पानीपत: बाबरपुर मंडी में रेलवे लाइन के पास झाड़ियों में 17 साल की लड़की का शव मिला. अभी तक लड़की की पहचान नहीं हो पाई है. सोमवार सुबह खेलते हुए बच्चों को झाड़ियों में शव मिला. जिसके बाद बच्चों ने इसकी सूचना परिजनों को दी. सूचना मिलने पर कॉलोनीवासी मौके पर पहुंचे और मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा.
पानीपत में मिला लड़की का शव: जांच अधिकारी के मुताबिक प्रथम दृष्टि से लग रहा है कि गला घोंटकर लड़की की हत्या की गई है. उसके माथे पर भी चोट के निशान हैं. उसके हाथ पर पेन से दिवाकर लिखा हुआ है. ज्योति ने हल्के रंग की गुलाबी शर्ट और काले रंग की जींस पैंट पहनी हुई है. पुलिस उसकी फोटो के जरिए शव की पहचान करने में जुटी है.
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस: जीआरपी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एफएसएल टीम को भी बुलाया जिसके बाद एफएसएल की टीम मौके पर जरूरी सबूत जुटाए. पानीपत जीआरपी थाना पुलिस जोगिंदर सिंह ने कहा कि शव की पहचान के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि युवती की जहरीले पदार्थ के सेवन के कारण मौत हुई है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद मौत की सही वजह का पता चल पाएगा.