नोएडा: नोएडा सेक्टर 144 में रहने वाली एक युवती ने सोशल मीडिया पर की जा रही अभद्र टिप्पणियों से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. शिकायत के आधार पर हरियाणा के एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.
जानकारी के अनुसार युवक हरियाणा के करनाल का रहने वाला है और वह एक निजी कंपनी में काम करने वाली युवती को सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करके सता रहा था. युवती उसके अभद्र कमेंट्स से मानसिक तनाव में रहने लगी और बर्दास्त नहीं कर पाने पर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
नोएडा के सेंट्रल जोन के एडिशनल डीसीपी हृदयेश ने बताया कि युवती के पिता ने नोएडा थाना सेक्टर 142 में मुकदमा दर्ज कराया है कि उनकी 22 वर्षीय बेटी को हरियाणा के जनपद करनाल में रहने वाला युवक इंस्टाग्राम पर आए दिन अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कमेंट करता था. उनकी बेटी इस बात से काफी परेशान थी. उन्होंने बताया कि युवक की करतूत से परेशान होकर उनकी बेटी ने 29 अक्टूबर को आत्महत्या कर ली है. युवती एक निजी कंपनी में नौकरी करती थी. आरोपी युवक और युवती पहले से परिचित थे .
युवती के पिता के अनुसार युवक आए दिन कॉल भी करता रहता था. इस कारण वह कई दिन से मानसिक रुप से परेशान चल रही थी. ये सारी बातें उसने परिजनों से शेयर की थी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि घटना के बाद से आरोपी फरार है. आरोपी के संभावित ठिकानों पर पुलिस दबिश दी जा रही है.
यह भी पढ़ेंः
- मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के होस्टल में MBBS की छात्रा ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस
- 'मुझे माफ कर देना, मैं यह नहीं कर पाई...' लिखकर 17 वर्षीय JEE की छात्रा ने की आत्महत्या