ETV Bharat / state

नालंदा में प्यार का खौफनाक अंत! लड़की के परिवारवालों ने प्रेमी को इतना पीटा कि अस्पताल में हो गयी मौत - murder in love affair - MURDER IN LOVE AFFAIR

नालंदा में प्यार का खौफनाक अंत हुआ है. प्रेमिका के परिवार वालों ने कथित रूप से प्रेमी को इतना पीटा की अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. बुधवार को शव गांव पहुंचते ही परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया. घटना के बाद से गांव में दोनों परिवार के बीच तनाव व्याप्त है. पढ़ें, विस्तार से.

नालंदा
नालंदा
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 10, 2024, 10:25 PM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा में कथित रूप से लड़की के घरवालों ने उसके प्रेमी को पीट-पीट कर मार डाला. घटना बिंद थाना क्षेत्र की है. बताया जाता है युवक की बेरहमी से पिटाई की गई. इलाज के दौरान आज बुधवार 10 अप्रैल को उसकी मौत हो गई. बुधवार को शव गांव लाया गया. शव पहुंचते ही परिजनों के चीत्कार से गांव गमगीन हो गया. इसके साथ ही घटना के बाद से गांव में दोनों परिवार के बीच तनाव व्याप्त है.

क्या है मामलाः घटना के संदर्भ में परिजनों ने बताया कि करीब छह माह से युवक का गांव की ही एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. 29 मार्च का वह घर के पास सोया था. तभी लड़की के परिजन उसे उठाकर ले गए. लाठी-डंडे से पीटकर अधमरा कर दिया था. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया था. इस बीच परिजनों ने शिकायत दर्ज करायी थी, जिसके बाद पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया था.

"इस मामले में दो आरोपितों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. मामले की जांच चल रही है. दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी."- रोशन कुमार, बिंद थानाध्यक्ष

दो आरोपी गिरफ्तारः इधर, ग्रामीणों का कहना था कि युवक लड़की से मिलने उसके घर गया था. तभी परिजनों ने दोनों को आपत्तिजनक हालत पकड़ लिया. जिसके बाद उसकी जमकर पिटाई की गयी. इस मामले में 4 अप्रैल को एफआईआर कराई गई थी. घटना के संबंध में बिंद थानाध्यक्ष रोशन कुमार ने बताया कि इस मामले में दो आरोपितों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. मामले की जांच चल रही है. दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी.

इसे भी पढ़ेंः नालंदा में 72 घंटे के अंदर तीन लोगों की हत्या, बदमाशों ने खेत जा रहे किसान को भी मारी गोली - Murder In Nalanda

नालंदा: बिहार के नालंदा में कथित रूप से लड़की के घरवालों ने उसके प्रेमी को पीट-पीट कर मार डाला. घटना बिंद थाना क्षेत्र की है. बताया जाता है युवक की बेरहमी से पिटाई की गई. इलाज के दौरान आज बुधवार 10 अप्रैल को उसकी मौत हो गई. बुधवार को शव गांव लाया गया. शव पहुंचते ही परिजनों के चीत्कार से गांव गमगीन हो गया. इसके साथ ही घटना के बाद से गांव में दोनों परिवार के बीच तनाव व्याप्त है.

क्या है मामलाः घटना के संदर्भ में परिजनों ने बताया कि करीब छह माह से युवक का गांव की ही एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. 29 मार्च का वह घर के पास सोया था. तभी लड़की के परिजन उसे उठाकर ले गए. लाठी-डंडे से पीटकर अधमरा कर दिया था. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया था. इस बीच परिजनों ने शिकायत दर्ज करायी थी, जिसके बाद पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया था.

"इस मामले में दो आरोपितों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. मामले की जांच चल रही है. दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी."- रोशन कुमार, बिंद थानाध्यक्ष

दो आरोपी गिरफ्तारः इधर, ग्रामीणों का कहना था कि युवक लड़की से मिलने उसके घर गया था. तभी परिजनों ने दोनों को आपत्तिजनक हालत पकड़ लिया. जिसके बाद उसकी जमकर पिटाई की गयी. इस मामले में 4 अप्रैल को एफआईआर कराई गई थी. घटना के संबंध में बिंद थानाध्यक्ष रोशन कुमार ने बताया कि इस मामले में दो आरोपितों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. मामले की जांच चल रही है. दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी.

इसे भी पढ़ेंः नालंदा में 72 घंटे के अंदर तीन लोगों की हत्या, बदमाशों ने खेत जा रहे किसान को भी मारी गोली - Murder In Nalanda

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.