कोरबा: इन दिनों कॉलेजों में एडमिशन का सीजन चल रहा है. इस बीच अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी बिलासपुर ने छात्रों के लिए दोबारा एडमिशन पोर्टल शुरू कर राहत दी है. इस पोर्टल को फिर से रीओपन किया गया है. यूनिवर्सिटी के आदेश पर इस प्रक्रिया के शुरू होने से कॉलेज में स्टूडेंट्स के एडमिशन के चांसेस बढ़ेंगे. इधर कॉलेजों में एडमिशन की दूसरी लिस्ट जारी हो चुकी है. कॉलेज का कहना है कि अब तीसरी मेरिट सूची नहीं निकाली जाएगी.
कॉलेजों में मिल सकेगा डायरेक्ट एडमिशन: कॉलेज में तीसरी सूची नहीं निकालने का फैसला लिया है. इसके साथ ही यहां छात्र छात्राओं को सीधे एडमिशन दिया जाएगा. तीसरी सूची के बजाय फिलहाल कॉलेज आने वाले छात्रों का नाम दर्ज किया जा रहा है. इन्हें 18 जुलाई को कॉलेज में बुलाया गया है. इन्हीं उपस्थित छात्रों में से मेरिट सूची बनाकर उन्हें सीधे प्रवेश दिया जाएगा. इस बीच कई कॉलेज ऐसे भी हैं जहां प्रवेश लेने वाले छात्रों की संख्या कम और खाली बची सीटों की संख्या अधिक है. जिले में शासकीय ईवीपीजी लीड कॉलेज को छोड़कर, ज्यादातर कॉलेजों में प्रवेश लेने वाले छात्रों की संख्या बेहद कम है.
"अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार प्रथम वर्ष स्नातक और स्नातकोत्तर के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया सोमवार से दोबारा प्रारंभ कर दी गई है. अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाने वाले विद्यार्थी 15 जुलाई से 21 जुलाई तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. ऐसे स्टूडेंट्स जिन्होंने एडमिशन के लिए यूनिवर्सिटी के पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन नहीं किया है. वो इस टाइम पीरियड में अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. ऐसे स्टूडेंट्स जो बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए और बीएसीए समेत फर्स्ट ईयर में एडमिशन लेना चाहते हैं. वो इस पर बिना देर किए रजिस्ट्रेशन पूरा कर लें": डॉ प्रशांत बोपापुरकर, प्राचार्य, कमला नेहरू महाविद्यालय कोरबा
बड़ी संख्या में रजिस्ट्रेशन कराने से चूक गए थे छात्र: अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी का एडमिशन पोर्टल लगभग एक महीने तक खुला रहा. इसे 6 जुलाई को बंद किया गया. इसके बावजूद बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं रजिस्ट्रेशन कराने से चूक गए. ऐसे स्टूडेंट्स जो ग्रेजुएशन फर्स्ट ईयर और एमए में प्रवेश के लिए अभी तक पंजीयन नहीं कराया. ऐसे विद्यार्थियों को मौका देते हुए फिर से प्रवेश पोर्टल को रीओपन कर दिया गया है. 15 जुलाई से यह प्रक्रिया शुरू की गई है. 21 जुलाई तक छात्रों छात्राओं को रजिस्ट्रेशन के लिए मौका दिया गया है.