गौरेला पेंड्रा मरवाही: अरपा महोत्सव की चौथी वर्षगांठ के मौके पर पेंड्रा हाई स्कूल में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आयोजन में धार्मिक न्यास एवं संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल शामिल हुए. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रभारी मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को भी विशेष रुप से आमंत्रित किया गया था. कार्यक्रम के दौरान सरकार ने क्षेत्र के विकास के लिए अपना खजाना खोल दिया. मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने 34 करोड़ 78 लाख 93 हजार के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया. बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि पूरा क्षेत्र अब सिर्फ विकास के लिए जाना जाएगा.
अरपा महोत्सव की चौथी वर्षगांठ पर मंत्री का ऐलान: कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने पेण्ड्रा बायपास सड़क बनाए जाने को लेकर बड़ी घोषणा की. मंत्री जी ने कहा कि एक महीने के भीतर बायपास सड़क का काम शुरु हो जाएगा. कैबिनेट मंत्री ने ये भी ऐलान किया कि मलनिया जलाशय को पर्यटन स्थल के रुप में जल्द विकसित किया जाएगा. मरवाही में 20 बिस्तरों का एक अस्पताल भी बनाया जाएगा. धनपुर में दुर्गा मंदिर के विकास कार्य के लिए 25 लाख की राशि सरकार की ओर से खर्च की जाएगी. मीडिया से बातचीत में मंत्री अग्रवाल ने कहा कि अरपा महोत्सव पर लोगों को ये सरकार की ओर से बधाई है.
राजिम कुंभ का होगा भव्य आयोजन: बृजमोहन अग्रवाल ने राजिम कुंभ को लेकर कहा कि उसकी भव्य तैयारियां सरकारी स्तर पर शुरु हो चुकी हैं. आयोजन को इतना भव्य बनाया जाएगा कि उससे पर्यटन को भी फायदा मिलेगा. पीडीएस घोटाले को लेकर कहा कि सरकार किसी भी घपला करने वालों को छोड़ेगी नहीं. विधानसभा की कमेटी बनाकर मामले की जांच की जा रही है. जिन लोगों को राशन कार्ड बनाने में दिक्कत आ रही है उनकी मुश्किलों को भी जल्द दूर किया जाएगा.