ETV Bharat / state

होमगार्ड के लिए खुशखबरीः पुलिसकर्मियों के समकक्ष मिलेगा भत्ता, एसोसिएशन ने सीएम हेमंत के प्रति जताया आभार - Home Guard Allowance Increased - HOME GUARD ALLOWANCE INCREASED

Jharkhand Home Guard Association. झारखंड सरकार ने होमगार्ड की मांग मान ली है. अब उन्हें पुलिसकर्मियों के समकक्ष भत्ता मिलेगा. होमगार्ड एसोसिएशन ने सीएम हेमंत सोरेन का आभार जताया.

HOME GUARD ALLOWANCE INCREASED
सरकार के फैसले से खुश होमगार्ड के जवान (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 12, 2024, 6:31 PM IST

Updated : Aug 12, 2024, 7:22 PM IST

रांची: होमगार्ड कर्मियों के लिए खुशखबरी है. राज्य सरकार ने पुलिसकर्मियों के समकक्ष दैनिक कर्तव्य भत्ता और प्रशिक्षण भत्ता देने का फैसला लिया है. अब शहरी और ग्रामीण गृह रक्षकों को 500 रु. दैनिक कर्तव्य भत्ता की जगह पुलिसकर्मियों के समकक्ष भत्ता की राशि बढ़ाकर 1,088 रु. कर दी गई है. गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के संयुक्त सचिव राधेश्याम प्रसाद के हवाले से इस बाबत संकल्प भी जारी कर दिया गया है.

सरकार के फैसले के बाद खुश हैं होमगार्ड के जवान (ईटीवी भारत)

विभाग के मुताबिक 8 मार्च 2019 को संकल्प जारी कर दैनिक कर्तव्य भत्ता और प्रशिक्षण भत्ता 500 रु. किया गया था. वर्तमान ने W.P.(S)NO. 582/2017 में अजय प्रसाद एवं अन्य बनाम झारखंड सरकार मामले में 25 अगस्त 2017 को पारित कोर्ट ऑर्डर के तहत होमगार्ड को पुलिसकर्मियों के समकक्ष भत्ता दिया जाना था. जो सरकार के समक्ष विचाराधीन था. अब यह आदेश संकल्प की तारीख से प्रभावी होगा. बजट में इस बाबत जरुरी राशि का उपबंध किया जाएगा. अब इस संकल्प में गजट में प्रकाशित कर सभी विभागों और महालेखाकार को प्रेषित किया जाएगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अनुमोदन के बाद संकल्प को जारी किया गया है.

HOME GUARD ALLOWANCE INCREASED
गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी संकल्प पत्र (ईटीवी भारत)

झारखंड होमगार्ड एसोसिएशन के जेनरल सेक्रेटरी राजीव तिवारी ने ईटीवी भारत से बात करते हुए इस पहल के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बधाई दी. उन्होंने कहा कि आज खुशी का दिन है. आज पूरा होमगार्ड परिवार बेहद खुश है. करीब सात साल का संघर्ष चला. इसके लिए लंबी कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ी. पुलिस की लाठी भी खानी पड़ी. सीएम आवास का घेराव करने पर प्राथमिकी भी दर्ज हुई थी. उन्होंने बताया कि राज्य में करीब 20 हजार होमगार्ड जवानों को इसका लाभ मिलेगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी विभाग में सेवा देने वाले होमगार्ड के जवानों को यही राशि मिलेगी. इसको लेकर कंफ्यूज होने की जरुरत नहीं है.

ये भी पढ़ें-

सेवा स्थायीकरण की मांग को लेकर रांची में सहायक पुलिसकर्मियों का आंदोलन शुरू, मनरेगाकर्मियों ने निकाली वादा निभाओ रैली - Agitation In Ranchi

पुलिस और सहायक पुलिसकर्मियों में झड़प और लाठीचार्ज में 30 से ज्यादा घायल, बाबूलाल मरांडी ने की घटना की निंदा - Assistant Policemen

रांची: होमगार्ड कर्मियों के लिए खुशखबरी है. राज्य सरकार ने पुलिसकर्मियों के समकक्ष दैनिक कर्तव्य भत्ता और प्रशिक्षण भत्ता देने का फैसला लिया है. अब शहरी और ग्रामीण गृह रक्षकों को 500 रु. दैनिक कर्तव्य भत्ता की जगह पुलिसकर्मियों के समकक्ष भत्ता की राशि बढ़ाकर 1,088 रु. कर दी गई है. गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के संयुक्त सचिव राधेश्याम प्रसाद के हवाले से इस बाबत संकल्प भी जारी कर दिया गया है.

सरकार के फैसले के बाद खुश हैं होमगार्ड के जवान (ईटीवी भारत)

विभाग के मुताबिक 8 मार्च 2019 को संकल्प जारी कर दैनिक कर्तव्य भत्ता और प्रशिक्षण भत्ता 500 रु. किया गया था. वर्तमान ने W.P.(S)NO. 582/2017 में अजय प्रसाद एवं अन्य बनाम झारखंड सरकार मामले में 25 अगस्त 2017 को पारित कोर्ट ऑर्डर के तहत होमगार्ड को पुलिसकर्मियों के समकक्ष भत्ता दिया जाना था. जो सरकार के समक्ष विचाराधीन था. अब यह आदेश संकल्प की तारीख से प्रभावी होगा. बजट में इस बाबत जरुरी राशि का उपबंध किया जाएगा. अब इस संकल्प में गजट में प्रकाशित कर सभी विभागों और महालेखाकार को प्रेषित किया जाएगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अनुमोदन के बाद संकल्प को जारी किया गया है.

HOME GUARD ALLOWANCE INCREASED
गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी संकल्प पत्र (ईटीवी भारत)

झारखंड होमगार्ड एसोसिएशन के जेनरल सेक्रेटरी राजीव तिवारी ने ईटीवी भारत से बात करते हुए इस पहल के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बधाई दी. उन्होंने कहा कि आज खुशी का दिन है. आज पूरा होमगार्ड परिवार बेहद खुश है. करीब सात साल का संघर्ष चला. इसके लिए लंबी कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ी. पुलिस की लाठी भी खानी पड़ी. सीएम आवास का घेराव करने पर प्राथमिकी भी दर्ज हुई थी. उन्होंने बताया कि राज्य में करीब 20 हजार होमगार्ड जवानों को इसका लाभ मिलेगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी विभाग में सेवा देने वाले होमगार्ड के जवानों को यही राशि मिलेगी. इसको लेकर कंफ्यूज होने की जरुरत नहीं है.

ये भी पढ़ें-

सेवा स्थायीकरण की मांग को लेकर रांची में सहायक पुलिसकर्मियों का आंदोलन शुरू, मनरेगाकर्मियों ने निकाली वादा निभाओ रैली - Agitation In Ranchi

पुलिस और सहायक पुलिसकर्मियों में झड़प और लाठीचार्ज में 30 से ज्यादा घायल, बाबूलाल मरांडी ने की घटना की निंदा - Assistant Policemen

Last Updated : Aug 12, 2024, 7:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.