गिरिडीह: बरवाडीह से कबरीबाद होते हुए बनियाडीह की सड़क खतरनाक हो गई है. इस सड़क पर कबरीबाद से सीसीएल रेस्ट हाउस के बीच धंसान हो रहा है. एक बार फिर से सड़क पर गोफ बना है और एक हिस्सा जमींदोज हो गया. यह घटना कबरीबाद माइंस के ठीक पीछे घटी है. घटना के बाद जीएम बसाब चौधरी और परियोजना पदाधिकारी एसके सिंह के निर्देश पर माइंस मैनेजर श्रवण कुमार तथा पदाधिकारी गौरव कुमार की अगुवाई में धंसे हुए हिस्से को बोल्डर से भरा गया है. इस दौरान सीसीएल सुरक्षा विभाग के मनोज सुंडी भी मौजूद रहे.
घटना को लेकर सीसीएल के माइंस मैनेजर श्रवण कुमार ने बताया कि रविवार की सुबह सड़क के किनारे गोफ बनने की सूचना मिली. सूचना मिलने के बाद से गोफ को भरने का काम युद्धस्तर पर किया गया. बताया कि पूर्व में इस इलाके में अंडरग्राउंड माइन्स चल चुका है. वहीं चोरी छिपे कुछ कोयला तस्करों के द्वारा इलीगल माइनिंग भी चलवाई गई है. ऐसे में जमीन अंदर से खोखली है और यही कारण है कि इस तरह की घटना घट रही है.
खेत मे भी बना गोफ
सड़क के जिस स्थान पर गोफ बना है वहां से चंद फर्लांग दूरी पर एक खेत में भी गोफ बन गया है. इस खेत का एक हिस्सा कई फीट नीचे धंस गया है. जिस खेत में धंसान हुआ है वहां से लगभग सौ मीटर पर मकान भी अवस्थित है. ऐसे इस क्षेत्र के लोग दहशत में हैं.
पांच बार हो चुका है धसान
यहां बता दें कि पिछले एक वर्ष के अंदर कबरीबाद से रेस्ट हाउस के बीच पांच दफा धंसान की घटना घट चुकी है. तीन बार सड़क का हिस्सा धंसा है. एक बार डोजर भी धंसान की चपेट में आ चुका है. इससे पहले 06 अगस्त 2022, 24 अगस्त 2022, 08 मई 2024, 13 अगस्त 2024 को भी यहां धंसान की घटना घटी थी.
संगठित गिरोह करता है अवैध खनन
यहां यह भी बता दें कि इस क्षेत्र में संगठित गिरोह के द्वारा कोयला का अवैध खनन करवाया जाता रहा है. कुछेक लोग मजदूरों को अवैध खदानों के अंदर भेजते हैं और फिर कोयला निकाल कर उसकी तस्करी करवायी जाती है. ऐसे खदानों के खिलाफ सीसीएल और जिला पुलिस के द्वारा कार्रवाई होती भी रहती है. अवैध खदानों को भरा भी जाता है, कई दफा प्राथमिकी भी दर्ज होती है लेकिन माफिया अपनी हरकत से बाज नहीं आते हैं.
साइडिंग, डंप यार्ड से कोयला की चोरी
रविवार की सुबह जिस स्थान पर भू धंसान हुआ है. इस स्थान के विपरीत दिशा में बड़ा सा टांड है. इस टांड में जगह जगह कोयला डम्प किया हुआ भी मिला है. यह कोयला चोरी का है. सीसीएल की ओर से बताया गया कि रात से सुबह तक कई सौ लोग सीसीएल के साइडिंग और आउटसोर्सिंग के डम्प यार्ड पर धावा बोलकर कोयला की चोरी कर रहे हैं. इस कोयला को अलग अलग स्थानों पर डम्प करके रखा जाता है फिर बाइक से तस्करी की जाती है. सीसीएल सुरक्षा विभाग के पदाधिकारी मनोज सुंडी का कहना है कि इस मामले में भी कई दफा कार्रवाई की गई है.
यह भी पढ़ें: