नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर-104 हाजीपुर स्थित बैंक्वेट हॉल में शनिवार देर शाम को आग लग गई. घटना में एक युवती की दम घुटने से मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां भेजी गईं, जिसके करीब आधे घंटे बाद फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया. जानकारी के मुताबिक आग मून होटल एंड बैंक्वेट हॉल की चौथी मंजिल पर लगी थी.
चीफ फायर ऑफिसर प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि आग लगने की घटना सामने आने के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर दस दमकल वाहनों को रवाना किया गया. करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. इस दौरान होटल में ठहरे इंजीनियर और उसकी परिचित फिजियोथेरेपिस्ट धुएं और आग में फंस गए थे. हमें युवक और युवती के फंसे होने की जानकारी मिली, जिसके बाद टीम वहां पहुंची और दोनों को बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में ग्रेटर कैलाश स्थित रेस्टोरेंट में लगी आग, शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका
अस्पताल में युवती ने दम तोड़ दिया, जबकि युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. युवती की पहचान पलक और युवक की पहचान तरुण के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि तरुण दिल्ली का रहने वाला था. फिलहाल इस घटना को लेकर जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें- बीजेपी के दावे पर बोले AAP नेता गोपाल राय, उनका नारा 400 पार, जनता का नारा बीजेपी की हार