बालोद: बालोद के ग्राम निपानी में 7 साल की एक बच्ची करंट की चपेट में आ गई. आनन-फानन में उसे अस्पताल लाया गया, जहां बच्ची को मृत घोषित कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक बच्ची गांव में शिवलिंग की स्थापना कार्यक्रम में शामिल हुई थी. इसी दौरान करंट की चपेट में आ गई.
जानिए क्या है पूरा मामला: ये पूरी घटना बालोद जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र की है. यहां एक 7 साल की बच्ची निपानी गांव में शिवलिंग स्थापना कार्यक्रम में पहुंची थी. गांव में भारी बारिश हो रही थी. बारिश के बचने के लिए टेंट लगाया जा रहा था. हालांकि बारिश के कारण करंट टेंट के पाइप में आ गया. पाइप को छूते ही बच्ची करंट की चपेट में आ गई. हादसे के बाद पूरे शहर की बिजली को बंद कर दिया गया. बच्ची को आनन फानन में असपताल ले जाया गया. अस्पताल में बच्ची को मृत घोषित कर दिया गया. मृत बच्ची का नाम मोनिका बताया जा रहा है. घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है.
टेंट के पाइप में दौड़ रहा था करंट: ग्रामीणों की मानें तो गांव में शिवलिंग स्थापना का कार्यक्रम चल रहा था. इस दौरान गांव में बारिश भी हो रही थी. सुबह से ही पूरे क्षेत्र में बारिश हो रही है. बारिश से बचाव को लेकर आयोजन स्थल पर टेंट लगाया गया. हालांकि बारिश के कारण बिजली का करंट टेंट के पाइप में दौड़ रहा था, जिसे छूने के बाद बच्ची हादसे का शिकार हो गई और उसने दम तोड़ दिया, जिसके बाद से वहां पर पूरे शहर की बिजली को बंद किया गया है.
सैकड़ों लोग थे मौजूद: जानकारी के मुताबिक हादसे के समय मौसम खराब था. मौके पर सैंकड़ों लोग मौजूद थे. स्थानीय लोगों का कहना है कि समय रहते हम सचेत हो गए वरना और भी लोग करंट की चपेट में आ सकते थे. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.