गिरिडीहः झामुमो के जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना पर भाजपा द्वारा सवाल उठाए जाने पर पलटवार किया है. संजय सिंह ने कहा कि मंईयां योजना की सफलता से भाजपा के अंदर बौखलाहट है. यही कारण है कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी समेत अन्य बीजेपी के नेता अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. भाजपा के नेता लोगों को योजना की खामियां गिनाते नजर आ रहे हैं, ताकि लोग दिग्भ्रमित हो.
योजना की सफलता से भाजपा में बौखलाहट
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जनकल्याणकारी योजनाओं की सफलता से भाजपा राज्य में अपना जनाधार खिसकता देख रही है. इसलिए उनके अंदर बौखलाहट है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी प्रकार की बहकावे में नहीं आएं और सरकार की कल्याणकारी योजना का लाभ उठाएं
मंईयां सम्मान योजना से राज्य की बहनें सशक्त होंगी
गिरिडीह के झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना से राज्य की बहनें सशक्त होंगी. राज्य सरकार ने यह योजना राज्य की बहनों को सम्मान देने और आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से चलाया है. उन्होंने कहा कि योजना को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह है. मंईयां योजना के तहत राज्य भर की 50 लाख महिलाओं को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने कहा कि 21 से 50 वर्ष तक की सभी जाति और धर्म की महिलाओं को इस योजना से जोड़ा जाएगा और उन्हें प्रत्येक माह एक हजार रुपये दिए जाएंगे.
रक्षाबंधन के दिन बहनों को मिलेगी सौगात
झामुमो नेता संजय सिंह ने कहा कि 19 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बहनों को इस योजना की पहली किस्त की राशि का भुगतान कर सौगात देंगे. डीबीटी के माध्यम से योजना की राशि सीधे बहनों के खाते में डाली जाएगी. उन्होंने बताया कि 11 अगस्त रात तक राज्य भर में 26 लाख आवेदन इस योजना से संबंधित जमा हो चुके हैं. प्रदेश में गिरिडीह जिला इस योजना के तहत फॉर्म जमा करवाने में पहले स्थान पर है. जिला के झामुमो और गठबंधन दल के कार्यकर्ता, सरकारी अफसरों और कर्मियों के प्रयास से योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया है, ताकि अधिक से अधिक महिलाएं इस योजना से जुड़ सकें.
तकनीकी समस्या का कर लिया गया है समाधान
उन्होंने कहा कि शुरुआती दौर में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करने में कुछ तकनीकी समस्या आ रही थी, जिसका निराकरण कर लिया गया है. साथ ही ऑनलाइन के साथ अब ऑफलाइन आवेदन लेने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. उन्होंने अहर्ता रखने वाली सभी महिलाओं से इस योजना का लाभ लेने की अपील की है.
ये भी पढ़ें-
मंईयां सम्मान योजना ने गिरिडीह में पकड़ी रफ्तार, पार हुआ 1.25 लाख का आंकड़ा - Maiya Samman Yojana