ETV Bharat / state

आंगनबाड़ी केंद्र पर टीका लगाने के बाद 3 वर्षीय बच्ची की मौत, परिजनों ने काटा बवाल - Vaccination In Banka - VACCINATION IN BANKA

Death After Vaccination In Banka: बांका में एक तीन साल की बच्ची की टीकाकरण के बाद मौत हो गई है. बच्ची के परिजनों ने आंगनबाड़ी केंद्र पर लगाए गए टीके की वजह से मौत का आरोप लगाया है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 14, 2024, 10:41 AM IST

बांका: बिहार के बांका के अमरपुर थाना क्षेत्र में आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्ची को टीका लगाने के बाद उसकी मौत हो जाने का आरोप परिजन लगा रहे हैं. परिजनों का कहना है कि गलत टीका लगाने की वजह से मौत हुई है. जिसको लेकर परिजनों ने रेफरल अस्पताल में जमकर हंगामा किया. बताया जा रहा है कि तीन वर्षीय मुस्कान कुमारी को आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 212 पर टीका दिलवाने के लिए ले जाया गया था.

आंगनबाड़ी केंद्र पर लगवाया था टीका: वहीं टीका लेने के कुछ घंटे बाद ही बच्ची के मुंह से झाग और नाक से खून आने लगा. इसके बाद बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शनिवार को मृतक के परिजनों ने अमरपुर अस्पताल पहुंचकर जमकर हंगामा किया. जानकारी के अनुसार अमरपुर थाना क्षेत्र के रानीकित्ता गांव निवासी फंटूश यादव ने आंगनबाड़ी केंद्र पर 12 अप्रैल को अपनी तीन वर्षीय पुत्री मुस्कान कुमारी को टिका लगवाया था और घर आ गए थे.

जांच के लिए आई डब्लूएचओ की दो सदस्यीय टीम: इसके बाद 12 अप्रैल की आधी रात को बच्ची की तबीयत खराब होने लगी थी. अमरपुर अस्पताल पहुंचने के बाद ही डॉक्टर ने बच्ची को देखकर मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने घटना को लेकर एएनएम पर आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है. घटना की सूचना पर डब्लूएचओ की दो सदस्यीय टीम के साथ मोनीटर संजीव चौधरी एवं रेफरल प्रभारी डॉ. राय बहादुर ने थाना पहुंचकर नवजात के परिजनों से घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी ली है.

"शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों ने घटना को लेकर एएनएम पर आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है. आवेदन के अनुसार पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है."- पंकज कुमार, थानाध्यक्ष

पढ़ें-अररिया सदर अस्पताल में टीका लगने के बाद डेढ़ माह की बच्ची की मौत, परिजनों का हंगामा - Newborn Baby Died In Araria

बांका: बिहार के बांका के अमरपुर थाना क्षेत्र में आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्ची को टीका लगाने के बाद उसकी मौत हो जाने का आरोप परिजन लगा रहे हैं. परिजनों का कहना है कि गलत टीका लगाने की वजह से मौत हुई है. जिसको लेकर परिजनों ने रेफरल अस्पताल में जमकर हंगामा किया. बताया जा रहा है कि तीन वर्षीय मुस्कान कुमारी को आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 212 पर टीका दिलवाने के लिए ले जाया गया था.

आंगनबाड़ी केंद्र पर लगवाया था टीका: वहीं टीका लेने के कुछ घंटे बाद ही बच्ची के मुंह से झाग और नाक से खून आने लगा. इसके बाद बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शनिवार को मृतक के परिजनों ने अमरपुर अस्पताल पहुंचकर जमकर हंगामा किया. जानकारी के अनुसार अमरपुर थाना क्षेत्र के रानीकित्ता गांव निवासी फंटूश यादव ने आंगनबाड़ी केंद्र पर 12 अप्रैल को अपनी तीन वर्षीय पुत्री मुस्कान कुमारी को टिका लगवाया था और घर आ गए थे.

जांच के लिए आई डब्लूएचओ की दो सदस्यीय टीम: इसके बाद 12 अप्रैल की आधी रात को बच्ची की तबीयत खराब होने लगी थी. अमरपुर अस्पताल पहुंचने के बाद ही डॉक्टर ने बच्ची को देखकर मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने घटना को लेकर एएनएम पर आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है. घटना की सूचना पर डब्लूएचओ की दो सदस्यीय टीम के साथ मोनीटर संजीव चौधरी एवं रेफरल प्रभारी डॉ. राय बहादुर ने थाना पहुंचकर नवजात के परिजनों से घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी ली है.

"शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों ने घटना को लेकर एएनएम पर आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है. आवेदन के अनुसार पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है."- पंकज कुमार, थानाध्यक्ष

पढ़ें-अररिया सदर अस्पताल में टीका लगने के बाद डेढ़ माह की बच्ची की मौत, परिजनों का हंगामा - Newborn Baby Died In Araria

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.