ETV Bharat / state

एक के बाद एक दो स्थानों पर छापा, दबोचे गए आधा दर्जन साइबर अपराधी - Cyber criminals arrested

Cyber criminals arrested in Giridih. गिरिडीह पुलिस साइबर अपराधियों की कमर तोड़ने में लगी हुई है. एक के बाद एक कार्रवाई की जा रही है. अब जहां भी ऐसे अपराधी पहुंच रहे हैं, पुलिस भी वहां पहुंच रही है. इस बार भी पुलिस ने उनके दो ठिकानों पर छापेमारी कर ऐसे ठगों को गिरफ्तार किया है.

Cyber criminals arrested in Giridih
गिरफ्तार साइबर अपराधी (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 11, 2024, 12:46 PM IST

गिरिडीह: गिरिडीह पुलिस ने आम लोगों को निशाना बनाने वाले छह साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इन अपराधियों को बगोदर और बंगालाबाद इलाके से पकड़ा गया है. सभी की गिरफ्तारी प्रतिबिंब पोर्टल के जरिए मिली सूचना पर हुई है. दरअसल एसपी दीपक कुमार शर्मा को सूचना मिली कि बगोदर और बंगालाबाद थाना क्षेत्र में कुछ साइबर अपराधी आम लोगों को ठग रहे हैं. इस सूचना पर साइबर डीएसपी आबिद खान और पुलिस उपाधीक्षक साइबर के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. टीम में साइबर थाना प्रभारी अजय कुमार, सब इंस्पेक्टर गुंजन कुमार, पुनीत कुमार गौतम, एएसआई गजेंद्र कुमार को शामिल कर छापेमारी की गई.

दबोचे गए आधा दर्जन साइबर अपराधी (ईटीवी भारत)

इनकी हुई गिरफ्तारी

टीम ने दोनों जगहों पर छापेमारी कर सरिया थाना क्षेत्र के नगर केसवारी निवासी मितलाल मंडल (पिता बिहारी मंडल), बगोदर थाना क्षेत्र के अटका निवासी चंदन कुमार (पिता नेमचंद्र प्रसाद), जमुआ थाना क्षेत्र के चुंगलो निवासी बीरेंद्र कुमार मंडल (पिता-नारायण मंडल), बेंगाबाद थाना क्षेत्र के महदैया निवासी पंकज कुमार मंडल (पिता-दुदेश्वर मंडल), गांडेय के महजोरी निवासी अब्दुल कयूम (पिता स्व. महरूम हामिद), गांडेय थाना क्षेत्र के बरमसिया निवासी कमरुद्दीन अंसारी उमर (पिता-स्व. कामिल अंसारी) को गिरफ्तार किया है. एसपी दीपक कुमार शर्मा ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है. साथ ही बताया है कि गिरफ्तार आरोपियों में पंकज कुमार मंडल का आपराधिक इतिहास रहा है. पंकज साइबर थाना कांड संख्या 37/2023 में जेल भी जा चुका है.

अपराध का तरीका

डीएसपी आबिद खान ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने अपने इकबालिया बयान में बताया कि वे सुडूको ऐप, सुकू ऐप, ओहडूओ ऐप के जरिए लिंक भेजकर लड़कियों के साथ न्यूड वीडियो कॉल कर और लड़कियों को उपलब्ध कराने का लालच देकर लोगों से ठगी करते थे. साइबर ठगी के लिए वे गर्भवती महिलाओं के मोबाइल नंबर पर कॉल कर उन्हें मातृत्व भत्ता का लाभ दिलाने के नाम पर ठगी करते थे. इसके साथ ही वे राशन कार्ड विभाग का कर्मचारी बनकर लोगों से एयरटेल पेमेंट ऐप का ओटीपी पूछकर भी साइबर ठगी करते थे. इनके पास से 12 मोबाइल, 11 सिम कार्ड, एक एटीएम, पैन कार्ड और आधार कार्ड बरामद किया गया है.

यह भी पढ़ें:

करोड़ों की ठगी करने वाला शातिर सोनू वर्मा गिरफ्तार, लड़की से न्यूड वीडियो कॉलिंग करवा कर लेता था झांसे में - criminal Sonu Verma

साइबर क्राइम का दुबई कनेक्शन! धर-पकड़ के लिए लुकआउट नोटिस जारी - Lookout notice

शिकंजे में पांच साइबर अपराधी, अश्लील वीडियो कॉलिंग का झांसा देकर करते थे ठगी - Cyber Crime

गिरिडीह: गिरिडीह पुलिस ने आम लोगों को निशाना बनाने वाले छह साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इन अपराधियों को बगोदर और बंगालाबाद इलाके से पकड़ा गया है. सभी की गिरफ्तारी प्रतिबिंब पोर्टल के जरिए मिली सूचना पर हुई है. दरअसल एसपी दीपक कुमार शर्मा को सूचना मिली कि बगोदर और बंगालाबाद थाना क्षेत्र में कुछ साइबर अपराधी आम लोगों को ठग रहे हैं. इस सूचना पर साइबर डीएसपी आबिद खान और पुलिस उपाधीक्षक साइबर के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. टीम में साइबर थाना प्रभारी अजय कुमार, सब इंस्पेक्टर गुंजन कुमार, पुनीत कुमार गौतम, एएसआई गजेंद्र कुमार को शामिल कर छापेमारी की गई.

दबोचे गए आधा दर्जन साइबर अपराधी (ईटीवी भारत)

इनकी हुई गिरफ्तारी

टीम ने दोनों जगहों पर छापेमारी कर सरिया थाना क्षेत्र के नगर केसवारी निवासी मितलाल मंडल (पिता बिहारी मंडल), बगोदर थाना क्षेत्र के अटका निवासी चंदन कुमार (पिता नेमचंद्र प्रसाद), जमुआ थाना क्षेत्र के चुंगलो निवासी बीरेंद्र कुमार मंडल (पिता-नारायण मंडल), बेंगाबाद थाना क्षेत्र के महदैया निवासी पंकज कुमार मंडल (पिता-दुदेश्वर मंडल), गांडेय के महजोरी निवासी अब्दुल कयूम (पिता स्व. महरूम हामिद), गांडेय थाना क्षेत्र के बरमसिया निवासी कमरुद्दीन अंसारी उमर (पिता-स्व. कामिल अंसारी) को गिरफ्तार किया है. एसपी दीपक कुमार शर्मा ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है. साथ ही बताया है कि गिरफ्तार आरोपियों में पंकज कुमार मंडल का आपराधिक इतिहास रहा है. पंकज साइबर थाना कांड संख्या 37/2023 में जेल भी जा चुका है.

अपराध का तरीका

डीएसपी आबिद खान ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने अपने इकबालिया बयान में बताया कि वे सुडूको ऐप, सुकू ऐप, ओहडूओ ऐप के जरिए लिंक भेजकर लड़कियों के साथ न्यूड वीडियो कॉल कर और लड़कियों को उपलब्ध कराने का लालच देकर लोगों से ठगी करते थे. साइबर ठगी के लिए वे गर्भवती महिलाओं के मोबाइल नंबर पर कॉल कर उन्हें मातृत्व भत्ता का लाभ दिलाने के नाम पर ठगी करते थे. इसके साथ ही वे राशन कार्ड विभाग का कर्मचारी बनकर लोगों से एयरटेल पेमेंट ऐप का ओटीपी पूछकर भी साइबर ठगी करते थे. इनके पास से 12 मोबाइल, 11 सिम कार्ड, एक एटीएम, पैन कार्ड और आधार कार्ड बरामद किया गया है.

यह भी पढ़ें:

करोड़ों की ठगी करने वाला शातिर सोनू वर्मा गिरफ्तार, लड़की से न्यूड वीडियो कॉलिंग करवा कर लेता था झांसे में - criminal Sonu Verma

साइबर क्राइम का दुबई कनेक्शन! धर-पकड़ के लिए लुकआउट नोटिस जारी - Lookout notice

शिकंजे में पांच साइबर अपराधी, अश्लील वीडियो कॉलिंग का झांसा देकर करते थे ठगी - Cyber Crime

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.