गिरिडीहः जिला के डायलीसिस मरीजों को राहत देने की प्रयास की गई है. मरीजों के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल में ही डायलीसिस यूनिट की स्थापना की गई है. शुक्रवार को इस यूनिट का शुभारंभ सदर विधायक सुदिव्य कुमार और उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने संयुक्त रूप से किया है. इस दौरान सिविल सर्जन डॉ एसपी मिश्रा भी मौजूद रहे.
क्या कहा वक्ताओं नेः गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार ने कहा कि अभी इस यूनिट का आरंभ चार बेड से किया गया है, जिसे धीरे-धीरे बढ़ाया जाएगा. यहां एपीएल वालों (गरीबी रेखा से ऊपर) को छोड़कर सभी कैटेगरी के लोगों को निशुल्क सेवा प्रदान की जाएगी. डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि इस यूनिट के आरंभ होने से यहां के नागरिक को बाहरी संस्थान पर आश्रित नहीं होना पड़ेगा. सिविल सर्जन डॉ एसपी मिश्रा ने कहा कि यूनिट को सदर अस्पताल के कर्मी ही संचालित करेंगे. इधर रेड क्रॉस के चेयरमैन अरविंद कुमार ने इस यूनिट को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है. इन्होंने कहा कि पूर्व में यहां के लोगों को डायलीसिस करवाने में काफी परेशानी हो रही थी. इस यूनिट के शुरू होने से निश्चित तौर पर लोगों को दिक्कत नहीं रहेगी.
डायलीसिस को लेकर कई बार हो चुका है हंगामाः बता दें कि इससे पूर्व सदर अस्पताल में डायलीसिस यूनिट का संचालन बाहरी संस्था कर रही थी. कई बार मरीजों को यहां से बैरंग लौटना पड़ा था. मरीजों को सड़क जाम करना पड़ा था. इस मामले को गिरिडीह विधायक और उपायुक्त ने काफी गंभीरता से लिया और अंततः सदर अस्पताल में इस यूनिट को स्थापित किया जिसमें मरीजों की डायलीसिस यहीं के कर्मी करेंगे.
इसे भी पढ़ें- यहां धरने के बाद मिलती है डायलिसिस की सुविधा, सीएस बोले- मैं कुछ नहीं कर सकता
इसे भी पढ़ें- कायाकल्प अवार्ड के लिए रांची सदर अस्पताल प्रबंधन हुआ रेस, बेहतर प्रदर्शन करने वाले हॉस्पिटल को मिलेगा 50 लाख का इनाम
इसे भी पढ़ें- 31 जनवरी को गिरिडीह पहुंचेंगे सीएम हेमंत सोरेन, अबुआ आवास योजना के स्वीकृति पत्र का करेंगे वितरण