फर्रुखाबाद: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की याद में सुशासन सप्ताह का आयोजन विकासखंड मुख्यालय पर किया गया. बीडीओ व तमाम ब्लॉक भी इसमें मौजूद रहे. वहीं शनिवार को भी लोगों की समस्याएं सुनी जाएंगी. इसके अलावा 24 दिसंबर को भी शिविर आयोजित कर शिकायतों का निपटारा किया जाएगा.
ग्रामीण इन्द्रपाल, प्रमोद ने बताया कि सामान्य कामों के लिए ग्राम पंचायत अधिकारी मिलते नहीं हैं. मिल भी जाए तो जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, परिवार रजिस्टर की नकल जैसे काम भी महीनों लटके रहते हैं. कई बार तो पीड़ित जिला मुख्यालय से लेकर तहसील दिवस तक दौड़ लगाते हैं. सुशासन सप्ताह के दौरान यह काम मौके पर ही तत्काल होते दिखे. इससे काफी सहूलियत मिली.
वहीं, मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्र ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार जनपद में 19 दिसंबर से 24 दिसंबर के मध्य सुशासन सप्ताह आयोजित किया जा रहा है. 21, 23 और 24 दिसंबर को भी तहसील स्तर पर शिविर का आयोजन होगा. इसमें प्राथमिकता के आधार पर शिकायतों का निपटारा होगा.
मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्रा ने बताया कि सभी जनपदों के जिलाधिकारी द्वारा अपनी ईमेल आईडी के माध्यम से पोर्टल पर सुशासन सप्ताह को लेकर आयोजित की जाने वाली गतिविधियों को प्रतिदिन पोर्टल पर अपलोड किया जाना है.
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी और इटली की प्रधानमंत्री के वीडियो से छेड़छाड़; AI से एडिट कर किया वायरल, आगरा में मुकदमा दर्ज - PM MODI VIDEO TAMPERED
यह भी पढ़ें : संभल सपा सांसद पर एक करोड़ 91 लाख रुपए का जुर्माना; बिजली चोरी के मामले में पावर कॉरपोरेशन की बड़ी कार्रवाई