ETV Bharat / state

जेल से बाहर आया कुख्यात नक्सली मिथलेश दे रहा था डकैती की घटना को अंजाम, इस तरह पुलिस ने दबोचा - Giridih police arrested Naxalite

Four criminals arrested in giridih. नक्सली संगठन भाकपा माओवादी में जोनल कमांडर रह चुका मिथलेश मंडल इन दिनों जेल से जमानत पर बाहर था. जेल से बाहर रहने के दौरान उसने आपराधिक गिरोह बना लिया और डकैती की घटना को अंजाम दे दिया. हालांकि गिरिडीह पुलिस ने मिथलेश को गिरफ्तार कर लिया है.

Giridih police arrested Naxalite
Giridih police arrested Naxalite
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 31, 2024, 1:45 PM IST

Updated : Mar 31, 2024, 2:01 PM IST

जानकारी देते संवाददाता अमरनाथ

गिरिडीहः कई नक्सली कांड का आरोपी रहा मिथलेश मंडल इन दिनों डकैती की घटना को अंजाम दे रहा था. नया गिरोह भी गठित कर चुका था और एक घर में डकैती भी कर चुका था. डकैती की घटना को अंजाम देने के बाद इत्मीनान से घर पर ही रह रहा था लेकिन सटीक सूचना और पुख्ता सबूत मिलते ही गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा की टीम ने मिथलेश को धर दबोचा. मिथलेश के साथ उसके तीन साथियों को भी दबोच लिया गया है.

मिथलेश की गिरफ्तारी की पुष्टि एसपी दीपक कुमार शर्मा ने की है. बताया कि 19 मार्च की रात को ताराटांड थाना इलाके के पिंडरिया नवादा गांव निवासी हेमलाल मंडल के घर डकैती हुई थी. एक दर्जन से अधिक अपराधियों ने बकरा व्यवसायी हेमलाल मंडल के घर धावा बोला था और लगभग पांच लाख की डकैती की थी. इस घटना के बाद सदर एसडीपीओ बिनोद रवानी को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया.

वहीं गांडेय इंस्पेक्टर कमाल खान के नेतृत्व में ताराटांड थाना प्रभारी मुकेश पंडित, अहिल्यापुर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह, गांडेय थाना प्रभारी रघुनाथ सिंह, अनुसंधानकर्ता सुशांत कुमार चिरंजीवी के साथ टेक्निकल सेल की टीम ने अनुसंधान प्रारम्भ किया. इस छानबीन में यह साफ हुआ कि जेल से जमानत पर बाहर नक्सली मिथलेश मंडल ने नया गिरोह बनाया है, उसने ही इस घटना को अंजाम दिया है.

पुख्ता जानकारी मिलने के बाद विशेष टीम ने मिथलेश को गिरफ्तार कर लिया. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में गांडेय के मरगोडीह निवासी मिथलेश मंडल, ताराटांड के चौरा निवासी मुन्ना प्रसाद, गांडेय के पांडेयडीह शीलताटांड निवासी सबीर अंसारी और गांडेय के गांधी नगर मोहल्ला का किशोर शाह ऊर्फ पहुना शामिल हैं.

लूट की राशि से खरीदी बाइक

एसपी ने बताया कि टीम ने लूट की राशि में से 1 लाख 35 सौ और घटना में प्रयुक्त बाइक को बरामद कर लिया है. गिरफ्तार अपराधी सबीर अंसारी ने लूट की राशि से बाइक खरीदी थी उसे भी जब्त किया गया है. कहा कि मिथलेश समेत सभी अभियुक्तों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है.

ये भी पढ़ेंः

गिरिडीह में लूटः घर वालों को बंधक बनाकर लूटपाट, नकाबपोश अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

साहिबगंज में नकाबपोश अपराधियों ने घर में घुसकर लाखों की नकदी और आभूषण लूटे, महिला से मारपीट भी की

कोडरमा में डकैती करने के बाद गिरिडीह में अपराध की प्लानिंग कर रहा था कुख्यात पप्पू शर्मा, पुलिस ने ऐसे दबोचा

जानकारी देते संवाददाता अमरनाथ

गिरिडीहः कई नक्सली कांड का आरोपी रहा मिथलेश मंडल इन दिनों डकैती की घटना को अंजाम दे रहा था. नया गिरोह भी गठित कर चुका था और एक घर में डकैती भी कर चुका था. डकैती की घटना को अंजाम देने के बाद इत्मीनान से घर पर ही रह रहा था लेकिन सटीक सूचना और पुख्ता सबूत मिलते ही गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा की टीम ने मिथलेश को धर दबोचा. मिथलेश के साथ उसके तीन साथियों को भी दबोच लिया गया है.

मिथलेश की गिरफ्तारी की पुष्टि एसपी दीपक कुमार शर्मा ने की है. बताया कि 19 मार्च की रात को ताराटांड थाना इलाके के पिंडरिया नवादा गांव निवासी हेमलाल मंडल के घर डकैती हुई थी. एक दर्जन से अधिक अपराधियों ने बकरा व्यवसायी हेमलाल मंडल के घर धावा बोला था और लगभग पांच लाख की डकैती की थी. इस घटना के बाद सदर एसडीपीओ बिनोद रवानी को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया.

वहीं गांडेय इंस्पेक्टर कमाल खान के नेतृत्व में ताराटांड थाना प्रभारी मुकेश पंडित, अहिल्यापुर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह, गांडेय थाना प्रभारी रघुनाथ सिंह, अनुसंधानकर्ता सुशांत कुमार चिरंजीवी के साथ टेक्निकल सेल की टीम ने अनुसंधान प्रारम्भ किया. इस छानबीन में यह साफ हुआ कि जेल से जमानत पर बाहर नक्सली मिथलेश मंडल ने नया गिरोह बनाया है, उसने ही इस घटना को अंजाम दिया है.

पुख्ता जानकारी मिलने के बाद विशेष टीम ने मिथलेश को गिरफ्तार कर लिया. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में गांडेय के मरगोडीह निवासी मिथलेश मंडल, ताराटांड के चौरा निवासी मुन्ना प्रसाद, गांडेय के पांडेयडीह शीलताटांड निवासी सबीर अंसारी और गांडेय के गांधी नगर मोहल्ला का किशोर शाह ऊर्फ पहुना शामिल हैं.

लूट की राशि से खरीदी बाइक

एसपी ने बताया कि टीम ने लूट की राशि में से 1 लाख 35 सौ और घटना में प्रयुक्त बाइक को बरामद कर लिया है. गिरफ्तार अपराधी सबीर अंसारी ने लूट की राशि से बाइक खरीदी थी उसे भी जब्त किया गया है. कहा कि मिथलेश समेत सभी अभियुक्तों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है.

ये भी पढ़ेंः

गिरिडीह में लूटः घर वालों को बंधक बनाकर लूटपाट, नकाबपोश अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

साहिबगंज में नकाबपोश अपराधियों ने घर में घुसकर लाखों की नकदी और आभूषण लूटे, महिला से मारपीट भी की

कोडरमा में डकैती करने के बाद गिरिडीह में अपराध की प्लानिंग कर रहा था कुख्यात पप्पू शर्मा, पुलिस ने ऐसे दबोचा

Last Updated : Mar 31, 2024, 2:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.