गोड्डा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रेल की कई योजनाओं का शिलान्यास ऑनलाइन किया. इसके लिए कार्यक्रम गोड्डा के अडानी पावर प्लांट परिसर में आयोजित किया था. इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे. यहां गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि झारखंड निर्माण के बाद सबसे अधिक निवेश गोड्डा में हुआ है. इस दौरान उन्होंने अडानी की तारीफ करते हुए कहा कि उनके द्वारा यहां 1600 मेगावाट का पावर प्लांट लगाया गया है. इसके अलावा आगे और भी प्लांट लगाना प्रस्तावित है. इसके अलावा अम्बुजा सीमेंट की फैक्ट्री जो पावर प्लांट की राख से बनेगी उसे भी लगना है.
अडानी पावर प्लांट परिसर के अंदर हुए कार्यक्रम में निशिकांत दुबे ने कहा कि व्यापारियों का सम्मान किया जाना चाहिए. गोड्डा के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार प्रयासरत हैं और सबसे अधिक गोड्डा में विकास हो रहा है. उन्होंने कहा कि गोड्डा से पाकुड़ रेल लाइन के साथ ही गोड्डा-पीरपैंती रेल लाइन और अब बटेश्वर स्थान गंगा पर रेल पुल से होते हुए नवगछिया से जोड़ने की योजना है.
निशिकांत दुबे ने कहा कि महगामा में 300 बेड अस्पताल के शिलान्यास प्रधानमंत्री ने 2019 में कर दिया है. उसका उद्घाटन पांच दिन पहले किया गया. जिसमे मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन को आना था, लेकिन वे नहीं आए. जिसके कारण स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और मंत्री आलमगीर आलम ने इसका शिलान्यास किया. निशिकांत दुबे ने कहा कि उनकी मुख्यमंत्री से बात हुई थी इसी कारण से वे कार्यक्रम में नहीं पहुंचे. इसके लिए वे उनका शुक्रिया करते हैं.
ये भी पढ़ें: