एटा : जिले के जैथरा कस्बे में रविवार को कुंए में अर्द्धनग्न अवस्था में युवती का शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद फील्ड यूनिट, एसओजी सहित अग्निशमन की टीम भी पहुंच गई. युवती के शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं. साथ ही चेहरे को विकृत कर दिया गया है. दुष्कर्म के बाद हत्या कर शव कुंए में फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है, युवती की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है.
कस्बा जैथरा में 18 फरवरी को चौधरी लटूरी सिंह बालिका इंटर कॉलेज के पास कुंए में कुछ राहगीरों ने शव पड़ा हुआ देखा. लोगों ने डायल 112 पर फोन कर पुलिस को मामले की जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. लगभग 40 फीट गहरे कुंए में सीढ़ी और चारपाई की मदद से शव को बाहर निकाला गया. मृतका की पहचान नहीं हो सकी है.
मृतका के शरीर पर कुछ ही कपड़े बचे थे. शरीर पर चोट के कई निशान भी हैं. इसके साथ ही चेहरे को किसी भारी चीज से कुचला गया है. वहीं पास में ही एक बाग है, जहां एक लहंगा जैसा वस्त्र भी मिला है. युवती की हालत को देखकर आशंका जताई जा रही है कि उसके साथ दुष्कर्म करने के बाद हत्या की गई है. पहचान और सबूत छिपाने के उद्देश्य से शव को कुंए में फेंका गया है.
इस मामले में जैथरा थाना प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया कि युवती की पहचान नहीं हुई है. मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में शव रखवा दिया गया है. निर्धारित 72 घंटे बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा. पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ भी बताना संभव होगा.
यह भी पढ़ें : रेप के बाद गला दबाकर 7 साल की बच्ची की हत्या, अश्लील फिल्में देखकर की दरिंदगी