ETV Bharat / state

खतरनाक हो गई है बरवाडीह-बनियाडीह सड़क!, फिर बन गया गोफ - Barwadih Baniyadih road

Landslide in Giridih. गिरिडीह के मुफस्सिल थाना के सामने से बनियाडीह और बुढ़ियाखाड़ होते हुए बरवाडीह तक जाने वाली सड़क पर लगातार गोफ बन रहे हैं. इस सड़क पर कबरीबाद माइंस के सामने गड्ढे होने की घटना हो रही है. यह सड़क नई बनी है और इस तरह भूधसान से लोग डरे हुए हैं.

Landslide in Giridih
सड़क पर बना गोफ (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 15, 2024, 7:18 PM IST

गिरिडीह: बरवाडीह से कबरीबाद होते हुए बनियाडीह की सड़क खतरनाक हो गई है. इस सड़क पर कबरीबाद से सीसीएल रेस्ट हाउस के बीच धंसान हो रहा है. एक बार फिर से सड़क पर गोफ बना है और एक हिस्सा जमींदोज हो गया. यह घटना कबरीबाद माइंस के ठीक पीछे घटी है. घटना के बाद जीएम बसाब चौधरी और परियोजना पदाधिकारी एसके सिंह के निर्देश पर माइंस मैनेजर श्रवण कुमार तथा पदाधिकारी गौरव कुमार की अगुवाई में धंसे हुए हिस्से को बोल्डर से भरा गया है. इस दौरान सीसीएल सुरक्षा विभाग के मनोज सुंडी भी मौजूद रहे.

जानकारी देते संवाददाता अमरनाथ सिन्हा (ईटीवी भारत)

घटना को लेकर सीसीएल के माइंस मैनेजर श्रवण कुमार ने बताया कि रविवार की सुबह सड़क के किनारे गोफ बनने की सूचना मिली. सूचना मिलने के बाद से गोफ को भरने का काम युद्धस्तर पर किया गया. बताया कि पूर्व में इस इलाके में अंडरग्राउंड माइन्स चल चुका है. वहीं चोरी छिपे कुछ कोयला तस्करों के द्वारा इलीगल माइनिंग भी चलवाई गई है. ऐसे में जमीन अंदर से खोखली है और यही कारण है कि इस तरह की घटना घट रही है.

खेत मे भी बना गोफ

सड़क के जिस स्थान पर गोफ बना है वहां से चंद फर्लांग दूरी पर एक खेत में भी गोफ बन गया है. इस खेत का एक हिस्सा कई फीट नीचे धंस गया है. जिस खेत में धंसान हुआ है वहां से लगभग सौ मीटर पर मकान भी अवस्थित है. ऐसे इस क्षेत्र के लोग दहशत में हैं.

पांच बार हो चुका है धसान

यहां बता दें कि पिछले एक वर्ष के अंदर कबरीबाद से रेस्ट हाउस के बीच पांच दफा धंसान की घटना घट चुकी है. तीन बार सड़क का हिस्सा धंसा है. एक बार डोजर भी धंसान की चपेट में आ चुका है. इससे पहले 06 अगस्त 2022, 24 अगस्त 2022, 08 मई 2024, 13 अगस्त 2024 को भी यहां धंसान की घटना घटी थी.

संगठित गिरोह करता है अवैध खनन

यहां यह भी बता दें कि इस क्षेत्र में संगठित गिरोह के द्वारा कोयला का अवैध खनन करवाया जाता रहा है. कुछेक लोग मजदूरों को अवैध खदानों के अंदर भेजते हैं और फिर कोयला निकाल कर उसकी तस्करी करवायी जाती है. ऐसे खदानों के खिलाफ सीसीएल और जिला पुलिस के द्वारा कार्रवाई होती भी रहती है. अवैध खदानों को भरा भी जाता है, कई दफा प्राथमिकी भी दर्ज होती है लेकिन माफिया अपनी हरकत से बाज नहीं आते हैं.

साइडिंग, डंप यार्ड से कोयला की चोरी

रविवार की सुबह जिस स्थान पर भू धंसान हुआ है. इस स्थान के विपरीत दिशा में बड़ा सा टांड है. इस टांड में जगह जगह कोयला डम्प किया हुआ भी मिला है. यह कोयला चोरी का है. सीसीएल की ओर से बताया गया कि रात से सुबह तक कई सौ लोग सीसीएल के साइडिंग और आउटसोर्सिंग के डम्प यार्ड पर धावा बोलकर कोयला की चोरी कर रहे हैं. इस कोयला को अलग अलग स्थानों पर डम्प करके रखा जाता है फिर बाइक से तस्करी की जाती है. सीसीएल सुरक्षा विभाग के पदाधिकारी मनोज सुंडी का कहना है कि इस मामले में भी कई दफा कार्रवाई की गई है.

यह भी पढ़ें:

गिरिडीह : सीसीएल के बनियाडीह लंकास्टर अस्पताल परिसर में बना गोफ, दहशत में कर्मी - Landslide in Giridih

धनबाद में तेज आवाज के साथ बना गोफ, करंट दौड़ रहा बिजली का पोल जमीन में समाया, बड़ा हादसा टला - Landslide in Dhanbad

गोफ और गैस से खौफजदा लोग! कहा- बीसीसीएल हमें सुरक्षित कहीं और बसाए नहीं तो कर लेंगे आत्मदाह - Landslide in Dhanbad

गिरिडीह: बरवाडीह से कबरीबाद होते हुए बनियाडीह की सड़क खतरनाक हो गई है. इस सड़क पर कबरीबाद से सीसीएल रेस्ट हाउस के बीच धंसान हो रहा है. एक बार फिर से सड़क पर गोफ बना है और एक हिस्सा जमींदोज हो गया. यह घटना कबरीबाद माइंस के ठीक पीछे घटी है. घटना के बाद जीएम बसाब चौधरी और परियोजना पदाधिकारी एसके सिंह के निर्देश पर माइंस मैनेजर श्रवण कुमार तथा पदाधिकारी गौरव कुमार की अगुवाई में धंसे हुए हिस्से को बोल्डर से भरा गया है. इस दौरान सीसीएल सुरक्षा विभाग के मनोज सुंडी भी मौजूद रहे.

जानकारी देते संवाददाता अमरनाथ सिन्हा (ईटीवी भारत)

घटना को लेकर सीसीएल के माइंस मैनेजर श्रवण कुमार ने बताया कि रविवार की सुबह सड़क के किनारे गोफ बनने की सूचना मिली. सूचना मिलने के बाद से गोफ को भरने का काम युद्धस्तर पर किया गया. बताया कि पूर्व में इस इलाके में अंडरग्राउंड माइन्स चल चुका है. वहीं चोरी छिपे कुछ कोयला तस्करों के द्वारा इलीगल माइनिंग भी चलवाई गई है. ऐसे में जमीन अंदर से खोखली है और यही कारण है कि इस तरह की घटना घट रही है.

खेत मे भी बना गोफ

सड़क के जिस स्थान पर गोफ बना है वहां से चंद फर्लांग दूरी पर एक खेत में भी गोफ बन गया है. इस खेत का एक हिस्सा कई फीट नीचे धंस गया है. जिस खेत में धंसान हुआ है वहां से लगभग सौ मीटर पर मकान भी अवस्थित है. ऐसे इस क्षेत्र के लोग दहशत में हैं.

पांच बार हो चुका है धसान

यहां बता दें कि पिछले एक वर्ष के अंदर कबरीबाद से रेस्ट हाउस के बीच पांच दफा धंसान की घटना घट चुकी है. तीन बार सड़क का हिस्सा धंसा है. एक बार डोजर भी धंसान की चपेट में आ चुका है. इससे पहले 06 अगस्त 2022, 24 अगस्त 2022, 08 मई 2024, 13 अगस्त 2024 को भी यहां धंसान की घटना घटी थी.

संगठित गिरोह करता है अवैध खनन

यहां यह भी बता दें कि इस क्षेत्र में संगठित गिरोह के द्वारा कोयला का अवैध खनन करवाया जाता रहा है. कुछेक लोग मजदूरों को अवैध खदानों के अंदर भेजते हैं और फिर कोयला निकाल कर उसकी तस्करी करवायी जाती है. ऐसे खदानों के खिलाफ सीसीएल और जिला पुलिस के द्वारा कार्रवाई होती भी रहती है. अवैध खदानों को भरा भी जाता है, कई दफा प्राथमिकी भी दर्ज होती है लेकिन माफिया अपनी हरकत से बाज नहीं आते हैं.

साइडिंग, डंप यार्ड से कोयला की चोरी

रविवार की सुबह जिस स्थान पर भू धंसान हुआ है. इस स्थान के विपरीत दिशा में बड़ा सा टांड है. इस टांड में जगह जगह कोयला डम्प किया हुआ भी मिला है. यह कोयला चोरी का है. सीसीएल की ओर से बताया गया कि रात से सुबह तक कई सौ लोग सीसीएल के साइडिंग और आउटसोर्सिंग के डम्प यार्ड पर धावा बोलकर कोयला की चोरी कर रहे हैं. इस कोयला को अलग अलग स्थानों पर डम्प करके रखा जाता है फिर बाइक से तस्करी की जाती है. सीसीएल सुरक्षा विभाग के पदाधिकारी मनोज सुंडी का कहना है कि इस मामले में भी कई दफा कार्रवाई की गई है.

यह भी पढ़ें:

गिरिडीह : सीसीएल के बनियाडीह लंकास्टर अस्पताल परिसर में बना गोफ, दहशत में कर्मी - Landslide in Giridih

धनबाद में तेज आवाज के साथ बना गोफ, करंट दौड़ रहा बिजली का पोल जमीन में समाया, बड़ा हादसा टला - Landslide in Dhanbad

गोफ और गैस से खौफजदा लोग! कहा- बीसीसीएल हमें सुरक्षित कहीं और बसाए नहीं तो कर लेंगे आत्मदाह - Landslide in Dhanbad

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.