जयपुर. राजस्थान के जयपुर सराफा बाजार में सोने की कीमतें एक बार फिर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं. बुधवार को एक बार फिर सोने ने रिकॉर्ड बना दिया और सोने की कीमतों में तेजी दर्ज की गई. 24 कैरेट सोने की बात करें तो इसमें 450 रुपए का उछाल देखने को मिला, जिसके बाद 24 कैरेट सोने की कीमत 75600 रुपए प्रति 10 ग्राम रही. वहीं, 22 कैरेट सोने की कीमतों में भी 400 रुपए प्रति 10 ग्राम का उछाल देखने को मिला और 22 कैरेट सोने के दाम 70800 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज किए गए हैं. इसके अलावा चांदी की कीमतों में भी बढ़त देखने को मिली है और चांदी 100 रुपए तेज रही. जिसके बाद चांदी के दाम 85500 रुपए प्रति किलो रहे.
चना मजबूत : मांग बढ़ने के साथ ही एक बार फिर जयपुर मंडी में चना मिल डिलीवरी 100 रुपए क्विंटल और मजबूत हो गया. हालांकि, दाल-दलहन स्थिर रहा. खाद्य तेल में नरमी से सरसों कच्ची घाणी तेल 50 रुपए क्विंटल सस्ता हो गया, जबकि सरसों सीड के भावों में बदलाव नहीं हुआ. सामान्य कारोबार से अनाज व चीनी के भाव स्थिर रहे.
पढ़ें : सोना 75 हजार पार पहुंचा, चांदी टूटी... बढ़ी मूंग की कीमतें - Jaipur Mandi Bhav
अनाज - गेहूं मिल डिलीवरी : 2400-2450, मक्का लाल : 2500-2600, बाजरा : 2200-2300, ज्वार पीली : 2900-3000, जौ लूज : 1800-1900 रुपए प्रति क्विंटल.
गुड़-चीनी - चीनी : 4025-4225, गुड़ : 3800-4200 रुपए प्रति क्विंटल टैक्स पेड.
दाल-दलहन - मूंग मिल डिलीवरी : 8500-9000, मोठ : 6500-7000, चौला : 9000-9500, उड़द : 9000-9500, चना जयपुर लाइन : 6400-6600, मूंग मोगर : 10000-10700, मूंग छिलका : 9500-10500, उड़द मोगर : 11000-13000, अरहर दाल : 13000-15000, चना दाल मीडियम : 6800-6900, चना दाल बोल्ड : 7000-7300 रुपए प्रति क्विंटल.
तेल-तिलहन - सरसों मिल डिलीवरी : 5375-5380, सरसों कच्ची घाणी तेल : 10150, कांडला पोर्ट पाम ऑयल : 9700, कांडला पोर्ट सोया रिफाइंड : 9500, कोटा सोया रिफाइंड : 9900, मूंगफली तेल बीकानेर : 15300 रुपए प्रति क्विंटल.
ग्वार व ग्वारगम - ग्वार जयपुर लाइन : 5440-5500, ग्वारगम जोधपुर : 11000 रुपए प्रति क्विंटल.
पेट्रोल-डीजल स्थिर - वहीं, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला. जयपुर में पेट्रोल की कीमत 104.88 प्रति लीटर तो वहीं डीजल की कीमत 90.36 रुपये प्रति लीटर है.