महराजगंज: जिले में हिंदू देवी-देवताओं के अपमान करने का मामला सामने आया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक देवी-देवताओं की फोटो जलाकर पैर सेंक रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. वीडियो वायरल होने पर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने रोष जताया है.
जानकारी के मुताबिक, वायरल वीडियो परसमालिक थाना क्षेत्र पड़ौली गांव का बताया जा रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद सनातन प्रेमियों समेत हिंदू संगठनों में आक्रोश जताया. इसके बाद पुलिस आनन-फानन में आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि आरोपी वीरेन्द्र कुमार माता नवदुर्गा की फोटो आग में जलाकर स्वाहा स्वाहा का उच्चारण कर रहा है. साथ ही साथ आग में जलती फोटो को पैर दिखा कर सेंक रहा है. यही नहीं आरोपी ने इस पूरे वीडियो को अपने फेसबुक आईडी पर पोस्ट किया है.
हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष नरसिंह पांडेय ने ने कहा कि इस तरह की घटना कहीं न कहीं सनातन धर्म को ठेस पहुंचाने के लिए किया गया है. अगर पुलिस समय से कार्रवाई नहीं करती तो उस गांव में एक बड़ी घटना हो सकती थी. नौतनवा सीओ जयप्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.