ETV Bharat / state

'महिलाओं के सम्मान में पीएम मोदी हमेशा तैयार', गैस का दाम कम होने पर गिरिराज ने जताया आभार - Womans Day 2024

Womans Day 2024: गिरिराज सिंह ने कहा महिलाओं के सम्मान में पीएम ने गैस के दाम में 100 रुपए की कमी की. इससे गृहणी को काफी लाभ मिलेगा. पीएम मोदी हमेशा महिलाओं के सम्मान में काम करते हैं. पढ़ें पूरी खबर.

केंद्रीय गृह मंत्री गिरिराज सिंह
केंद्रीय गृह मंत्री गिरिराज सिंह
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 8, 2024, 5:04 PM IST

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

पटनाः केंद्रीय गृह मंत्री गिरिराज सिंह ने गैंस के दाम में 100 रुपए कम करने पर प्रधानमंत्री का आभार जताया. उन्होंने कहा कि पीएम ने महिला दिवस पर गैस के दामों में कमी लायी है यह काबिले तारीफ है. गिरिराज सिंह ने कहा कि पीएम हमेशा महिलाओं को आगे बढ़ाने में तत्पर रहते हैं. इससे पहले भी राखी के समय पीएम ने गैस के दामों में कमी की थी. इसबार महिला दिवस के मौके पर उन्होंने गैस की कीमतों में कमी की है.

"महिला दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक तोहफा दिया है. पहले गैस में 200 रुपए कम किया गया था. उसे बढ़ाकर 300 कर दिया गया है. एक तरह से गृहणी, महिलाओं और बहनों को तोहफा देने का काम किया है. पीएम ने राखी के दिन भी बहनों को तोहफा दिया था और आज महिला दिवस के मौके पर भी तोहफा दिया. वे सदैव महिलाओं के प्रति और महिलाओं की शक्ति के प्रति तत्पर रहते हैं." -गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

सीट शेयरिंग पर चुप्पीः गिरिराज पटना एरपोर्ट पर मीडिया को संबोधित कर रहे हैं. हालांकि बिहार में सीट शेयरिंग को लेकर कोई बात नहीं की. जब मीडिया ने पूछा कि कल एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर दिल्ली में बैठक हुई थी. उसमें क्या हुआ? इसको लेकर गिरिराज सिंह ने कुछ कहा. सिर्फ इतना कहा कि 'समय पर सब कुछ हो जाएगा.'

पीएम ने की घोषणाः बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला दिवस के मौके पर सोशल मीडिया 'X' पर ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी. पीएम मोदी ने लिखा "आज महिला दिवस पर हमारी सरकार ने एलपीजी सिलेंडर के दाम 100 रुपये कम करने का फैसला किया है. इससे देश भर के लाखों परिवारों पर वित्तीय बोझ काफी कम हो जाएगा. विशेष रूप से हमारी नारी शक्ति को लाभ होगा."

बिहार में गैस के दामः बता दें कि बिहार में घरेलु गैस सिलेंडर की कीमत 1000 रुपए थी. 100 रुपए कम होने के बाद अब 9002 रुपए में दिया जाएगा. अन्य जिलों में 900 से 882 रुपए के बीच है. यानि लगभग 900 रुपए में गैस सिलेंडर उपलब्ध हो रहा है.

यह भी पढ़ेंः 'सौभाग्य है कि नीतीश हमारे साथ आ गए, वरना लालू यादव..', गिरिराज सिंह का बड़ा हमला

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

पटनाः केंद्रीय गृह मंत्री गिरिराज सिंह ने गैंस के दाम में 100 रुपए कम करने पर प्रधानमंत्री का आभार जताया. उन्होंने कहा कि पीएम ने महिला दिवस पर गैस के दामों में कमी लायी है यह काबिले तारीफ है. गिरिराज सिंह ने कहा कि पीएम हमेशा महिलाओं को आगे बढ़ाने में तत्पर रहते हैं. इससे पहले भी राखी के समय पीएम ने गैस के दामों में कमी की थी. इसबार महिला दिवस के मौके पर उन्होंने गैस की कीमतों में कमी की है.

"महिला दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक तोहफा दिया है. पहले गैस में 200 रुपए कम किया गया था. उसे बढ़ाकर 300 कर दिया गया है. एक तरह से गृहणी, महिलाओं और बहनों को तोहफा देने का काम किया है. पीएम ने राखी के दिन भी बहनों को तोहफा दिया था और आज महिला दिवस के मौके पर भी तोहफा दिया. वे सदैव महिलाओं के प्रति और महिलाओं की शक्ति के प्रति तत्पर रहते हैं." -गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

सीट शेयरिंग पर चुप्पीः गिरिराज पटना एरपोर्ट पर मीडिया को संबोधित कर रहे हैं. हालांकि बिहार में सीट शेयरिंग को लेकर कोई बात नहीं की. जब मीडिया ने पूछा कि कल एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर दिल्ली में बैठक हुई थी. उसमें क्या हुआ? इसको लेकर गिरिराज सिंह ने कुछ कहा. सिर्फ इतना कहा कि 'समय पर सब कुछ हो जाएगा.'

पीएम ने की घोषणाः बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला दिवस के मौके पर सोशल मीडिया 'X' पर ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी. पीएम मोदी ने लिखा "आज महिला दिवस पर हमारी सरकार ने एलपीजी सिलेंडर के दाम 100 रुपये कम करने का फैसला किया है. इससे देश भर के लाखों परिवारों पर वित्तीय बोझ काफी कम हो जाएगा. विशेष रूप से हमारी नारी शक्ति को लाभ होगा."

बिहार में गैस के दामः बता दें कि बिहार में घरेलु गैस सिलेंडर की कीमत 1000 रुपए थी. 100 रुपए कम होने के बाद अब 9002 रुपए में दिया जाएगा. अन्य जिलों में 900 से 882 रुपए के बीच है. यानि लगभग 900 रुपए में गैस सिलेंडर उपलब्ध हो रहा है.

यह भी पढ़ेंः 'सौभाग्य है कि नीतीश हमारे साथ आ गए, वरना लालू यादव..', गिरिराज सिंह का बड़ा हमला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.