डोईवाला: जौलीग्रांट एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग का सीएम पुष्कर सिंह धामी व केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया वर्चुअली उद्घाटन करेंगे. वहीं पूर्व सीएम और हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि हवाई सफर करने वालों की संख्या में भारी इजाफा हो रहा है और यह एयरपोर्ट उत्तराखंड का सबसे बड़ा एयरपोर्ट है, यह और विस्तार ले रहा है. उन्होंने आगे कहा कि एयरपोर्ट 486 करोड़ की लागत से बना है. जब एयरपोर्ट शुरू हुआ था, उस समय एक साल में 4 लाख पयर्टकों की संख्या थी. अब यह संख्या बढ़कर 47 लाख हो गई है.
डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि शुरू में केवल फ्लाइट चलती थी और अब इस एयरपोर्ट का विस्तार हो गया है और यह एयरपोर्ट अब बेहद व्यस्त एयरपोर्ट बन गया है. पर्यटन के लिहाज से भी जौलीग्रांट एयरपोर्ट काफी अहम है. उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट उत्तराखंड का सबसे बड़ा एयरपोर्ट है, यह और विस्तार ले रहा है. उन्होंने आगे कहा कि एयरपोर्ट 486 करोड़ की लागत से बना है. जब एयरपोर्ट शुरू हुआ था, उस समय एक साल में 4 लाख पयर्टकों की संख्या थी. अब यह संख्या बढ़कर 47 लाख हो गई है.
पढ़ें-उत्तराखंड लोक संस्कृति के कायल हुए विदेशी मेहमान, जौलीग्रांट एयरपोर्ट से हुई विदाई, देखें तस्वीरें
वहीं, एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि नई टर्मिनल बिल्डिंग आधुनिक तकनीक से लैस किया गया है. टर्मिनल की नई बिल्डिंग में उत्तराखंड की कला और संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी. गौर हो कि पुरानी टर्मिनल बिल्डिंग 28729 वर्ग मीटर क्षेत्र में थी और अब फेज टू को जोड़े जाने के बाद कुल जगह 42776 पर मीटर हो गई है. नई टर्मिनल बिल्डिंग पुरानी बिल्डिंग की तुलना में 10 गुना अधिक क्षमता वाली हो गई है.