ETV Bharat / state

समस्याओं से हैं परेशान तो यहां कराएं समाधान, फर्रुखाबाद में अफसर सुन रहे फरियाद, कल भी लगेगा शिविर - FARRUKHABAD CAMP

पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की याद में मनाया जा रहा सुशासन सप्ताह. तहसील स्तर पर लग रहा कैंप.

फर्रुखाबाद में सुशासन सप्ताह का आयोजन
फर्रुखाबाद में सुशासन सप्ताह का आयोजन (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 6 hours ago

Updated : 1 hours ago

फर्रुखाबाद: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की याद में सुशासन सप्ताह का आयोजन विकासखंड मुख्यालय पर किया गया. बीडीओ व तमाम ब्लॉक भी इसमें मौजूद रहे. वहीं शनिवार को भी लोगों की समस्याएं सुनी जाएंगी. इसके अलावा 24 दिसंबर को भी शिविर आयोजित कर शिकायतों का निपटारा किया जाएगा.

ग्रामीण इन्द्रपाल, प्रमोद ने बताया कि सामान्य कामों के लिए ग्राम पंचायत अधिकारी मिलते नहीं हैं. मिल भी जाए तो जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, परिवार रजिस्टर की नकल जैसे काम भी महीनों लटके रहते हैं. कई बार तो पीड़ित जिला मुख्यालय से लेकर तहसील दिवस तक दौड़ लगाते हैं. सुशासन सप्ताह के दौरान यह काम मौके पर ही तत्काल होते दिखे. इससे काफी सहूलियत मिली.

मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्र. (Video Credit; ETV Bharat)

वहीं, मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्र ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार जनपद में 19 दिसंबर से 24 दिसंबर के मध्य सुशासन सप्ताह आयोजित किया जा रहा है. 21, 23 और 24 दिसंबर को भी तहसील स्तर पर शिविर का आयोजन होगा. इसमें प्राथमिकता के आधार पर शिकायतों का निपटारा होगा.

मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्रा ने बताया कि सभी जनपदों के जिलाधिकारी द्वारा अपनी ईमेल आईडी के माध्यम से पोर्टल पर सुशासन सप्ताह को लेकर आयोजित की जाने वाली गतिविधियों को प्रतिदिन पोर्टल पर अपलोड किया जाना है.

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी और इटली की प्रधानमंत्री के वीडियो से छेड़छाड़; AI से एडिट कर किया वायरल, आगरा में मुकदमा दर्ज - PM MODI VIDEO TAMPERED

यह भी पढ़ें : संभल सपा सांसद पर एक करोड़ 91 लाख रुपए का जुर्माना; बिजली चोरी के मामले में पावर कॉरपोरेशन की बड़ी कार्रवाई

फर्रुखाबाद: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की याद में सुशासन सप्ताह का आयोजन विकासखंड मुख्यालय पर किया गया. बीडीओ व तमाम ब्लॉक भी इसमें मौजूद रहे. वहीं शनिवार को भी लोगों की समस्याएं सुनी जाएंगी. इसके अलावा 24 दिसंबर को भी शिविर आयोजित कर शिकायतों का निपटारा किया जाएगा.

ग्रामीण इन्द्रपाल, प्रमोद ने बताया कि सामान्य कामों के लिए ग्राम पंचायत अधिकारी मिलते नहीं हैं. मिल भी जाए तो जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, परिवार रजिस्टर की नकल जैसे काम भी महीनों लटके रहते हैं. कई बार तो पीड़ित जिला मुख्यालय से लेकर तहसील दिवस तक दौड़ लगाते हैं. सुशासन सप्ताह के दौरान यह काम मौके पर ही तत्काल होते दिखे. इससे काफी सहूलियत मिली.

मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्र. (Video Credit; ETV Bharat)

वहीं, मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्र ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार जनपद में 19 दिसंबर से 24 दिसंबर के मध्य सुशासन सप्ताह आयोजित किया जा रहा है. 21, 23 और 24 दिसंबर को भी तहसील स्तर पर शिविर का आयोजन होगा. इसमें प्राथमिकता के आधार पर शिकायतों का निपटारा होगा.

मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्रा ने बताया कि सभी जनपदों के जिलाधिकारी द्वारा अपनी ईमेल आईडी के माध्यम से पोर्टल पर सुशासन सप्ताह को लेकर आयोजित की जाने वाली गतिविधियों को प्रतिदिन पोर्टल पर अपलोड किया जाना है.

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी और इटली की प्रधानमंत्री के वीडियो से छेड़छाड़; AI से एडिट कर किया वायरल, आगरा में मुकदमा दर्ज - PM MODI VIDEO TAMPERED

यह भी पढ़ें : संभल सपा सांसद पर एक करोड़ 91 लाख रुपए का जुर्माना; बिजली चोरी के मामले में पावर कॉरपोरेशन की बड़ी कार्रवाई

Last Updated : 1 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.