गिरिडीहः कई नक्सली कांड का आरोपी रहा मिथलेश मंडल इन दिनों डकैती की घटना को अंजाम दे रहा था. नया गिरोह भी गठित कर चुका था और एक घर में डकैती भी कर चुका था. डकैती की घटना को अंजाम देने के बाद इत्मीनान से घर पर ही रह रहा था लेकिन सटीक सूचना और पुख्ता सबूत मिलते ही गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा की टीम ने मिथलेश को धर दबोचा. मिथलेश के साथ उसके तीन साथियों को भी दबोच लिया गया है.
मिथलेश की गिरफ्तारी की पुष्टि एसपी दीपक कुमार शर्मा ने की है. बताया कि 19 मार्च की रात को ताराटांड थाना इलाके के पिंडरिया नवादा गांव निवासी हेमलाल मंडल के घर डकैती हुई थी. एक दर्जन से अधिक अपराधियों ने बकरा व्यवसायी हेमलाल मंडल के घर धावा बोला था और लगभग पांच लाख की डकैती की थी. इस घटना के बाद सदर एसडीपीओ बिनोद रवानी को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया.
वहीं गांडेय इंस्पेक्टर कमाल खान के नेतृत्व में ताराटांड थाना प्रभारी मुकेश पंडित, अहिल्यापुर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह, गांडेय थाना प्रभारी रघुनाथ सिंह, अनुसंधानकर्ता सुशांत कुमार चिरंजीवी के साथ टेक्निकल सेल की टीम ने अनुसंधान प्रारम्भ किया. इस छानबीन में यह साफ हुआ कि जेल से जमानत पर बाहर नक्सली मिथलेश मंडल ने नया गिरोह बनाया है, उसने ही इस घटना को अंजाम दिया है.
पुख्ता जानकारी मिलने के बाद विशेष टीम ने मिथलेश को गिरफ्तार कर लिया. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में गांडेय के मरगोडीह निवासी मिथलेश मंडल, ताराटांड के चौरा निवासी मुन्ना प्रसाद, गांडेय के पांडेयडीह शीलताटांड निवासी सबीर अंसारी और गांडेय के गांधी नगर मोहल्ला का किशोर शाह ऊर्फ पहुना शामिल हैं.
लूट की राशि से खरीदी बाइक
एसपी ने बताया कि टीम ने लूट की राशि में से 1 लाख 35 सौ और घटना में प्रयुक्त बाइक को बरामद कर लिया है. गिरफ्तार अपराधी सबीर अंसारी ने लूट की राशि से बाइक खरीदी थी उसे भी जब्त किया गया है. कहा कि मिथलेश समेत सभी अभियुक्तों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है.
ये भी पढ़ेंः
गिरिडीह में लूटः घर वालों को बंधक बनाकर लूटपाट, नकाबपोश अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
साहिबगंज में नकाबपोश अपराधियों ने घर में घुसकर लाखों की नकदी और आभूषण लूटे, महिला से मारपीट भी की