हमीरपुर में युवती के साथ बर्बरता की हदें पार; हाथ-पैर बांधकर काटे सिर के बाल, ब्लेड से कलाई काटने का आरोप - HAMIRPUR NEWS
पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू.
![हमीरपुर में युवती के साथ बर्बरता की हदें पार; हाथ-पैर बांधकर काटे सिर के बाल, ब्लेड से कलाई काटने का आरोप प्रतीकात्मक तस्वीर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/29-01-2025/1200-675-23425383-thumbnail-16x9-ni.jpg?imwidth=3840)
![ETV Bharat Uttar Pradesh Team author img](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/uttarpradesh-1716535279.jpeg)
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jan 29, 2025, 12:40 PM IST
हमीरपुर : जिले के थाना कुरारा क्षेत्र के एक गांव में युवती के साथ बर्बरता करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि गांव में रहने वाले दबंगों ने पहले युवती को मारा पीटा, फिर उसके हाथ पैर बांधकर दोनों हाथों की कलाइयां ब्लेड से जख्मी कर दीं. पेट में भी चाकू से कुरेदा गया. दबंग इतने पर भी नहीं रुके, बाद में बेइज्जत करने की नीयत से सिर के बाल छील दिए. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के मुताबिक, पीड़िता (19) ने बताया कि मंगलवार को तड़के दो बजे उसकी आंख खुली तो आंगन में किसी के होने की आहट मिली. आरोप है कि जैसे ही वह बाहर निकली, उसे आंगन में मौजूद गांव के एक युवक ने पकड़ लिया और उसका मुंह दबा लिया. इसी दौरान एक और युवक दीवार फांदकर अंदर आ गया और उसने उसके मुंह में पन्नी ठूंस दी और हाथ-पैर बांध दिए. आरोप है कि इसके बाद दोनों युवकों ने कलाइयों को ब्लेड से जख्मी कर दिया. पेट को चाकू से कुरेदने लगे. ब्लेड से सिर के बाल छील दिए.
पीड़िता ने बताया कि दूसरे कमरे में पिता के जागने की आहट पाकर दोनों आरोपी मौके से भाग निकले. जैसे-तैसे घिसटते हुए पीड़िता अपनी मां के पास पहुंची और धक्का देकर मां को जगाया. मां ने देखा तो शोर मचाते हुए पिता को जगाया, तब दोनों ने उसके हाथ-पैर खोले. पीड़िता के पिता ने फोन करके मामले की सूचना पुलिस को दी. सुबह करीब 8:30 बजे पुलिस गांव पहुंची और परिजनों को अपने साथ थाने ले आई. युवती का आरोप है कि घर में घुसे आरोपी सभी को जान से मारने की योजना बना रहे थे. अभी कुछ दिन पूर्व ही उक्त लोगों से विवाद हुआ था. पीड़िता ने बताया कि उसकी अगले माह शादी होने वाली है. जिसमें रुकावट डालने की नीयत से उसके बाल छीले गए हैं.
इस संबंध में सीओ सदर राजेश कमल का कहना है कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज की जा रही है. विवेचना में यदि घटना सही पाई गई तो दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी.