मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिला के मोतिहारी-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर चकिया रेलवे स्टेशन के पास लोको पायलट की तत्परता से एक लड़की की जान बच गई. चकिया रेलवे स्टेशन के आउटर सिग्नल के पास रेलवे पटरी के बीच आत्महत्या करने के उद्देश्य से एक स्कूली छात्रा लेट गई.
मोतिहारी में ट्रैक पर लेटी छात्रा : लड़की पर नजर पड़ते ही लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से छात्रा को रेलवे ट्रैक से हटाया गया. उसके बाद ट्रेन आगे बढ़ी. घटना का कारण कोई पारिवारिक कलह बता रहा है, तो कोई प्रेम प्रसंग का मामला बता रहा है. मामला पावर हाउस और गर्ल्स हाईस्कूल के बीच में रेलवे ट्रैक का है.
लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया : मिली जानकारी के अनुसार, डाउन ट्रेन संख्या 15556 खुली और धीरे-धीरे आगे बढ़ रही थी. इसी दौरान अचानक लोको पायलट को दोनों रेल पटरियों के बीच में कोई सोया हुआ दिखाई दिया. इसपर लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया, जिस कारण उसकी जान बच गई.
लड़की को वहां से जबरदस्ती हटाया गया : लोको पायलट ट्रेन के उतरा और देखा तो एक लड़की सोई हुई थी. जिसकी पीठ पर स्कूल बैग था. लोको पायलट उसको वहां से हटने के लिए कहा लेकिन वह हट नहीं रही थी. उसके बाद वहां मौजूद स्थानीय महिलाओं को कहकर लड़की को वहां से जबरदस्ती हटवाया. फिर लोको पायलट ट्रेन लेकर आगे बढ़ा.
सूचना पर पहुंची पुलिस : छात्रा को महिलाओं द्वारा जबरदस्ती हटाने के बाद वहीं बगल में बिठाकर रखा गया. बाद में स्थानीय लोगों के सूचना पर पुलिस की 112 की टीम आई और उसे लेकर थाना पर आ गई. लड़की से पुलिस अधिकारी बात कर रहे हैं और उसके परिजनों को बुलाया गया है.
''ग्रामीणों की सूचना पर 112 की टीम मौके पर पहुंची थी. लड़की को थाना लाया गया. उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि मन अशांत हो गया था इसलिए ट्रैक पर लेट गई थी. लड़की के परिवार वालों को बुलाकर उनके हवाले कर दिया गया है.''- सत्येन्द्र कुमार सिंह, डीएसपी, चकिया
रोज पढ़ने आती है स्कूल : बताया जाता है कि छात्रा कल्याणपुर थाना क्षेत्र के भुवन छपरा पंचायत की रहने वाली है. वह चकिया के एक गर्ल्स हाईस्कूल की छात्रा है और वह गांव से प्रतिदिन स्कूल पढ़ने आती है. आखिर वह क्यों आत्महत्या करना चाह रही थी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है.
ये भी पढ़ें :-