ETV Bharat / state

शादी के सीजन में सोने की चमक आसमान पर, यहां देखें भोपाल में सोना-चांदी के लेस्टेट रेट - gold silver latest rate Bhopal - GOLD SILVER LATEST RATE BHOPAL

शादी के सीजन में सोने के भाव उच्चतम स्तर पर चल रहे हैं. बुधवार 24 अप्रैल को सोने के रेट में फिर हल्की बढ़त देखने को मिली. भोपाल में 10 ग्राम 24 कैरेट वाले गोल्ड की कीमत 228 रुपए बढ़कर 71,826 रुपए पर पहुंच गई. वहीं चांदी के रेट में कमी देखी गई. एक किलो चांदी की कीमत 80,687 रुपए रही.

gold silver latest rate Bhopal
भोपाल में सोना चांदी के लेस्टेट रेट
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 24, 2024, 6:58 PM IST

भोपाल। शादी के सीजन में सोने के रेट सुनकर पैरेंट्स परेशान हैं. इसी सप्ताह सोने की ज्वैलरी की कीमत पहली बार उच्चतम स्तर तक पहुंची. एक माह के अंदर सोने के रेट 71 से 73 हजार के बीच चल रहे हैं. इन कीमतों में हजार रुपये ऊपर नीचे हो रहे हैं. इसी सप्ताह पहली बार सोने की ज्वैलरी के रेट उच्चतम स्तर पर 73 हजार रुपए प्रति तोला तक हो गए. चांदी भी कम नहीं है. चांदी भी रिकॉर्ड बनाने पर तुली है. एक किलो चांदी का भाव इसी माह 83,819 रुपए प्रति किलो पहुंच गए. हालांकि 24 अक्टूबर चांदी के रेट घटकर 80,687 तक हो गए.

सोने-चांदी के रेट कम होने की संभावना नहीं

सोना-चांदी का कारोबार बता रहे हैं कि आने वाले दिनों में सोने-चादी के रेट में और तेजी होगी. जानकारों का कहना है कि इस साल के अंत तक सोने के रेट 78 हजार तक पहुंच सकते हैं. बता दें कि इस साल 2024 में अब तक गोल्ट के रेट में करीब 10 हजार की बढ़ोत्तरी हो चुकी है. गौरतलब है कि 1 जनवरी को सोना 63,302 रुपए के आसपास था. साथ ही चांदी भी 73,395 रुपए प्रति किलोग्राम बिक रही थी. गोल्ड मार्केट के विशेषज्ञों का कहना है कि सोने के रेट बढ़ने का कारण दुनिया के कुछ देशों के बीच छिंड़ी जंग है. साथ ही आर्थिक मंदी जैसे फैक्टर्स भी हैं.

ये खबरें भी पढ़ें...

अचानक महंगा हुआ सोना, पहली बार 72,000 के पार, चांदी में भी तेजी

73 हजार के करीब पहुंचा सोना, चांदी में भी उछाल, जानिए आज क्या है गोल्ड-सिल्वर रेट

बीते 5 साल में गोल्ड ने दिया जबरदस्त रिटर्न

बता दें कि सोना में निवेश सबसे बढ़िया विकल्प माना जाता है. इसलिए सोने का संकट का तारणहार कहा जाता है. इतिहास गवाह है कि जब-जब विश्व की अर्थव्यवस्था में मंदी छाई तो निवेशकों ने सोने पर ही भरोसा जताया. मंदी के दौरान भी लोग सोने पर निवेश करते हैं. अगर पिछले 5 साल पर नजर दौड़ाए तो पाएंगे कि सोने ने जबरदस्त रिटर्न दिया है. पिछले साल के वित्त वर्ष में सोने की कीमतें 52 से लेकर 60 हजार थी. इस प्रकार एक साल में इसमें 10 से 11 हजार तक का उछाल आ गया.यह जानना जरूरी है कि सोने का भाव 24 कैरेट, 22 कैरेट में अलग-अलग होता है. 24 कैरेट सबसे शुद्ध माना जाता है. लेकिन गहने 22 कैरेट या इससे कम वाले से ही बनते हैं.

भोपाल। शादी के सीजन में सोने के रेट सुनकर पैरेंट्स परेशान हैं. इसी सप्ताह सोने की ज्वैलरी की कीमत पहली बार उच्चतम स्तर तक पहुंची. एक माह के अंदर सोने के रेट 71 से 73 हजार के बीच चल रहे हैं. इन कीमतों में हजार रुपये ऊपर नीचे हो रहे हैं. इसी सप्ताह पहली बार सोने की ज्वैलरी के रेट उच्चतम स्तर पर 73 हजार रुपए प्रति तोला तक हो गए. चांदी भी कम नहीं है. चांदी भी रिकॉर्ड बनाने पर तुली है. एक किलो चांदी का भाव इसी माह 83,819 रुपए प्रति किलो पहुंच गए. हालांकि 24 अक्टूबर चांदी के रेट घटकर 80,687 तक हो गए.

सोने-चांदी के रेट कम होने की संभावना नहीं

सोना-चांदी का कारोबार बता रहे हैं कि आने वाले दिनों में सोने-चादी के रेट में और तेजी होगी. जानकारों का कहना है कि इस साल के अंत तक सोने के रेट 78 हजार तक पहुंच सकते हैं. बता दें कि इस साल 2024 में अब तक गोल्ट के रेट में करीब 10 हजार की बढ़ोत्तरी हो चुकी है. गौरतलब है कि 1 जनवरी को सोना 63,302 रुपए के आसपास था. साथ ही चांदी भी 73,395 रुपए प्रति किलोग्राम बिक रही थी. गोल्ड मार्केट के विशेषज्ञों का कहना है कि सोने के रेट बढ़ने का कारण दुनिया के कुछ देशों के बीच छिंड़ी जंग है. साथ ही आर्थिक मंदी जैसे फैक्टर्स भी हैं.

ये खबरें भी पढ़ें...

अचानक महंगा हुआ सोना, पहली बार 72,000 के पार, चांदी में भी तेजी

73 हजार के करीब पहुंचा सोना, चांदी में भी उछाल, जानिए आज क्या है गोल्ड-सिल्वर रेट

बीते 5 साल में गोल्ड ने दिया जबरदस्त रिटर्न

बता दें कि सोना में निवेश सबसे बढ़िया विकल्प माना जाता है. इसलिए सोने का संकट का तारणहार कहा जाता है. इतिहास गवाह है कि जब-जब विश्व की अर्थव्यवस्था में मंदी छाई तो निवेशकों ने सोने पर ही भरोसा जताया. मंदी के दौरान भी लोग सोने पर निवेश करते हैं. अगर पिछले 5 साल पर नजर दौड़ाए तो पाएंगे कि सोने ने जबरदस्त रिटर्न दिया है. पिछले साल के वित्त वर्ष में सोने की कीमतें 52 से लेकर 60 हजार थी. इस प्रकार एक साल में इसमें 10 से 11 हजार तक का उछाल आ गया.यह जानना जरूरी है कि सोने का भाव 24 कैरेट, 22 कैरेट में अलग-अलग होता है. 24 कैरेट सबसे शुद्ध माना जाता है. लेकिन गहने 22 कैरेट या इससे कम वाले से ही बनते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.