ETV Bharat / state

अलवर में युवती से सामूहिक दुष्कर्म, 6 महीने की हुई गर्भवती, आरोपियों ने बच्चा गिराने की दी धमकी - Woman Gangraped in Alwar - WOMAN GANGRAPED IN ALWAR

Girl Gang Raped and impregnated in Alwar : अलवर में युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है, जिससे युवती गर्भवती हो गई. युवती ने दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.

अलवर में युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म
अलवर में युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म (ETV Bharat Alwar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 9, 2024, 5:10 PM IST

Updated : Aug 9, 2024, 5:17 PM IST

अलवर : रामगढ़ थाना क्षेत्र में फिर शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवती के साथ दो युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. इसके बाद अश्लील वीडियो-फोटो को वायरल करने की धमकी देकर लगातार शोषण करते रहे. इस कारण युवती गर्भवती हो गई. युवती ने गुरुवार रात में अपनी मां के साथ रामगढ़ थाने पहुंचकर सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने रात में ही पीड़िता का मेडिकल करवाया.

दोस्त के साथ किया दुष्कर्म : थाना अधिकारी सवाई सिंह ने बताया कि दी गई रिपोर्ट के आधार पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच अलवर डीएसपी किशोर सिंह को सौंपी गई है. रिपोर्ट के अनुसार आरोपी युवक का पीड़िता के घर पर आना जाना था. एक दिन आरोपी ने युवती को शादी का झांसा देकर उसकी अश्लील वीडियो बना ली. इसके बाद 26 जनवरी 2024 को पीड़िता घर पर अकेली थी. इस पर आरोपी अपने दोस्त के साथ घर पर आया और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान भी उन्होंने अश्लील वीडियो और फोटो बना ली.

पढ़ें : पांच बच्चों की मां को एक युवक ने बनाया हवस का शिकार, केस दर्ज होते ही फरार - Rape in Dholpur

पेट में दर्द होने पर मामले का पता चला : अब दोनों युवक मिलकर ये वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवती का शोषण करने लगे. साथ ही किसी को नहीं बताने की धमकी देते थे. इसके बाद युवती की तबीयत खराब हुई, जिसपर उसकी मां उसे लेकर अस्पताल पहुंची. पेट में दर्द होने के कारण डॉक्टर ने सोनोग्राफी कराई तो पीड़िता 6 महीने की गर्भवती निकली. पीड़िता ने अपनी मां को पूरी कहानी बताई, जिसपर उन्होंने आरोपी से शादी करने की बात कही. इस आरोपियों ने पीड़िता की मां को भी जान से मारने की धमकी दी और बच्चे को भी गिराने की धमकी दी.

अलवर : रामगढ़ थाना क्षेत्र में फिर शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवती के साथ दो युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. इसके बाद अश्लील वीडियो-फोटो को वायरल करने की धमकी देकर लगातार शोषण करते रहे. इस कारण युवती गर्भवती हो गई. युवती ने गुरुवार रात में अपनी मां के साथ रामगढ़ थाने पहुंचकर सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने रात में ही पीड़िता का मेडिकल करवाया.

दोस्त के साथ किया दुष्कर्म : थाना अधिकारी सवाई सिंह ने बताया कि दी गई रिपोर्ट के आधार पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच अलवर डीएसपी किशोर सिंह को सौंपी गई है. रिपोर्ट के अनुसार आरोपी युवक का पीड़िता के घर पर आना जाना था. एक दिन आरोपी ने युवती को शादी का झांसा देकर उसकी अश्लील वीडियो बना ली. इसके बाद 26 जनवरी 2024 को पीड़िता घर पर अकेली थी. इस पर आरोपी अपने दोस्त के साथ घर पर आया और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान भी उन्होंने अश्लील वीडियो और फोटो बना ली.

पढ़ें : पांच बच्चों की मां को एक युवक ने बनाया हवस का शिकार, केस दर्ज होते ही फरार - Rape in Dholpur

पेट में दर्द होने पर मामले का पता चला : अब दोनों युवक मिलकर ये वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवती का शोषण करने लगे. साथ ही किसी को नहीं बताने की धमकी देते थे. इसके बाद युवती की तबीयत खराब हुई, जिसपर उसकी मां उसे लेकर अस्पताल पहुंची. पेट में दर्द होने के कारण डॉक्टर ने सोनोग्राफी कराई तो पीड़िता 6 महीने की गर्भवती निकली. पीड़िता ने अपनी मां को पूरी कहानी बताई, जिसपर उन्होंने आरोपी से शादी करने की बात कही. इस आरोपियों ने पीड़िता की मां को भी जान से मारने की धमकी दी और बच्चे को भी गिराने की धमकी दी.

Last Updated : Aug 9, 2024, 5:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.