गोंडा : नवाबगंज थाना क्षेत्र में ब्याही एक महिला को दहेज के लिए घर से निकालने और बेटी पैदा होने पर फोन पर तीन तलाक देने के मामला सामने आया है. पुलिस विवाहिता की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर आरोपी की तलाश की बात कह रही है.
एसपी को दिए गए प्रार्थना पत्र में नवाबगंज कस्बे के मुट्ठीगंज निवासी महिला का आरोप है कि उसका निकाह वजीरगंज थाना के काशीपुर महराजगंज निवासी सिराज के साथ नवंबर 2022 में हुआ था. मायकेवालों ने उचित दहेज देकर विदा किया. इसके बावजूद ससुराल वाले अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे और उसे प्रताड़ित करने लगे. कुछ दिन के बाद पति सिराज ने उसे घर से भगा दिया. इसके बाद से वह मायके में रह रही है. मायके में रहने के दौरान उसने बेटी को जन्म दिया है.
महिला का आरोप है कि लड़की पैदा होने की जानकारी मिलने पर पति सिराज नाराज हो गया और बीती तीन जुलाई को फोन करके उसे गाली दी और तीन बार तलाक कहकर फोन काट दिया. पीड़िता का कहना है कि रिकार्डिंग उसके मोबाइल फोन में मौजूद है. अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय ने बताया कि नवाबगंज थाना क्षेत्र की महिला का मामला संज्ञान में है. इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आगे की कारवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें : पुलिस की लापरवाही: महिला ने डाक से दर्ज कराई दहेज प्रताड़ना की एफआईआर