ETV Bharat / state

'तेजस्वी अपने मुंह मियां मिट्ठू बन रहे'- बेगूसराय में गिरिराज ने साधा निशाना, सभी सीटों पर जीत का किया दावा - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Giriraj targeted Tejashwi लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को मतदान होना है. सभी पार्टी के स्टार प्रचारक अपने-अपने उम्मीदवारों के पक्ष में मतदाताओं को रिझा रहे हैं. इस क्रम में वे विपक्षी दल के नेताओं पर निशाना साध रहे हैं. इसके बाद पहले वाले दल के नेता पलटवार कर रहे हैं. मतलब, सियासी बयानबाजी जमकर हो रही है. इसी क्रम में बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधा. वजह, तेजस्वी ने कुछ दिन पहले पीएम मोदी पर निशाना साधा था. पढ़ें, विस्तार से.

गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री
गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री.
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 10, 2024, 3:34 PM IST

गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के प्रत्याशी व निवर्तमान सांसद गिरिराज सिंह ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए अपने मुंह मियां मिट्ठू बनने का आरोप लगाया. कहा कि बिहार की जनता ने तय कर लिया है कि नरेन्द्र मोदी की झोली में 40 की 40 सीट डालकर तेजस्वी के बड़बोलापन को समाप्त करेंगे. दरअसल तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी के बिहार दौरे पर तंज कसते हुए कहा था कि 'नरेन्द्र मोदी बिहार में 365 दिन आयेंगे तो भी कुछ नहीं होने वाला है'. उनके इसी बयान पर गिरिराज सिंह ने पलटवार किया.

राजद और कांग्रेस की यूज एंड थ्रो पॉलिसीः गिरिराज सिंह ने कांग्रेस नेता पप्पू यादव को टिकट नहीं मिलने पर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस और आरजेडी यूज एंड थ्रो पॉलिसी अपनाते हैं. यूज एंड थ्रो के चक्कर में यह खेला हो रहा है. बता दें कि पप्पू यादव ने पूर्णिया से महागठबंधन का उम्मीदवार बनने की उम्मीद में अपनी पार्टी का विलय कांग्रेस में कर दिया था. लेकिन, बाद में राजद ने यह सीट अपने खाते में ले लिया. जिसके बाद पप्पू यादव को निर्दलीय ही मैदान में उतरना पड़ा.

गिरिराज सिंह का तेघड़ा में कार्यक्रमः गिरिराज सिंह लोक सभा चुनाव में बेगूसराय से भाजपा के उम्मीदवार हैं. अपनी जीत को सुनिश्चित करने के लिए लगातार कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं.। इसी सिलसिले में मंगलवार की शाम तेघरा में आयोजित एक कार्यकर्म में हिस्सा लेने पहुंचे थे. वहीं मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस और तेजस्वी यादव पर निशाना साधा. बता दें कि केंद्रीय मंत्री सह बेगूसराय के एनडीए प्रत्याशी गिरिराज सिंह इन दिनों प्रचार प्रसार अभियान में जुटे हुए हैं. जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार लोगों से जनसंपर्क कर रहे हैं.

"लोग कहते हैं कि बिहार की 40 सीट पर अलग-अलग उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि 40 की 40 सीटों पर सिर्फ नरेंद्र मोदी के नाम पर ही जनता वोट कर रही है. जनता नरेंद्र मोदी के द्वारा किए गए विकास कार्यों को देख रही है. मुझे याद है कि जब पिछले चुनाव के परिणाम सामने आ रहे थे तो लोगों ने पूछा कि आप इस जीत का श्रेय किसे देना चाहते हैं तो मैं स्पष्ट शब्दों में कहा था की जीत का पूरा श्रेय नरेंद्र मोदी को जाता है."- गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

क्या कहा था तेजस्वी नेः पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मंगलवार को पटना में कहा था कि "चुनाव है तो प्रधानमंत्री आएंगे ही लेकिन प्रधानमंत्री के दौरे से कोई फर्क नहीं पड़ता. मैं तो कहता हूं कि प्रधानमंत्री बिहार में 365 दिन भी प्रचार करेंगे तो भी इस बार हार तय है.आप एक बात समझ लीजिए कि प्रधानमंत्रीजी और बीजेपी के लोग सबसे ज्यादा अगर डरे हैं तो बिहार से डरे हुए हैं इसलिए वो लोग अपनी पूरी ताकत लगाएंगे. जांच एजेंसियों को तो दिन भर यहीं रखे हुए हैं."

इसे भी पढ़ेंः '365 दिन भी करें ना प्रचार, बिहार में तय है हार' तेजस्वी का पीएम मोदी पर वार - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ेंः सिर्फ जुमलेबाजी करते हैं पीएम, जमुई रवाना होने से पहले तेजस्वी का पीएम पर निशाना - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ेंः बीजेपी के फायर ब्रांड गिरिराज सिंह फिर मारेंगे मैदान या अवधेश लौटाएंगे कम्युनिस्टों की पहचान, जानिए क्या कहता है बेगूसराय - Begusarai Lok Sabha Seat

गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के प्रत्याशी व निवर्तमान सांसद गिरिराज सिंह ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए अपने मुंह मियां मिट्ठू बनने का आरोप लगाया. कहा कि बिहार की जनता ने तय कर लिया है कि नरेन्द्र मोदी की झोली में 40 की 40 सीट डालकर तेजस्वी के बड़बोलापन को समाप्त करेंगे. दरअसल तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी के बिहार दौरे पर तंज कसते हुए कहा था कि 'नरेन्द्र मोदी बिहार में 365 दिन आयेंगे तो भी कुछ नहीं होने वाला है'. उनके इसी बयान पर गिरिराज सिंह ने पलटवार किया.

राजद और कांग्रेस की यूज एंड थ्रो पॉलिसीः गिरिराज सिंह ने कांग्रेस नेता पप्पू यादव को टिकट नहीं मिलने पर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस और आरजेडी यूज एंड थ्रो पॉलिसी अपनाते हैं. यूज एंड थ्रो के चक्कर में यह खेला हो रहा है. बता दें कि पप्पू यादव ने पूर्णिया से महागठबंधन का उम्मीदवार बनने की उम्मीद में अपनी पार्टी का विलय कांग्रेस में कर दिया था. लेकिन, बाद में राजद ने यह सीट अपने खाते में ले लिया. जिसके बाद पप्पू यादव को निर्दलीय ही मैदान में उतरना पड़ा.

गिरिराज सिंह का तेघड़ा में कार्यक्रमः गिरिराज सिंह लोक सभा चुनाव में बेगूसराय से भाजपा के उम्मीदवार हैं. अपनी जीत को सुनिश्चित करने के लिए लगातार कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं.। इसी सिलसिले में मंगलवार की शाम तेघरा में आयोजित एक कार्यकर्म में हिस्सा लेने पहुंचे थे. वहीं मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस और तेजस्वी यादव पर निशाना साधा. बता दें कि केंद्रीय मंत्री सह बेगूसराय के एनडीए प्रत्याशी गिरिराज सिंह इन दिनों प्रचार प्रसार अभियान में जुटे हुए हैं. जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार लोगों से जनसंपर्क कर रहे हैं.

"लोग कहते हैं कि बिहार की 40 सीट पर अलग-अलग उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि 40 की 40 सीटों पर सिर्फ नरेंद्र मोदी के नाम पर ही जनता वोट कर रही है. जनता नरेंद्र मोदी के द्वारा किए गए विकास कार्यों को देख रही है. मुझे याद है कि जब पिछले चुनाव के परिणाम सामने आ रहे थे तो लोगों ने पूछा कि आप इस जीत का श्रेय किसे देना चाहते हैं तो मैं स्पष्ट शब्दों में कहा था की जीत का पूरा श्रेय नरेंद्र मोदी को जाता है."- गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

क्या कहा था तेजस्वी नेः पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मंगलवार को पटना में कहा था कि "चुनाव है तो प्रधानमंत्री आएंगे ही लेकिन प्रधानमंत्री के दौरे से कोई फर्क नहीं पड़ता. मैं तो कहता हूं कि प्रधानमंत्री बिहार में 365 दिन भी प्रचार करेंगे तो भी इस बार हार तय है.आप एक बात समझ लीजिए कि प्रधानमंत्रीजी और बीजेपी के लोग सबसे ज्यादा अगर डरे हैं तो बिहार से डरे हुए हैं इसलिए वो लोग अपनी पूरी ताकत लगाएंगे. जांच एजेंसियों को तो दिन भर यहीं रखे हुए हैं."

इसे भी पढ़ेंः '365 दिन भी करें ना प्रचार, बिहार में तय है हार' तेजस्वी का पीएम मोदी पर वार - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ेंः सिर्फ जुमलेबाजी करते हैं पीएम, जमुई रवाना होने से पहले तेजस्वी का पीएम पर निशाना - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ेंः बीजेपी के फायर ब्रांड गिरिराज सिंह फिर मारेंगे मैदान या अवधेश लौटाएंगे कम्युनिस्टों की पहचान, जानिए क्या कहता है बेगूसराय - Begusarai Lok Sabha Seat

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.