ETV Bharat / state

बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज ने सीएम नीतीश से की मुलाकात, सीएम आवास पर आधे घंटे हुई बातचीत - Giriraj Singh - GIRIRAJ SINGH

लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा और जदयू ने अपने-अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. बेगूसराय से भाजपा के उम्मीदवार गिरिराज सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की. पढ़ें, विस्तार से.

गिरिराज सिंह
गिरिराज सिंह
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 25, 2024, 9:26 PM IST

पटना: बेगूसराय के सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बेगूसराय से एक बार फिर टिकट मिलने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आज मुलाकात की है. मुख्यमंत्री आवास जाकर गिरिराज सिंह ने लगभग आधे घंटे तक नीतीश कुमार से चुनाव को लेकर चर्चा की है. नीतीश कुमार के एनडीए में आने के बाद गिरिराज सिंह और नीतीश कुमार की मुख्यमंत्री आवास में यह पहली मुलाकात है.

सोशल मीडिया पर दी जानकारीः गिरिराज सिंह ने सोशल मीडिया पर मुलाकात की फोटो भी जारी की है और पोस्ट करते हुए कहा है बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात हुई. ऐसे तो कार्यक्रमों में दोनों जरूर मिलते रहे हैं, लेकिन नीतीश कुमार जब महा गठबंधन में थे तो गिरिराज सिंह नीतीश कुमार पर जमकर हमला करते थे. राजनीति के जानकारों की मानें तो गिरिराज सिंह और नीतीश कुमार की यह मुलाकात महत्वपूर्ण है.

सभी सीटों पर जीत का दावाः गिरिराज सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि "हमारी बातचीत संभावनाओं से भरी रही. एनडीए के रूप में हमने बिहार की सभी 40 सीटें जीतने की अपनी साझा प्रतिबद्धता पर चर्चा की. हम सब मिलकर बिहार की प्रगति और समृद्धि के लिए समर्पित हैं, और अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अथक परिश्रम करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं."

बेगूसराय से हैं उम्मीदवारः बता दें कि बिहार में भाजपा और जदयू ने अपने-अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. दोनों दलों ने अपने कुल 33 सिटिंग सांसदों में से 25 को टिकट दिया है. 8 सांसदों का टिकट कटा है. बीजेपी की ओर से जिन नेताओं की टिकट काटे जाने की आशंका जतायी जा रही थी उनमें गिरिराज सिंह का भी नाम शामिल था. बाद में गिरिराज सिंह को उनके पुराने क्षेत्र बेगूसराय से ही टिकट मिल गयी.

इसे भी पढ़ेंः बिहार में पुराने चेहरों पर ही दांव लगाएगी बीजेपी, सभी 17 सीटों पर आई प्रत्याशियों की संभावित सूची - Bjp Candidate List

इसे भी पढ़ेंः BJP ने गिरिराज, राधामोहन सिंह को फिर बनाया उम्मीदवार, बक्सर से अश्विनी चौबे का कटा टिकट, देखें कैंडिडेट की लिस्ट - BJP 5th LIST FOR LOK SABHA

इसे भी पढ़ेंः बिहार में JDU को इन सीटों पर जिताऊ चेहरों की तलाश, जानिए किन किन सीटों पर मचेगा घमासान

पटना: बेगूसराय के सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बेगूसराय से एक बार फिर टिकट मिलने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आज मुलाकात की है. मुख्यमंत्री आवास जाकर गिरिराज सिंह ने लगभग आधे घंटे तक नीतीश कुमार से चुनाव को लेकर चर्चा की है. नीतीश कुमार के एनडीए में आने के बाद गिरिराज सिंह और नीतीश कुमार की मुख्यमंत्री आवास में यह पहली मुलाकात है.

सोशल मीडिया पर दी जानकारीः गिरिराज सिंह ने सोशल मीडिया पर मुलाकात की फोटो भी जारी की है और पोस्ट करते हुए कहा है बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात हुई. ऐसे तो कार्यक्रमों में दोनों जरूर मिलते रहे हैं, लेकिन नीतीश कुमार जब महा गठबंधन में थे तो गिरिराज सिंह नीतीश कुमार पर जमकर हमला करते थे. राजनीति के जानकारों की मानें तो गिरिराज सिंह और नीतीश कुमार की यह मुलाकात महत्वपूर्ण है.

सभी सीटों पर जीत का दावाः गिरिराज सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि "हमारी बातचीत संभावनाओं से भरी रही. एनडीए के रूप में हमने बिहार की सभी 40 सीटें जीतने की अपनी साझा प्रतिबद्धता पर चर्चा की. हम सब मिलकर बिहार की प्रगति और समृद्धि के लिए समर्पित हैं, और अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अथक परिश्रम करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं."

बेगूसराय से हैं उम्मीदवारः बता दें कि बिहार में भाजपा और जदयू ने अपने-अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. दोनों दलों ने अपने कुल 33 सिटिंग सांसदों में से 25 को टिकट दिया है. 8 सांसदों का टिकट कटा है. बीजेपी की ओर से जिन नेताओं की टिकट काटे जाने की आशंका जतायी जा रही थी उनमें गिरिराज सिंह का भी नाम शामिल था. बाद में गिरिराज सिंह को उनके पुराने क्षेत्र बेगूसराय से ही टिकट मिल गयी.

इसे भी पढ़ेंः बिहार में पुराने चेहरों पर ही दांव लगाएगी बीजेपी, सभी 17 सीटों पर आई प्रत्याशियों की संभावित सूची - Bjp Candidate List

इसे भी पढ़ेंः BJP ने गिरिराज, राधामोहन सिंह को फिर बनाया उम्मीदवार, बक्सर से अश्विनी चौबे का कटा टिकट, देखें कैंडिडेट की लिस्ट - BJP 5th LIST FOR LOK SABHA

इसे भी पढ़ेंः बिहार में JDU को इन सीटों पर जिताऊ चेहरों की तलाश, जानिए किन किन सीटों पर मचेगा घमासान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.