ETV Bharat / state

ये है लखनऊ; रात में बीच सड़क पर लड़कियों को बेल्ट-डंडे से दौड़ाकर पीटा, देखें VIDEO - लड़कियों को बेल्ट डंडे से पीटा

Girls Beaten with Belts Sticks: मारपीट में एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है. गंभीर रूप से घायल युवक करीब 15 मिनट तक खून से लथपथ पड़ा रहा. दोनों लड़कियों के भी चोट लगी है. दोनों का मेडिकल कराया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 4, 2024, 1:09 PM IST

लखनऊ में लड़कियों के साथ मारपीट का वायरल वीडियो.

लखनऊ: यूपी की राजधानी के गोमतीनगर में लोहिया चौराहे के पास रविवार की देर रात बड़ी घटना हो गई. पार्टी करके लौट रहीं दो लड़कियों पर कुछ युवकों ने बीच चौराहे पर हमला बोल दिया. युवकों ने लड़कियों को बेल्ट और डंडे से दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. बाल पकड़कर सड़क पर खींचा.

इस बीच लड़कियों को बचाने के लिए दो लड़कों ने विरोध किया तो हमलावर युवकों ने सरेआम इनमें से एक युवक को डंडों से पीटा. जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इससे अफरातफरी मच गई. राहगीर वीडियो बनाने लगे तो हमलावर भाग निकले.

घायल युवक को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. झगड़े की शुरुआत हमलावरों के साथ मौजूद युवक युवतियों के बीच कहासुनी से हुई थी. घटना का वीडियो वायरल होने पर अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया है.

पीड़ित लड़की ने गोमतीनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. लड़कियों ने बयान में किसी का नाम नहीं लिया है. पीड़ित एक लड़की रायबरेली की है और यहां तेलीबाग में रहती है. पुलिस लड़कियों से पूछताछ कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है. इससे पहले भी समिट बिल्डिंग के पास मारपीट हो चुकी हैं.

इंस्पेक्टर गोमतीनगर दीपक पाण्डेय ने बताया कि बलवा, मारपीट और धमकी देने की धारा में एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस को वायरल वीडियो मिला है, जिसमें युवतियां और उनके साथ मारपीट करने वाले दिख रहे हैं. फुटेज से आरोपियों की पहचान की जा रही है.

युवती के मुताबिक वह अपनी दोस्त के साथ समिट बिल्डिंग में पार्टी के बाद स्कूटर से लौट रही थीं. लोहिया चौराहे के पास एक ठेले पर चाय पीने के लिए रुकी थीं. तभी दो युवतियां आ गईं, जिन्होंने उन्हें अपशब्द कहना शुरू कर दिया. मना करने पर युवतियां मारपीट करने लगीं.

तभी उनके साथ आए छह युवकों ने हमला बोल दिया. गंभीर रूप से घायल युवक करीब 15 मिनट तक खून से लथपथ पड़ा रहा. दोनों लड़कियों के भी चोट लगी है. इनका मेडिकल कराया गया है. इंस्पेक्टर के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज और वायरल वीडियो के आधार पर हमलावरों की पहचान की जा रही है. दोनों पक्ष एक दूसरे के जानने वाले हैं. इनमें किसी आपसी विवाद पर झगड़ा हुआ है.

ये भी पढ़ेंः 'तुम मर जाओ, तो मेरा लोन माफ हो जाए', मना करने पर पति ने दिया तीन तलाक, हाईवे पर छोड़ा

लखनऊ में लड़कियों के साथ मारपीट का वायरल वीडियो.

लखनऊ: यूपी की राजधानी के गोमतीनगर में लोहिया चौराहे के पास रविवार की देर रात बड़ी घटना हो गई. पार्टी करके लौट रहीं दो लड़कियों पर कुछ युवकों ने बीच चौराहे पर हमला बोल दिया. युवकों ने लड़कियों को बेल्ट और डंडे से दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. बाल पकड़कर सड़क पर खींचा.

इस बीच लड़कियों को बचाने के लिए दो लड़कों ने विरोध किया तो हमलावर युवकों ने सरेआम इनमें से एक युवक को डंडों से पीटा. जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इससे अफरातफरी मच गई. राहगीर वीडियो बनाने लगे तो हमलावर भाग निकले.

घायल युवक को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. झगड़े की शुरुआत हमलावरों के साथ मौजूद युवक युवतियों के बीच कहासुनी से हुई थी. घटना का वीडियो वायरल होने पर अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया है.

पीड़ित लड़की ने गोमतीनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. लड़कियों ने बयान में किसी का नाम नहीं लिया है. पीड़ित एक लड़की रायबरेली की है और यहां तेलीबाग में रहती है. पुलिस लड़कियों से पूछताछ कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है. इससे पहले भी समिट बिल्डिंग के पास मारपीट हो चुकी हैं.

इंस्पेक्टर गोमतीनगर दीपक पाण्डेय ने बताया कि बलवा, मारपीट और धमकी देने की धारा में एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस को वायरल वीडियो मिला है, जिसमें युवतियां और उनके साथ मारपीट करने वाले दिख रहे हैं. फुटेज से आरोपियों की पहचान की जा रही है.

युवती के मुताबिक वह अपनी दोस्त के साथ समिट बिल्डिंग में पार्टी के बाद स्कूटर से लौट रही थीं. लोहिया चौराहे के पास एक ठेले पर चाय पीने के लिए रुकी थीं. तभी दो युवतियां आ गईं, जिन्होंने उन्हें अपशब्द कहना शुरू कर दिया. मना करने पर युवतियां मारपीट करने लगीं.

तभी उनके साथ आए छह युवकों ने हमला बोल दिया. गंभीर रूप से घायल युवक करीब 15 मिनट तक खून से लथपथ पड़ा रहा. दोनों लड़कियों के भी चोट लगी है. इनका मेडिकल कराया गया है. इंस्पेक्टर के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज और वायरल वीडियो के आधार पर हमलावरों की पहचान की जा रही है. दोनों पक्ष एक दूसरे के जानने वाले हैं. इनमें किसी आपसी विवाद पर झगड़ा हुआ है.

ये भी पढ़ेंः 'तुम मर जाओ, तो मेरा लोन माफ हो जाए', मना करने पर पति ने दिया तीन तलाक, हाईवे पर छोड़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.