कानपुर : जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. नवाबगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्रेमी से विवाद के बाद प्रेमिका चलते ऑटो से कूद गई. हादसे में युवती की जान चली गई. वहीं, परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी दवा लेने के लिए घर से गई हुई थी. इस दौरान ऑटो चालक युवक ने उसका अपहरण कर सुनसान जगह ले जाने की कोशिश की. बेटी ने खुद को बचाने के लिए ऑटो से छलांग लगा दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पुलिस ने ऑटो चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल भी शुरू कर दी है.
पुलिस के मुताबिक, गुजैनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले एक श्रमिक की बेटी (18) एक इंटर कॉलेज में 12वीं की छात्रा थी. परिजनों का कहना है, कि बुधवार को बेटी की तबीयत खराब होने के कारण उसने कॉलेज जाने से इनकार कर दिया था. इसके बाद दोपहर में वह घर से दवा लेने के लिए विकासनगर गई थी. आरोप है कि जब बेटी ऑटो करके घर आने के लिए निकली थी. तभी ऑटो चालक उसे पत्रकारपुरम के पास सुनसान रोड से ले जाने लगा. इस पर बेटी ने जब शोर मचाना शुरू किया. परिजनों का आरोप है कि चालक के ऑटो न रोकने पर बेटी कूद गई थी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी. उसके सिर पर भी काफी चोटें आई थीं. ऑटो चालक आनन-फानन में उसे हैलट अस्पताल ले गया था. जहां पर डॉक्टर ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया था. परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया था. पुलिस की जांच में सामने आया है, कि छात्रा का ऑटो चालक नीरज से प्रेम प्रसंग था और बुधवार को वह नीरज से मिली थी. इस दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, जिसके बाद छात्रा ऑटो से कूद गई थी.
इस पूरे मामले में एसीपी कर्नलगंज महेश कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले ऑटो चालक नीरज को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.