ETV Bharat / state

नालंदा में तालाब में डूबने से दो चचेरी बहनों की मौत, करमा पूजा के लिए मिट्टी लाने गयी थी - girls drowned in nalanda - GIRLS DROWNED IN NALANDA

नालंदा के रहुई थाना क्षेत्र में तालाब में डूबने से दो किशोरी की मौत हो गई. बताया जाता है कि करमा पूजा के लिए दोनों लड़कियां मिट्टी लाने तालाब के पास गयी थी. पैर फिसलने के कारण दोनों डूब गयीं. पढ़ें, विस्तार से.

girls drowned in nalanda
नालंदा में डूबने से मौत. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 14, 2024, 10:59 PM IST

नालंदा : बिहार के नालंदा के रहुई थाना क्षेत्र सोनसा गांव के तालाब में डूबने से दो किशोरी की दर्दनाक मौत हो गई. मृतका में सोनसा गांव निवासी रंजीत कुमार की 12 वर्षीय पुत्री रिया भारती और विनोद प्रसाद के 16 वर्षीय पुत्री अन्नू भारती है. दोनों चचेरी बहनें थी. परिवार के लोगों द्वारा बताया कि दोनों लड़की कर्मा पूजा के लिए शनिवार की शाम मिट्टी लाने के लिए तालाब के पास गई थी.

girls drowned in nalanda
नालंदा में डूबने से दो बच्चियों की मौत. (ETV Bharat)

कैसे हुआ हादसाः परिजनों ने बताया कि पैर फिसलने पर रिया भारती तालाब में गिर गई. जिसे बचाने के लिए अनु भारती भी तालाब में कूद पड़ी. गहरे पानी में जाने के कारण दोनों डूब गईं. सूचना पर घर के लोग मौके पर पहुंचे. तालाब में डूबने से दोनों की मौत हो गई थी. घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था.

शव को निकालाः स्थानीय लोगों की मदद से दोनों बच्चियों को तालाब से निकाला गया. उसे लेकर रेफरल अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टर ने जांच के उपरांत दोनों को मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद स्थानीय थाना को घटना की सूचना दी गई. सूचना पाकर पहुंची पुलिस शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है.

करमा पूजा में मिट्टी का महत्वः यह पूजा प्रकृति और धरती से जुड़ी हुई होती है. मिट्टी का उपयोग मुख्य रूप से पूजा स्थल को पवित्र बनाने, देवी-देवताओं की मूर्तियां या प्रतीक स्वरूप स्थापित करने, और पूजा सामग्री को रखने के लिए किया जाता है. करमा पूजा में मिट्टी से बने पात्रों का भी उपयोग होता है, जिनमें प्रसाद रखा जाता है.

इसे भी पढ़ेंः नालंदा में गौरा गणेश विसर्जन के दौरान 2 लड़कों की डूबकर मौत, एक बच्चा हुआ तेज रफ्तार का शिकार - Nalanda Accident

नालंदा : बिहार के नालंदा के रहुई थाना क्षेत्र सोनसा गांव के तालाब में डूबने से दो किशोरी की दर्दनाक मौत हो गई. मृतका में सोनसा गांव निवासी रंजीत कुमार की 12 वर्षीय पुत्री रिया भारती और विनोद प्रसाद के 16 वर्षीय पुत्री अन्नू भारती है. दोनों चचेरी बहनें थी. परिवार के लोगों द्वारा बताया कि दोनों लड़की कर्मा पूजा के लिए शनिवार की शाम मिट्टी लाने के लिए तालाब के पास गई थी.

girls drowned in nalanda
नालंदा में डूबने से दो बच्चियों की मौत. (ETV Bharat)

कैसे हुआ हादसाः परिजनों ने बताया कि पैर फिसलने पर रिया भारती तालाब में गिर गई. जिसे बचाने के लिए अनु भारती भी तालाब में कूद पड़ी. गहरे पानी में जाने के कारण दोनों डूब गईं. सूचना पर घर के लोग मौके पर पहुंचे. तालाब में डूबने से दोनों की मौत हो गई थी. घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था.

शव को निकालाः स्थानीय लोगों की मदद से दोनों बच्चियों को तालाब से निकाला गया. उसे लेकर रेफरल अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टर ने जांच के उपरांत दोनों को मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद स्थानीय थाना को घटना की सूचना दी गई. सूचना पाकर पहुंची पुलिस शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है.

करमा पूजा में मिट्टी का महत्वः यह पूजा प्रकृति और धरती से जुड़ी हुई होती है. मिट्टी का उपयोग मुख्य रूप से पूजा स्थल को पवित्र बनाने, देवी-देवताओं की मूर्तियां या प्रतीक स्वरूप स्थापित करने, और पूजा सामग्री को रखने के लिए किया जाता है. करमा पूजा में मिट्टी से बने पात्रों का भी उपयोग होता है, जिनमें प्रसाद रखा जाता है.

इसे भी पढ़ेंः नालंदा में गौरा गणेश विसर्जन के दौरान 2 लड़कों की डूबकर मौत, एक बच्चा हुआ तेज रफ्तार का शिकार - Nalanda Accident

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.