ETV Bharat / state

2 नंबर से टूटा पुलिस में भर्ती होने का सपना, युवती ने कर ली खुदकुशी - GIRL COMMITS SUICIDE IN AGRA

पुलिस भर्ती परीक्षा में सफल न होने पर युवती ने उठा लिया आत्मघाती कदम.

आगरा में युवती ने की खुदकुशी.
आगरा में युवती ने की खुदकुशी. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 23, 2024, 9:07 AM IST

आगरा: जिले के बरहन थाना क्षेत्र के गांव बिरूनी में शुक्रवार को एक युवती ने आत्महत्या कर दी. स्नातक पास युवती ने खाकी पहनने की चाहत पूरी ना होने पर आत्मघाती कदम उठाया है. युवती पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल हुई थी लेकिन दो नंबर कम होने से चयनितों की लिस्ट में उसका नाम नहीं आया. युवती की आत्महत्या से परिजन सदमे में हैं. घर में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही अंतिम संस्कार कर दिया. इस बारे में बरहन पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

गांव बिरूनी निवासी किसान अरुण की तीन बेटियां हैं. जिसमें 21 वर्षीय शिवानी सबसे छोटी थी. किसान पिता अरुण ने परिवार की विपरीत परिस्थितियों में भी बेटी शिवानी की पढ़ाई नहीं रोकी थी. जिससे शिवानी ने स्नातक किया. शिवानी ने परिवार की खातिर पुलिस में भर्ती होने के लिए तैयारी शुरू की. बदन पर खाकी पहनने के सपना को लेकर शिवानी ने खूब मेहनत की. उसने इस साल आरक्षी पुलिस भर्ती परीक्षा दी थी. पुलिस भर्ती परीक्षा का गुरुवार को परिणाम आया तो शिवानी का नाम सूची में नहीं था.

ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि शिवानी पुलिस भर्ती परीक्षा में मात्र दो नंबर से पिछड़ गई थी. जिससे शिवानी बेहद आहत थी. शुक्रवार सुबह शिवानी मकान के प्रथम तल पर बने कमरे में गई थी. जब काफी देर तक नीचे नहीं आयी तो मां उसे बुलाने कमरे पर गई. देखा तो शिवानी ने खुदकुशी कर ली थी. जिससे घर में कोहराम मच गया. परिजन शिवानी के शव का पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते थे. इसलिए, पुलिस को सूचना नहीं दी. उन्होंने उसका अंतिम संस्कार कर दिया. बरहन थानाध्यक्ष मोहम्मद खालिद ने बताया कि परिवार ने युवती के आत्महत्या की सूचना नहीं दी है. इस मामले में जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें : मुखबिरी के शक में भतीजे ने चाचा को उतार दिया मौत के घाट, दो आरोपी गिरफ्तार

आगरा: जिले के बरहन थाना क्षेत्र के गांव बिरूनी में शुक्रवार को एक युवती ने आत्महत्या कर दी. स्नातक पास युवती ने खाकी पहनने की चाहत पूरी ना होने पर आत्मघाती कदम उठाया है. युवती पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल हुई थी लेकिन दो नंबर कम होने से चयनितों की लिस्ट में उसका नाम नहीं आया. युवती की आत्महत्या से परिजन सदमे में हैं. घर में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही अंतिम संस्कार कर दिया. इस बारे में बरहन पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

गांव बिरूनी निवासी किसान अरुण की तीन बेटियां हैं. जिसमें 21 वर्षीय शिवानी सबसे छोटी थी. किसान पिता अरुण ने परिवार की विपरीत परिस्थितियों में भी बेटी शिवानी की पढ़ाई नहीं रोकी थी. जिससे शिवानी ने स्नातक किया. शिवानी ने परिवार की खातिर पुलिस में भर्ती होने के लिए तैयारी शुरू की. बदन पर खाकी पहनने के सपना को लेकर शिवानी ने खूब मेहनत की. उसने इस साल आरक्षी पुलिस भर्ती परीक्षा दी थी. पुलिस भर्ती परीक्षा का गुरुवार को परिणाम आया तो शिवानी का नाम सूची में नहीं था.

ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि शिवानी पुलिस भर्ती परीक्षा में मात्र दो नंबर से पिछड़ गई थी. जिससे शिवानी बेहद आहत थी. शुक्रवार सुबह शिवानी मकान के प्रथम तल पर बने कमरे में गई थी. जब काफी देर तक नीचे नहीं आयी तो मां उसे बुलाने कमरे पर गई. देखा तो शिवानी ने खुदकुशी कर ली थी. जिससे घर में कोहराम मच गया. परिजन शिवानी के शव का पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते थे. इसलिए, पुलिस को सूचना नहीं दी. उन्होंने उसका अंतिम संस्कार कर दिया. बरहन थानाध्यक्ष मोहम्मद खालिद ने बताया कि परिवार ने युवती के आत्महत्या की सूचना नहीं दी है. इस मामले में जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें : मुखबिरी के शक में भतीजे ने चाचा को उतार दिया मौत के घाट, दो आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.