ETV Bharat / state

गोंडा ट्रेन हादसा: लोगों को बदहवास देखकर ड्राइवर ने फूट फूट कर रोते हुए लगाई मदद की गुहार, ऑडियो आया सामने - Train driver audio goes viral - TRAIN DRIVER AUDIO GOES VIRAL

गोंडा में चंडीगढ़ डिब्रूगढ़ ट्रेन हादसे के बाद ट्रेन ड्राइवर का एक ऑडियो सामने आया है. हादसे के बाद मदद के लिए कंट्रोल रूम को खबर करते समय फूट फूट कर रोया. इस दर्दनाक हादसे में चार यात्रियों की मौत हो गई, वहीं 31 रेल यात्री घायल हो गए.

गोंडा हादसे में अब तक 4 यात्री की मौत
गोंडा हादसे में अब तक 4 यात्री की मौत (PHOTO credits ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 19, 2024, 11:00 PM IST

हादसे के बाद लोको पायलट बदहवास (video credits ETV Bharat)

गोंडा: यूपी की गोंडा में चंडीगढ़ डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन हादसे के बाद ट्रेन ड्राइवर त्रिभुवन नारायण का ऑडियो सामने आया है. इसमें लखनऊ कंट्रोल रूम कर्मचारी से कॉल करने के दौरान फूट फूट कर रोता सुनाई दे रहा रहा. साथ ही बोल रहा है कि, बड़ी दुर्घटना हो गई. बहुत सी बोगी पटरी से उतर गई है. समझ नहीं आ रहा है क्या करें. इतना सुनते ही कंट्रोल रूम के कर्मचारियों ने उसे ढाढस बंधाया. साथ ही तत्काल मदद पहुंचने का भरोसा भी दिया गया. 37 सेकंड के ऑडियो में लोको पायलट घबराया हुआ नजर आया.

लोको पायलट त्रिभुवन नारायण और कंट्रोल रूम कर्मचारी योगेश शर्मा के बीच बातचीत
कर्मचारी: आप परेशान मत होइए, मैं योगेश शर्मा बोल रहा हूं टीम आपके पास पहुंच रही है ड्राइवर साहब आप सुरक्षित है ना.
ड्राइवर: साहब हम सुरक्षित हैं और ट्रेन भी सुरक्षित है.
कर्मचारी: आपकी ट्रेन भी सुरक्षित है इंजन सुरक्षित है तो आप घबराइए मत.
ड्राइवर: साहब इंजन के बाद सारी बोगी बुरी तरीके से डिटेल हो गई है हम क्या करें समझ में नहीं आ रहा है.
कर्मचारी: तसल्ली रखिए हम लोग तत्काल आपके पास पहुंच रहे हैं.
ड्राइवर: साहब हम इतना नहीं देख पा रहे हैं बहुत लोग दबे हैं.

गोंडा के जिला अधिकारी ने बताया कि, चंडीगढ़ डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस गुरुवार को दोपहर 2:40 बजे पटरी से उतर गई थी. हादसे के बाद अब तक चार यात्रा की मौत हुई है. 31 घायल है. जिनको गोंडा और लखनऊ में इलाज चल रहा है. शुक्रवार की सुबह रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एक ओर यात्री का शव एसबी बोगी ने नीचे दबा हुआ मिला. जिसकी उम्र करीब 40 साल की होगी. शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पूर्वोत्तर रेलवे सीपीआरओ पंकज कुमार ने बताया कि, लोको पायलट ने एक्सीडेंट से पहले धमाके की बात सुनी थी. हालांकि डीजीपी प्रशांत कुमार ने किसी तरह के विस्फोट होने की बात से इनकार किया है. जानकारों की माने तो अगर पटरी से कोई भी विस्फोट होता तो सबसे पहले इसका असर ट्रेन के इंजन में पड़ता. इंजन के पीछे लगे एसएलआर कोच और जनरल एसी बुकिंग डिटेल हुई है. पीछे की तरफ की बोगी पटरी से उतरी हैं. आगे की बोगी जहां पर डिटेल हुई है वहां बारिश का पानी भरा हुआ था.


ये भी पढ़ें: यूपी में 10 साल में कई बड़े रेल हादसे ; थमा सैकड़ों जिंदगियों का 'सफर', जानिए कब-कहां हुईं घटनाएं? - train accidents in up

हादसे के बाद लोको पायलट बदहवास (video credits ETV Bharat)

गोंडा: यूपी की गोंडा में चंडीगढ़ डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन हादसे के बाद ट्रेन ड्राइवर त्रिभुवन नारायण का ऑडियो सामने आया है. इसमें लखनऊ कंट्रोल रूम कर्मचारी से कॉल करने के दौरान फूट फूट कर रोता सुनाई दे रहा रहा. साथ ही बोल रहा है कि, बड़ी दुर्घटना हो गई. बहुत सी बोगी पटरी से उतर गई है. समझ नहीं आ रहा है क्या करें. इतना सुनते ही कंट्रोल रूम के कर्मचारियों ने उसे ढाढस बंधाया. साथ ही तत्काल मदद पहुंचने का भरोसा भी दिया गया. 37 सेकंड के ऑडियो में लोको पायलट घबराया हुआ नजर आया.

लोको पायलट त्रिभुवन नारायण और कंट्रोल रूम कर्मचारी योगेश शर्मा के बीच बातचीत
कर्मचारी: आप परेशान मत होइए, मैं योगेश शर्मा बोल रहा हूं टीम आपके पास पहुंच रही है ड्राइवर साहब आप सुरक्षित है ना.
ड्राइवर: साहब हम सुरक्षित हैं और ट्रेन भी सुरक्षित है.
कर्मचारी: आपकी ट्रेन भी सुरक्षित है इंजन सुरक्षित है तो आप घबराइए मत.
ड्राइवर: साहब इंजन के बाद सारी बोगी बुरी तरीके से डिटेल हो गई है हम क्या करें समझ में नहीं आ रहा है.
कर्मचारी: तसल्ली रखिए हम लोग तत्काल आपके पास पहुंच रहे हैं.
ड्राइवर: साहब हम इतना नहीं देख पा रहे हैं बहुत लोग दबे हैं.

गोंडा के जिला अधिकारी ने बताया कि, चंडीगढ़ डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस गुरुवार को दोपहर 2:40 बजे पटरी से उतर गई थी. हादसे के बाद अब तक चार यात्रा की मौत हुई है. 31 घायल है. जिनको गोंडा और लखनऊ में इलाज चल रहा है. शुक्रवार की सुबह रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एक ओर यात्री का शव एसबी बोगी ने नीचे दबा हुआ मिला. जिसकी उम्र करीब 40 साल की होगी. शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पूर्वोत्तर रेलवे सीपीआरओ पंकज कुमार ने बताया कि, लोको पायलट ने एक्सीडेंट से पहले धमाके की बात सुनी थी. हालांकि डीजीपी प्रशांत कुमार ने किसी तरह के विस्फोट होने की बात से इनकार किया है. जानकारों की माने तो अगर पटरी से कोई भी विस्फोट होता तो सबसे पहले इसका असर ट्रेन के इंजन में पड़ता. इंजन के पीछे लगे एसएलआर कोच और जनरल एसी बुकिंग डिटेल हुई है. पीछे की तरफ की बोगी पटरी से उतरी हैं. आगे की बोगी जहां पर डिटेल हुई है वहां बारिश का पानी भरा हुआ था.


ये भी पढ़ें: यूपी में 10 साल में कई बड़े रेल हादसे ; थमा सैकड़ों जिंदगियों का 'सफर', जानिए कब-कहां हुईं घटनाएं? - train accidents in up

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.