मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के नेताओं और समर्थकों ने सीएचएमओ कार्यालय का घेराव कर राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. इसमें कई गंभीर मुद्दों पर त्वरित कार्यवाही की मांग की गई है. ज्ञापन में किसानों के धान खरीदी की पूर्व की राशि और क्षमता को बनाए रखने या इसे बढ़ाने की मांग की गई है. साथ ही बारदानों और पल्लेदारी में आने वाली शिकायतों को रोकने के लिए सभी केंद्रों पर पहले से ही पुख्ता इंतजाम करने को कहा है.
भूमाफिया पर कार्रवाई की मांग : शहरी क्षेत्रों से लगे ग्रामीण इलाकों में भूमाफिया गरीब लोगों की जमीन हड़पने में लगे हैं. पार्टी ने ऐसे मामलों पर कठोर कार्यवाही करने और गरीबों को न्याय दिलाने की अपील की। राजस्व विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार और लचर कानून व्यवस्था को लेकर भी पार्टी ने प्रशासन पर निशाना साधा. आम जनता को न्याय पाने के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है. सिंह ग्राम साल्ही में हुए जानलेवा हमले की जांच अब तक ना होने पर नाराजगी जताई गई और तुरंत कार्रवाई की मांग की गई.
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने जिले में व्याप्त समस्याओं को लेकर रैली निकाली थी.रैली निकालने के बाद शांतिपूर्ण तरीके से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है.जिसमें कई तरह की परेशानियों का उल्लेख हैं.इनकी सारी समस्याओं से जिला प्रशासन को अवगत कराया जाएगा - यागवेंद्र ,तहसीलदार
इसके अलावा भी मनेंद्रगढ़ कन्या छात्रावास के पास अतिक्रमण हटाने, मनेंद्रगढ़ के NH पर स्थित शराब दुकान को सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार हटाने, एमसीबी और कोरिया जिले की सीमा पर पुलिस चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली बंद करके कार्रवाई की मांग की गई है.
डिजिटल अरेस्ट कर पंडरी की महिला से ठगी
ड्रग ऑफिसर बनकर पहुंचा ठग, साढ़े 7 लाख वसूल कर हुआ फरार
फ्री का खाना और अच्छी नौकरी का लालच पड़ गया भारी, बुलानी पड़ी पुलिस