सहरसा: बिहार के सहरसा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. सोमवार को एक युवती का शव बरामद किया गया है. युवती का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. अज्ञात युवती का शव सहरसा जिले के जलई ओपी थानां क्षेत्र के बलिया सिमर आरसी पुल के समीप मकई खेत से बरामद की गई. हालांकि अज्ञात लड़की के शव की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस जांच में जुट गई है.
युवती की पहचान नहींः इस घटना को लेकर चौकीदार मनोज कुमार की माने तो जलई ओपी थानां क्षेत्र के कुंदह ग्राम में मकई खेत से एक अज्ञात युवती का शव बरामद हुआ है. गांव की महिलाएं घास काटने को लेकर खेत गयी थी उसी दौरान खेत में एक युवती का शव पड़ा हुआ था. शव देखने के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर पहचान में जुट गई.
"एक अज्ञात युवती का शव बरामद किया गया है. अज्ञात युवती के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव की पहचान के लिए रखा गया है. 72 घण्टे तक शव को रखा जाएगा. पहचान नहीं होने के बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा." -ज्ञाननंदन, थानाध्यक्ष, जलई ओपी
छानबीन में जुटी पुलिसः इधर, खेत में शव मिलने के बाद लोगों में तरह-तरह की चर्चा तेज हो गई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि युवती की हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया गया है. हालांकि पुलिस अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. इसके बाद ही घटना का खुलासा हो पाएगा.
यह भी पढ़ेंः सहरसा में नाव पलटने से युवक की मौत, मखाना का देखभाल करने के दौरान हादसा - Boat Capsizes In Saharsa