवर दुकान में चोरी, शटर काटकर लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ
गुमला के सरकारी शराब दुकान में चोरी, छत काटकर उड़ा ले गए कैश और वाइन की पेटियां