देहरादून: उत्तराखंड के देहरादून जिले में छात्रा के आत्महत्या करने के प्रयास का मामला सामने आया है. मामला एमकेपी कॉलेज कैंपस का है. कॉलेज प्रबंधन ने ही पुलिस को मामले की जानकारी दी थी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रा को एंबुलेस के जरिए अस्पताल भिजवाया. फिलहाल छात्रा का इलाज चल रहा है, उसकी हालात गंभीर बनी हुई है.
जानकारी के अनुसार छात्रा एमकेपी कॉलेज देहरादून से बीए कर रही है. बताया जा रहा है कि शनिवार दोपहर को उसने कुछ विषैला पदार्थ खा लिया. इसके बाद वो कॉलेज कैंपस में ही पेड़ के नीचे जाकर बैठ गई. कुछ देर बाद ही छात्रा बेहोश हो गई तो अन्य छात्राओं ने कॉलेज प्रबंधन को मामले की जानकारी दी.
कॉलेज की ओर से पुलिस को सूचित किया गया. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस तत्काल छात्रा को एंबुलेस के जरिए दून हॉस्पिटल की इमरजेंसी में लेकर गई. पुलिस ने मामले की जानकारी परिजनों को भी दे दी थी. छात्रा देहरादून की ही रहने वाली है.
धारा चौकी प्रभारी हर्ष अरोड़ा ने बताया कि घटना शनिवार दोपहर करीब ढाई बजे की है. एमकेपी से किसी ने कंट्रोल रूम पर फोन किया था कि छात्रा ने विषैला पदार्थ खा लिया है, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छात्रा को हॉस्पिटल में भर्ती कराया.
पुलिस ने बताया कि छात्रा का बैग चेक करने पर उसमें एक और शीशी बरामद हुई है. छात्रा की हालत गंभीर है, जोकि अभी बयान देने की स्थिति में नहीं है. बयान दर्ज करने के बाद ही पता चल सकेगा कि आखिर उसने ऐसा कदम क्यों उठाया.
पढ़ें--