भरतपुर. पूर्वी राजस्थान के भरतपुर और डीग जिले में इस बार मानसून मेहरबान है. अभी मानसून सीजन शुरू ही हुआ है, लेकिन भरतपुर और डीग जिले में औसत बरसात के 50 फीसदी के बराबर बारिश हो चुकी है. जिले के पांच बांधों में पानी पहुंच चुका है. भरतपुर के प्रमुख बांध बंध बारैठा में भी करीब 4.51 मीटर तक पानी पहुंच चुका है. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि इस बार जिले में खरीफ की फसल अच्छी होगी.
जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता बने सिंह ने बताया कि जिले में इस बार अच्छी बरसात हुई है. पिछले साल इस समय तक 111 मिलीमीटर बरसात हुई थी, जबकि इस बार मानसूनी सीजन में अब तक 227.23 मिलीमीटर बरसात हो चुकी है, जो कि भरतपुर की कुल औसत बरसात 558.30 मिलीमीटर की तुलना में लगभग 50 फीसदी है.
पांच बांधों में आया पानी : अधिशासी अभियंता बने सिंह ने बताया कि जिले में कुल 159 बांध हैं, जिनमें से 132 बांध पंचायती राज विभाग के हैं. इस बार मानसूनी सीजन के शुरुआत में ही अच्छी बरसात होने की वजह से जिले के बंध बारैठा, अजान बांध, आजऊ, चिकसाना समेत कुल 5 बांधों में पानी की अच्छी आवक हुई है. जिले का सबसे महत्वपूर्ण और बड़ा बांध बंध बारैठा है. बंध बारैठा की कुल भराव क्षमता 8.84 मीटर है, जिसमें इस सीजन में अब तक 4.51 मीटर पानी पहुंच चुका है, जबकि अजान बांध में 1.40 मीटर पानी की आवक हुई है.