ETV Bharat / state

किसी का सिविल सेवा लक्ष्य तो कोई बैंकिंग में बनाना चाहता है कैरियर, बोले बिहार इंटर टॉपर्स- 'यादगार रहेगी होली' - Bihar Board Second Topper

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 23, 2024, 8:34 PM IST

Updated : Mar 23, 2024, 10:40 PM IST

Bihar 12th Inter Results 2024 : बिहार इंटर बोर्ड का रिजल्ट जारी हो चुका है. पटना कॉलेज ऑफ कॉमर्स, आर्ट्स एंड साइंसेज से तीन छात्र-छात्राओं ने टॉप 3 में जगह बनाई है. फर्स्ट टॉपर तुषार हैं जबकि सेकंड टॉपर निशी सिन्हा और कॉमर्स से सौरभ कुमार ने अपना और अपने परिवार का नाम रोशन किया है. कुछ बैंकिंग क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं तो कोई सिविल सेवा की ओर आकर्षित है. पढ़ें-

क्या कहते हैं बिहार बोर्ड के टॉपर्स?
क्या कहते हैं बिहार बोर्ड के टॉपर्स?
क्या कहते हैं बिहार बोर्ड के टॉपर्स?

पटना : बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है. पटना के कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स आर्ट्स एंड साइंसेज से तीन छात्र-छात्राएं टॉप 3 में जगह बनाने में सफल रहे हैं. कला संकाय में फर्स्ट टॉपर तुषार कुमार, सेकंड टॉपर निशि सिन्हा और वाणिज्य संकाय से सेकंड टॉपर सौरभ कुमार ने अपने कॉलेज और परिवार का नाम ऊंचा किया है. सभी का यही कहना है कि इस बार की होली यादगार रहेगी और इस बार होली में परिवार में उत्साह दोगुना हो गया है.

सेल्फ स्टडी से पाया मुकाम : आर्ट्स संकाय से सेकेंड स्टेट टॉपर निशी सिंह ने बताया कि उन्होंने कॉलेज में क्लास किया है और घर पर प्रतिदिन 4 से 5 घंटे की सेल्फ स्टडी की है. परीक्षा के समय थोड़ा अधिक समय पढ़ती थी लेकिन उन्होंने पाठ्य पुस्तक को अच्छे से पढ़ा और उसी का नतीजा है कि वह सेकंड टॉपर बनी है. परीक्षा में अंक अच्छे आएंगे इसका उन्हें अंदाजा था लेकिन सेकंड टॉपर बनेगी यह उम्मीद नहीं की थी.

'सिविल सर्विसेज में जाना लक्ष्य' : निशी ने बताया कि कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए अप्लाई किया है और दिल्ली यूनिवर्सिटी कैंपस में किसी अच्छी कॉलेज में दाखिला लेना चाहती हैं. इस बार की होली अब तक की सबसे शानदार होली रही है और यह जीवन भर याद रहेगी. वह आगे चलकर यूपीएससी जैसी सिविल सर्विसेज की प्रतिष्ठित परीक्षा को क्वालीफाई करने का लक्ष्य रखती हैं.

''आज रिजल्ट आने वाला था सुबह से रिजल्ट देख रही थी और रिजल्ट आया तो विश्वास नहीं हुआ, खुशी के मारे पर जमीन पर नहीं पड़ रहे थे. रिजल्ट के बाद से माता-पिता और परिवार के सभी लोग काफी खुश हैं. मैंने सिविल सर्विसेज का लक्ष्य निर्धारित किया है''- निशी, सेकेंड टॉपर, आर्ट्स संकाय

'सेकेंड टॉपर आने की नहीं थी उम्मीद' : निशी की माता सुलेखा देवी ने बताया कि उनकी दो बेटियां हैं और निशी उनकी छोटी बेटी है. दोनों बहने सुबह से लैपटॉप के स्क्रीन पर रिजल्ट के लिए आंख जमाई हुई थीं. रिजल्ट जब आया तो दोनों खूब चीखीं. उन्हें घबराहट हुई कि अचानक क्या हो गया और जब कमरे में गई तो पता चला कि निशी सेकेंड टॉपर बनी है. उन्होंने बताया कि वह खुद गृहणी हैं और निशी के पिता सिंचाई विभाग में जूनियर इंजीनियर के पद से रिटायर हुए हैं.

बेटी की सफलता पर नम हुईं आंखें : रिजल्ट के बाद निशी के पिता की आंखें खुशी के मारे भर आई. वह एक भी शब्द बोल नहीं पा रहे थे. वह बेटियों को घर का कोई काम नहीं करने देते हैं और पढ़ाई में कोई कमी नहीं छोड़ते हैं, ना ही कभी पढ़ाई के लिए दबाव बनाते हैं. रिजल्ट के बाद निशी को कॉलेज के प्राचार्य का आशीर्वाद दिलवाने के लिए कॉलेज लाई हुई हैं. रिजल्ट से कॉलेज में भी काफी खुशी है.

सौरभ बने कॉमर्स सेकेंड टॉपर : वाणिज्य संख्याएं के सेकेंड स्टेट टॉपर सौरभ कुमार ने कहा कि उन्होंने कॉलेज का क्लास अटेंड किया और शाम में एक ट्यूशन जाते थे. इसके बाद वह सेल्फ स्टडी करते थे और कभी-कभी विभिन्न सब्जेक्ट में डाउट होने पर यूट्यूब लेक्चर देखते थे. इन सब का उनके रिजल्ट में काफी फायदा हुआ है. रिजल्ट आने पर शुरू में विश्वास नहीं हुआ लेकिन रिजल्ट उन्हीं का है और वह काफी खुश हैं.

''परिवार में भी सब खुश हैं और अब वह आगे चलकर बैंकिंग सर्विसेज में जाना चाहता हूं. इस बार की होली यादगार रहेगी और ऐसी होली अब तक उनके जीवन में नहीं रही जो इतनी खुशियों भरी हो.''- सौरभ कुमार, कॉर्मस सेकेंड टॉपर

'बेटे पर गर्व' : सौरभ के पिता धर्मपाल चंद्र ने बताया कि वह प्राइवेट जॉब करते हैं और होटल में काम करते हैं. आज वह बहुत खुश है और इस बार की होली यादगार होली है. वह इस समय बेहद भाव महसूस कर रहे हैं क्योंकि उनके बच्चे ने जो उपलब्धि हासिल की है घर परिवार समाज में उनकी प्रतिष्ठा बढ़ गई है. आज उन्हें अपने बेटे पर काफी गर्व हो रहा है.

''इस बार होली में उत्साह बढ़ गया है और घर आने वाले मेहमानों का स्वागत अभिनंदन दोगुने उत्साह से होगा. वह अपने बच्चों को जो वह भविष्य में लक्ष्य रखता है उसमें हर संभव उसकी मदद करेंगे.''- धर्मपाल चंद्र, सौरभ के पिता
ये भी पढ़ें-

क्या कहते हैं बिहार बोर्ड के टॉपर्स?

पटना : बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है. पटना के कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स आर्ट्स एंड साइंसेज से तीन छात्र-छात्राएं टॉप 3 में जगह बनाने में सफल रहे हैं. कला संकाय में फर्स्ट टॉपर तुषार कुमार, सेकंड टॉपर निशि सिन्हा और वाणिज्य संकाय से सेकंड टॉपर सौरभ कुमार ने अपने कॉलेज और परिवार का नाम ऊंचा किया है. सभी का यही कहना है कि इस बार की होली यादगार रहेगी और इस बार होली में परिवार में उत्साह दोगुना हो गया है.

सेल्फ स्टडी से पाया मुकाम : आर्ट्स संकाय से सेकेंड स्टेट टॉपर निशी सिंह ने बताया कि उन्होंने कॉलेज में क्लास किया है और घर पर प्रतिदिन 4 से 5 घंटे की सेल्फ स्टडी की है. परीक्षा के समय थोड़ा अधिक समय पढ़ती थी लेकिन उन्होंने पाठ्य पुस्तक को अच्छे से पढ़ा और उसी का नतीजा है कि वह सेकंड टॉपर बनी है. परीक्षा में अंक अच्छे आएंगे इसका उन्हें अंदाजा था लेकिन सेकंड टॉपर बनेगी यह उम्मीद नहीं की थी.

'सिविल सर्विसेज में जाना लक्ष्य' : निशी ने बताया कि कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए अप्लाई किया है और दिल्ली यूनिवर्सिटी कैंपस में किसी अच्छी कॉलेज में दाखिला लेना चाहती हैं. इस बार की होली अब तक की सबसे शानदार होली रही है और यह जीवन भर याद रहेगी. वह आगे चलकर यूपीएससी जैसी सिविल सर्विसेज की प्रतिष्ठित परीक्षा को क्वालीफाई करने का लक्ष्य रखती हैं.

''आज रिजल्ट आने वाला था सुबह से रिजल्ट देख रही थी और रिजल्ट आया तो विश्वास नहीं हुआ, खुशी के मारे पर जमीन पर नहीं पड़ रहे थे. रिजल्ट के बाद से माता-पिता और परिवार के सभी लोग काफी खुश हैं. मैंने सिविल सर्विसेज का लक्ष्य निर्धारित किया है''- निशी, सेकेंड टॉपर, आर्ट्स संकाय

'सेकेंड टॉपर आने की नहीं थी उम्मीद' : निशी की माता सुलेखा देवी ने बताया कि उनकी दो बेटियां हैं और निशी उनकी छोटी बेटी है. दोनों बहने सुबह से लैपटॉप के स्क्रीन पर रिजल्ट के लिए आंख जमाई हुई थीं. रिजल्ट जब आया तो दोनों खूब चीखीं. उन्हें घबराहट हुई कि अचानक क्या हो गया और जब कमरे में गई तो पता चला कि निशी सेकेंड टॉपर बनी है. उन्होंने बताया कि वह खुद गृहणी हैं और निशी के पिता सिंचाई विभाग में जूनियर इंजीनियर के पद से रिटायर हुए हैं.

बेटी की सफलता पर नम हुईं आंखें : रिजल्ट के बाद निशी के पिता की आंखें खुशी के मारे भर आई. वह एक भी शब्द बोल नहीं पा रहे थे. वह बेटियों को घर का कोई काम नहीं करने देते हैं और पढ़ाई में कोई कमी नहीं छोड़ते हैं, ना ही कभी पढ़ाई के लिए दबाव बनाते हैं. रिजल्ट के बाद निशी को कॉलेज के प्राचार्य का आशीर्वाद दिलवाने के लिए कॉलेज लाई हुई हैं. रिजल्ट से कॉलेज में भी काफी खुशी है.

सौरभ बने कॉमर्स सेकेंड टॉपर : वाणिज्य संख्याएं के सेकेंड स्टेट टॉपर सौरभ कुमार ने कहा कि उन्होंने कॉलेज का क्लास अटेंड किया और शाम में एक ट्यूशन जाते थे. इसके बाद वह सेल्फ स्टडी करते थे और कभी-कभी विभिन्न सब्जेक्ट में डाउट होने पर यूट्यूब लेक्चर देखते थे. इन सब का उनके रिजल्ट में काफी फायदा हुआ है. रिजल्ट आने पर शुरू में विश्वास नहीं हुआ लेकिन रिजल्ट उन्हीं का है और वह काफी खुश हैं.

''परिवार में भी सब खुश हैं और अब वह आगे चलकर बैंकिंग सर्विसेज में जाना चाहता हूं. इस बार की होली यादगार रहेगी और ऐसी होली अब तक उनके जीवन में नहीं रही जो इतनी खुशियों भरी हो.''- सौरभ कुमार, कॉर्मस सेकेंड टॉपर

'बेटे पर गर्व' : सौरभ के पिता धर्मपाल चंद्र ने बताया कि वह प्राइवेट जॉब करते हैं और होटल में काम करते हैं. आज वह बहुत खुश है और इस बार की होली यादगार होली है. वह इस समय बेहद भाव महसूस कर रहे हैं क्योंकि उनके बच्चे ने जो उपलब्धि हासिल की है घर परिवार समाज में उनकी प्रतिष्ठा बढ़ गई है. आज उन्हें अपने बेटे पर काफी गर्व हो रहा है.

''इस बार होली में उत्साह बढ़ गया है और घर आने वाले मेहमानों का स्वागत अभिनंदन दोगुने उत्साह से होगा. वह अपने बच्चों को जो वह भविष्य में लक्ष्य रखता है उसमें हर संभव उसकी मदद करेंगे.''- धर्मपाल चंद्र, सौरभ के पिता
ये भी पढ़ें-

Last Updated : Mar 23, 2024, 10:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.