रांची: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में झारखंड की तीन सीटों पर 20 मई को मतदान होंगे. इस चरण में चतरा, हजारीबाग और कोडरमा में होनेवाले मतदान के लिए चुनाव आयोग ने व्यापक तैयारी की है. शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के साथ-साथ आयोग ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कई इंतेजाम किए हैं.
बूथों को दिया जा रहा भव्य रूप
मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए बूथों को भव्य रूप दिया जा रहा है. जिसमें झारखंड की सभ्यता-संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी. वैसे तो इस बार सभी मतदान केंद्र आदर्श मतदान केंद्र घोषित किए गए हैं. वहीं कुछ ऐसे भी मतदान केंद्र होंगे जहां मतदान की पूरी जिम्मेदारी महिला, निशक्त और युवा मतदान कर्मी उठाएंगे.
झारखंड में पांचवें चरण के चुनाव के लिए कुल 6705 बूथ बनाए गए
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार के अनुसार पांचवें चरण में 4589 लोकेशन में 6705 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इन मतदान केंद्रों में 73 महिला, 13 निशक्त, 13 युवा और 36 यूनिक मतदान केंद्र होंगे. यूनिक बूथों पर झारखंडी संस्कृति की झलक दिखेगी. वन,पर्यावरण और झरनों को दर्शाता मतदान केंद्र बनेगा. इसके लिए तैयारी चल रही है.
सर्वाधिक महिला बूथ हजारीबाग में
आंकड़ों पर नजर दें तो महिला संचालित सर्वाधिक बूथ हजारीबाग में हैं, जहां 34 ऐसे बूथ बनाए गए हैं. इसके अलावे इस चरण में प्रत्येक बूथ पर औसतन 870 मतदाता वोट डालेंगे. वहीं पांचवें चरण में चतरा, कोडरमा और हजारीबाग में होने वाले मतदान को लेकर कई विशेष बूथ बनाए गए हैं. जिसमें महिला बूथ, निशक्त बूथ, युवा बूथ और यूनिक बूथ हैं. संसदीय क्षेत्र वार आंकड़ों पर नजर डालें तो चतरा में 16 महिला बूथ, चार निशक्त बूथ, तीन युवा बूथ और पांच यूनिक बूथ बनाए गए हैं. वहीं कोडरमा में 23 महिला बूथ, एक निशक्त बूथ, चार युवा बूथ और 20 यूनिक बूथ बनाए गए हैं. हजारीबाग संसदीय क्षेत्र में 34 महिला बूथ, आठ निशक्त बूथ, छह युवा बूथ और 11 यूनिक बूथ बनाए गए हैं.
18 मई को शाम 5 बजे समाप्त होगा चुनाव प्रचार
पांचवें चरण के मतदान के लिए 18 मई को शाम पांच बजे चुनाव प्रचार समाप्त हो जाएगा. 20 मई की सुबह सात बजे से होनेवाले मतदान के लिए पोलिंग पार्टी को शनिवार और रविवार को रवाना किया जाएगा. इस बार के चुनाव में आयोग के द्वारा वैसे मतदान केंद्र जहां 1200 से अधिक वोटर हैं, वहां एक अतिरिक्त निर्वाचन कर्मी को तैनात किया जाएगा, ताकि धीमा वोटिंग होने की शिकायत को दूर किया जा सके. बात यदि ईवीएम की करें तो इस चरण में 9945 बीयू, 8046 सीयू और 8717 वीवीपैट का इस्तेमाल होगा.
ये भी पढ़ें-