ETV Bharat / state

बांदीकुई में दुकान से लाखों रुपए के सामान चोरी, सीसीटीवी की डीवीआर व एलईडी भी ले गए चोर - theft in Bandikui - THEFT IN BANDIKUI

जिले के बांदीकुई कस्बे में चोरों के हौसले बुलंद हैं. बीती रात यहां चोर एक दुकान से लाखों का सामान चोरी कर ले गए. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.

Goods worth lakhs stolen from shop in Bandikui
बांदीकुई में दुकान से लाखों के सामान की चोरी
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 11, 2024, 3:29 PM IST

दौसा. जिले के बांदीकुई क्षेत्र में बीती रात चोरों ने एक दुकान से लाखों रुपए का माल पार कर लिया. पीड़ित दुकानदार ने पुलिस में चोरी का मामला दर्ज कराया है. पुलिस चोर की तलाश कर रही है. बांदीकुई थाना प्रभारी सुरेंद्र मलिक ने बताया कि बांदीकुई में बसवा रोड स्थित गोपाल बगीची के पास नेस्टो सुपर मार्केट के नाम से एक दुकान है. यहां बीती रात करीब 12:35 बजे एक चोर आया और दुकान में रखा ग्रोसरी का लाखों का सामान चुराकर ले गया. चोर दुकान में लगे सीसीटीवी की डीवीआर को भी साथ ले गया.

बांदीकुई थाना प्रभारी ने बताया कि चोर ने दुकान से देशी घी, ड्राई फ्रूट्स सहित कई सामानों पर अपना हाथ साफ किया है. उन्होंने बताया कि अभी चोरी गए सामान की कीमतों का आंकलन किया जा रहा है. जाते समय चोर दुकान में लगा सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी अपने साथ ले गया. चोर दुकान से एलईडी भी चुरा ले गया.

पढ़ें: जूते के शोरूम में घुसे दंपती, पीछे से बाइक की डिग्गी से 5 लाख कैश चोरी

इससे उसकी पहचान उजागर नहीं हो सके, लेकिन पास ही दूसरी दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर नजर आया है. इसके आधार पर उसकी तलाश की जा रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बांदीकुई शहर में बसवा रोड मुख्य सड़क मार्ग है. इसके चलते पुलिस की यहां रात्रि गस्त रहती है. ऐसे में चोरी की घटना होना चिंता का विषय है. अभी आरोपी की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर चोर की तलाश में जुटी हुई है.

दौसा. जिले के बांदीकुई क्षेत्र में बीती रात चोरों ने एक दुकान से लाखों रुपए का माल पार कर लिया. पीड़ित दुकानदार ने पुलिस में चोरी का मामला दर्ज कराया है. पुलिस चोर की तलाश कर रही है. बांदीकुई थाना प्रभारी सुरेंद्र मलिक ने बताया कि बांदीकुई में बसवा रोड स्थित गोपाल बगीची के पास नेस्टो सुपर मार्केट के नाम से एक दुकान है. यहां बीती रात करीब 12:35 बजे एक चोर आया और दुकान में रखा ग्रोसरी का लाखों का सामान चुराकर ले गया. चोर दुकान में लगे सीसीटीवी की डीवीआर को भी साथ ले गया.

बांदीकुई थाना प्रभारी ने बताया कि चोर ने दुकान से देशी घी, ड्राई फ्रूट्स सहित कई सामानों पर अपना हाथ साफ किया है. उन्होंने बताया कि अभी चोरी गए सामान की कीमतों का आंकलन किया जा रहा है. जाते समय चोर दुकान में लगा सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी अपने साथ ले गया. चोर दुकान से एलईडी भी चुरा ले गया.

पढ़ें: जूते के शोरूम में घुसे दंपती, पीछे से बाइक की डिग्गी से 5 लाख कैश चोरी

इससे उसकी पहचान उजागर नहीं हो सके, लेकिन पास ही दूसरी दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर नजर आया है. इसके आधार पर उसकी तलाश की जा रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बांदीकुई शहर में बसवा रोड मुख्य सड़क मार्ग है. इसके चलते पुलिस की यहां रात्रि गस्त रहती है. ऐसे में चोरी की घटना होना चिंता का विषय है. अभी आरोपी की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर चोर की तलाश में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.