ETV Bharat / state

मां और भाई की डांट से खफा युवती ने की आत्महत्या, रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए रोका गया नहर का पानी - girl committed suicide

मां और भाई की डांट के बाद युवती ने आत्महत्या कर ली. युवती की तलाश के लिए गोताखोरो की टीम लगा दी गई थी. लेकिन, अभी तक युवती का कोई पता नहीं चल पाया है.

Etv Bharat
मां की डांट के बाद युवती ने की आत्महत्या (photo credit-Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 10, 2024, 10:00 AM IST

मेरठ : जिले के थाना मवाना क्षेत्र में 20 साल की युवती ने मां और भाई की डांट से नाराज होकर आत्महत्या कर ली. कुछ लोगों ने युवती को नहर के पास देखा तो शोर मचाया. पुलिस युवती की तलाश कर रही है. एसडीएम के आदेश पर गंगनहर का पानी रोककर उसे तलाशा जा रहा है.

सोमवार को घर में किसी बात पर भाई निखिल ने बहन शालू को डांट दिया. इसके बाद दोनों में बहस होने लगी. मां ने भी बेटे का पक्ष लेते हुए बेटी को बहस करने से रोका. मां और भाई दोनों की डांट सुनकर बहन शालू नाराज हो गई. थोड़ी देर बाद घरवालों से नाराज होकर वो घर से पैदल निकल पड़ी. पैदल चलते-चलते एक किमी दूर वह कमालपुर झाल के पास पहुंची. इसके बाद आत्महत्या कर ली. मौजूद लोगों ने युवती के घरवालों को घटना की जानकारी दी.

यह भी पढ़े-गंगा में डूबे डिप्टी डायरेक्टर का 9 दिन बाद मिला शव, दोस्तों के साथ नहाने गए थे, गमगीन माहौल में हुआ अंतिम संस्कार - Deputy Director body recovered

मौके पर युवती के भाई, मां और बहन पहुंचे हैं. मां बार-बार पुलिस और गोताखोरों से बेटी को बचाने की गुहार लगा रही है. लेकिन, अभी तक युवती का कहीं पता नहीं चला है. युवती की तलाश के लिए नहर में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. थाना प्रभारी संजीव कुमार का कहना है, कि मामले की जानकारी मिलने के बाद गोताखोरो की टीम लगा दी गई थी. अभी तक युवती का कोई पता नहीं चल पाया है, प्रयास जारी है.

इसे भी पढ़े-सेल्फी लेने के फेर में नदी में डूबे प्रेमी-प्रेमिका, युवक की मौत, प्यार के विरोध पर युवक-युवती ने की आत्महत्या - Gorakhpur Lovers drowned river

मेरठ : जिले के थाना मवाना क्षेत्र में 20 साल की युवती ने मां और भाई की डांट से नाराज होकर आत्महत्या कर ली. कुछ लोगों ने युवती को नहर के पास देखा तो शोर मचाया. पुलिस युवती की तलाश कर रही है. एसडीएम के आदेश पर गंगनहर का पानी रोककर उसे तलाशा जा रहा है.

सोमवार को घर में किसी बात पर भाई निखिल ने बहन शालू को डांट दिया. इसके बाद दोनों में बहस होने लगी. मां ने भी बेटे का पक्ष लेते हुए बेटी को बहस करने से रोका. मां और भाई दोनों की डांट सुनकर बहन शालू नाराज हो गई. थोड़ी देर बाद घरवालों से नाराज होकर वो घर से पैदल निकल पड़ी. पैदल चलते-चलते एक किमी दूर वह कमालपुर झाल के पास पहुंची. इसके बाद आत्महत्या कर ली. मौजूद लोगों ने युवती के घरवालों को घटना की जानकारी दी.

यह भी पढ़े-गंगा में डूबे डिप्टी डायरेक्टर का 9 दिन बाद मिला शव, दोस्तों के साथ नहाने गए थे, गमगीन माहौल में हुआ अंतिम संस्कार - Deputy Director body recovered

मौके पर युवती के भाई, मां और बहन पहुंचे हैं. मां बार-बार पुलिस और गोताखोरों से बेटी को बचाने की गुहार लगा रही है. लेकिन, अभी तक युवती का कहीं पता नहीं चला है. युवती की तलाश के लिए नहर में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. थाना प्रभारी संजीव कुमार का कहना है, कि मामले की जानकारी मिलने के बाद गोताखोरो की टीम लगा दी गई थी. अभी तक युवती का कोई पता नहीं चल पाया है, प्रयास जारी है.

इसे भी पढ़े-सेल्फी लेने के फेर में नदी में डूबे प्रेमी-प्रेमिका, युवक की मौत, प्यार के विरोध पर युवक-युवती ने की आत्महत्या - Gorakhpur Lovers drowned river

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.