फतेहपुर/ कौशांबी: कौशांबी- फतेहपुर के बीच रविवार को डीएफसीसी लाइन पर डाउन से जा रही मालगाड़ी डिरेल हो गई. गुड्स ट्रेन के बेपटरी होने की जानकारी मिलते ही संबंधित विभागों के अफसरों ने मौके पर पहुंचकर लाइन को दुरुस्त कराने का प्रयास शुरू कर दिया.
बताया जा रहा है कि, फतेहपुर जिले के कटोघन-कनवार के बीच 899/4, 899/2 के बीच मालगाड़ी करीब सुबह सवा दस बजे डिरेल हो गई. लाइन को शुरू करने में करीब 12 घंटे का समय लग सकता है. डीएफसीसी के कटोघन रेलवे स्टेशन पर डाउन लाइन से जा रही डीएससीएस मालगाड़ी रविवार सुबह सवा दस बजे के करीब प्रयागराज जा रही खाली मालगाड़ी ट्रेन के वैगन का दरवाजा खुल गया था जो टूटकर ट्रैक में गिरकर पहिए के बीच फंस गया. जिससे लोको पायलट ने खागा आउटर पर ब्रेक मार दी. गार्ड की सूचना पर स्टेशन अधीक्षक खागा पराग ने इंजीनियरिंग, सिग्नल और मैकेनिकल टीम को सूचना दी. और मालगाड़ी के डिरेल होने के बाद संबंधित विभागों के अफसरों ने पहुंचकर मालगाड़ी को पटरी से हटवाने का प्रयास शुरू कर दिया. रेलवे के कर्मचारियों की माने तो मालगाड़ी प्रीड डिरेलमेंट हुई है. बड़ा हादसा टल गया. जल्द ही ट्रेनों का आवागमन शुरू हो जाएगा.
वहीं स्टेशन अधीक्षक खागा पराग ने बताया कि, एक घंटे ही डाउन ट्रैक बाधित हुआ. अभी लूपलाइन से गाड़ियों का आवागमन कराया जा रहा है. सिराथू और फतेहपुर की इंजीनियरिंग टीम राहत कार्य कर रही है. अप लाइन पूरी तरह से बहाल है. फतेहपुर से आरपीएफ कम्पनी कमांडर अशोक यादव भी मौके पहुंच गए हैं.
ये भी पढ़ें:मुंबई में CSMT पर लोकल ट्रेन पटरी से उतरी, हार्बर लाइन सेवाएं बाधित
ये भी पढ़ें:भीषण गर्मी में रेल यात्रियों को मिलेगी बिजली, पानी की व्यवस्था, 24 घंटे में होगा समाधान