ETV Bharat / state

बांका में युवती का लहूलुहान शव बरामद, दुष्कर्म के बाद ईंट-पत्थर से कूच-कूचकर हत्या की आशंका - Murder In Banka - MURDER IN BANKA

Girl Dead Body Found In Banka: बांका में युवती का शव बरामद हुआ है. पहली नजर में दुष्कर्म कर हत्या की आशंका जतायी जा रही है. ऐसा लगता है कि युवती को ईंट-पत्थर से कूच-कूचकर मारा गया है. पढ़ें पूरी खबर..

बांका में युवती का लहुलुहान शव बरामद
बांका में युवती का लहुलुहान शव बरामद (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 17, 2024, 7:11 AM IST

बांका: बिहार के बांका में रविवार की शाम एक युवती का शव बरामद मिला है. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची अमरपुर थाने की पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. अभी तक मृतका की पहचान नहीं हो पायी है. लोगों ने आशंका जतायी है कि पहले युवती के साथ दुष्कर्म किया गया है, फिर पहचान छिपाने के लिए बदमाशों ने ईंट-पत्थर से कूच-कूचकर हत्या कर दी.

ऑटो से लाकर शव फेंकाः घटना को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने ऑटो में शव लाकर सड़क किनारे फेंक दिया. स्थानीय लोग बताते हैं कि सड़क किनारे मवेशी चरा रहे चरवाहों ने शव फेंकते हुए देखा है हालांकि युवती की पहचान नहीं हो पायी है. युवती सलवार कमीज पहनी हुई है. घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.

छानबीन में जुटी पुलिसः थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा, दारोगा विक्की कुमार, महिला दारोगा रश्मि कुमारी पुलिस बलों के साथ घटना से पर पहुंचकर मामले की छानबीन करते हुए मौजूद ग्रामीणों से शव की पहचान कराने का प्रयास किया लेकिन पहचान नहीं हो सकी. सुचना मिलने पर बांका एसडीपीओ विपिन बिहारी घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच करने की बात कही.

"युवती के शव का शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है. शाहकुंड थाने से लेकर अन्य थानों में युवती के शव का फोटो सर्कुलेट किया गया है. फिलवक्त पुलिस के द्वारा शव का पंचनामा कर पुलिस अभिरक्षा में पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया है. पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है." -विपिन बिहारी, एसडीपीओ

इससे पहले भी दो महिला का शव बरामद हुएः बताते चलें इसके पुर्व 27 मार्च 2024 को जैठोर पहाड़ पर अर्धनग्न अवस्था में एक महिला का शव मिला था. इसके पुर्व डुबौनी घाट पर विक्षिप्त अवस्था में एक महिला का शव मिला था. दोनों महिलाओं के शव का शिनाख्त नहीं हो पाया. मामला थाने की फाइलों में धुल फांक रही है.

यह भी पढ़ेंः बांका में तीन बच्चों की मां का मिला शव, परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप - Banka murder

बांका: बिहार के बांका में रविवार की शाम एक युवती का शव बरामद मिला है. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची अमरपुर थाने की पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. अभी तक मृतका की पहचान नहीं हो पायी है. लोगों ने आशंका जतायी है कि पहले युवती के साथ दुष्कर्म किया गया है, फिर पहचान छिपाने के लिए बदमाशों ने ईंट-पत्थर से कूच-कूचकर हत्या कर दी.

ऑटो से लाकर शव फेंकाः घटना को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने ऑटो में शव लाकर सड़क किनारे फेंक दिया. स्थानीय लोग बताते हैं कि सड़क किनारे मवेशी चरा रहे चरवाहों ने शव फेंकते हुए देखा है हालांकि युवती की पहचान नहीं हो पायी है. युवती सलवार कमीज पहनी हुई है. घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.

छानबीन में जुटी पुलिसः थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा, दारोगा विक्की कुमार, महिला दारोगा रश्मि कुमारी पुलिस बलों के साथ घटना से पर पहुंचकर मामले की छानबीन करते हुए मौजूद ग्रामीणों से शव की पहचान कराने का प्रयास किया लेकिन पहचान नहीं हो सकी. सुचना मिलने पर बांका एसडीपीओ विपिन बिहारी घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच करने की बात कही.

"युवती के शव का शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है. शाहकुंड थाने से लेकर अन्य थानों में युवती के शव का फोटो सर्कुलेट किया गया है. फिलवक्त पुलिस के द्वारा शव का पंचनामा कर पुलिस अभिरक्षा में पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया है. पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है." -विपिन बिहारी, एसडीपीओ

इससे पहले भी दो महिला का शव बरामद हुएः बताते चलें इसके पुर्व 27 मार्च 2024 को जैठोर पहाड़ पर अर्धनग्न अवस्था में एक महिला का शव मिला था. इसके पुर्व डुबौनी घाट पर विक्षिप्त अवस्था में एक महिला का शव मिला था. दोनों महिलाओं के शव का शिनाख्त नहीं हो पाया. मामला थाने की फाइलों में धुल फांक रही है.

यह भी पढ़ेंः बांका में तीन बच्चों की मां का मिला शव, परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप - Banka murder

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.