दौसा. जिले के लालसोट उपखंड में बीती रात एक युवती ने अपने कमरे में खुदकुशी कर ली. परिजनों ने उसे रामगढ़ पचवारा अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया. वहीं युवती की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल, पुलिस ने मृतक युवती का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.
लाइट जाने पर बाहर आ गए थे परिजन : पुलिस के अनुसार मृतक युवती के परिजनों ने बताया कि रात के समय युवती अपनी मां और बहन के साथ एक ही कमरे में सो रही थी. इस दौरान रात करीब 2 बजे लाइट चली गई. ऐसे में गर्मी होने के कारण युवती की बड़ी बहन और मां बाहर बरामदे में सोने चले गए, लेकिन युवती कमरे में ही सोती रही. इस दौरान करीब 1 घंटे बाद लाइट आने पर जब युवती की बड़ी बहन कमरे में वापस गई, तो उसे छोटी बहन सुसाइड की अवस्था में मिली.
इसे भी पढ़ें: दौसा में युवक ने किया सुसाइड, पहले भी की थी खुदकुशी की कोशिश - Suicide in Dausa
परिजन लेकर पहुंचे अस्पताल : इसके बाद परिजनों ने उसे रामगढ़ पचवारा अस्पताल में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पुलिस भी अस्पताल में पहुंची. पुलिस के अनुसार युवती अपने भाई के साथ बाहर रहकर पढ़ाई करती थी. वह अपने पास मोबाइल भी नहीं रखती थी, और कुछ दिन पूर्व ही दोनों बहन भाई अपने गांव आए थे. ऐसे में अचानक सुसाइड जैसा बड़ा कदम उठाने से परिवार के लोग भी सदमे में है.
थाना प्रभारी बुद्धि प्रसाद ने बताया कि मृतक युवती के पिता गुजरात में रहकर काम करते है. वहीं फिलहाल युवती के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा. साथ ही सुसाइड के कारणों की जांच की जा रही है.