गोड्डा: गोड्डा से भाजपा प्रत्याशी निशिकांत दुबे ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उनके साथ उनकी पत्नी ने भी वोट डाला. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए अपनी जीत का दावा किया. साथ ही राहुल गांधी को इंडिया गठबंधन द्वारा पीएम का चेहरा बनाए जाने की चल रही बातों को लेकर उन्होंने कहा कि पहले राहुल गांधी चुनाव जीत जाएं, वे चुनाव हारकर पीएम नहीं बन सकते.
वोट डालने से पहले निशिकांत दुबे सबसे पहले देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम पहुंचे. वहां उन्होंने भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की. इस दौरान उन्होंने अपनी जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि झारखंड में सबसे ज्यादा वोटों से जीत गोड्डा में होगी.
"मैं जब भी देवघर में होता हूं तो यहां आने का प्रयास करता हूं क्योंकि मैं जो कुछ भी हूं बाबा की वजह से ही हूं... मैं पहले दिन से कह रहा हूं कि झारखंड में सबसे ज्यादा वोटों से जीत गोड्डा में होगी, बाबा का आशीर्वाद है तो मुझे विश्वास है कि मेरी बातें गलत नहीं होगी" - निशिकांत दुबे, गोड्डा सांसद
बाबा धाम में पूजा अर्चना करने के बाद निशिकांत दुबे दुमका के जरमुंडी स्थित बाबा बासुकीनाथ धाम पहुंचे. जहां उन्होंने बाबा बासुकी का आशीर्वाद लिया. जिसके बाद वे वोटिंग करने पहुंचे. गोड्डा लोकसभा सीट से निशिकांत दुबे का मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव से है. वहीं निर्दलीय प्रत्याशी अभिषेक झा भी मैदान में हैं.
यह भी पढ़ें: साहिबगंज के अतिसंवेदनशील बूथों पर वोट डालने के लिए उमड़ी भीड़, मतदाता काफी उत्साहित - Lok Sabha Election 2024