ETV Bharat / state

बिहार के बाद झारखंड में पुल हादसा, मानसून की पहली बारिश सह नहीं पाया निर्माणाधीन ब्रिज, पानी के तेज बहाव में बह गया गर्डर - Bridge damaged in Giridih

Under construction bridge. गिरिडीह में भ्रष्टाचार की भेंट एक पुल चढ़ गया है. यहां निर्माणाधीन पुल पहली बारिश में ही धंस गया है. पुल पथ निर्माण विभाग द्वारा बनाया जा रहा था.

BRIDGE DAMAGED IN GIRIDIH
डिजाइन इमेज (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 30, 2024, 11:58 AM IST

Updated : Jun 30, 2024, 12:57 PM IST

गिरिडीहः बिहार के बॉर्डर से सटे गिरिडीह जिले के भेलवाघाटी में निर्माणाधीन पुल ध्वस्त हो गया है. यह घटना फतेहपुर-भेलवाघाटी सड़क में भेलवाघाटी के डुमरीटोला व कारीपहरी गांव के बीच अरगा नदी की है.

क्षतिग्रस्त पुल (ईटीवी भारत)

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम को मानसून की पहली बारिश हो रही थी. इसी बारिश के दौरान नदी का जलस्तर बढ़ गया. तेज बहाव की वजह से निर्माणधीन पुल का गर्डर टूट कर गिर गया. एक पिलर भी टेढ़ा हो गया. मिली जानकारी के अनुसार तेज बारिश के दौरान रात तकरीबन आठ बजे पिलर टेढ़ा हुआ था. इस दौरान तेज आवाज के साथ निर्माणाधीन पुल का गर्डर टूट कर नदी में गिर गया. आवाज इतनी तेज की आसपास के घरों में रहने वाले लोग भयभीत हो गए.

जानकारी के मुताबिक पथ निर्माण विभाग, पथ प्रमंडल गिरिडीह के द्वारा साढ़े पांच करोड़ प्राक्कलित राशि से पुल बनवाया जा रहा था. कार्य ओम नमः शिवाय कंस्ट्रक्शन के द्वारा करवाया जा रहा था. इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश व्याप्त है. लोगों का कहना है कि भ्रष्टाचार के कारण यह घटना घटी है. इस घटना के पीछे जितने संवेदक जिम्मेदार हैं उतनी ही जवाबदेही पथ निर्माण विभाग की भी है. पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों की सीधी लापरवाही के कारण यह घटना घटी है.

इधर इस विषय पर पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता विनय कुमार से बात की गई. इन्होंने कहा कि भारी बारिश के कारण पुल हल्का सा डैमेज हुआ है. अभी वे घटनास्थल पर जा रहे हैं. पूरी जांच होने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा.

ये भी पढ़ेंः

कोडरमा के इन गांव का हाल, विकास यहां पहुंचता नहीं, कल्याण की तो पूछिए मत, सालों से एक पुल की है मांग - Demand of Koderma villagers

कोडरमा के बंगाखलार में लोगों को एक पुल का इंतजार, 40 हजार की आबादी है प्रभावित, बारिश में बढ़ जाती है परेशानी - People in Bangakhalar of Koderma

पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरा हाइवा, बाल-बाल बचा ड्राइवर

गिरिडीहः बिहार के बॉर्डर से सटे गिरिडीह जिले के भेलवाघाटी में निर्माणाधीन पुल ध्वस्त हो गया है. यह घटना फतेहपुर-भेलवाघाटी सड़क में भेलवाघाटी के डुमरीटोला व कारीपहरी गांव के बीच अरगा नदी की है.

क्षतिग्रस्त पुल (ईटीवी भारत)

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम को मानसून की पहली बारिश हो रही थी. इसी बारिश के दौरान नदी का जलस्तर बढ़ गया. तेज बहाव की वजह से निर्माणधीन पुल का गर्डर टूट कर गिर गया. एक पिलर भी टेढ़ा हो गया. मिली जानकारी के अनुसार तेज बारिश के दौरान रात तकरीबन आठ बजे पिलर टेढ़ा हुआ था. इस दौरान तेज आवाज के साथ निर्माणाधीन पुल का गर्डर टूट कर नदी में गिर गया. आवाज इतनी तेज की आसपास के घरों में रहने वाले लोग भयभीत हो गए.

जानकारी के मुताबिक पथ निर्माण विभाग, पथ प्रमंडल गिरिडीह के द्वारा साढ़े पांच करोड़ प्राक्कलित राशि से पुल बनवाया जा रहा था. कार्य ओम नमः शिवाय कंस्ट्रक्शन के द्वारा करवाया जा रहा था. इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश व्याप्त है. लोगों का कहना है कि भ्रष्टाचार के कारण यह घटना घटी है. इस घटना के पीछे जितने संवेदक जिम्मेदार हैं उतनी ही जवाबदेही पथ निर्माण विभाग की भी है. पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों की सीधी लापरवाही के कारण यह घटना घटी है.

इधर इस विषय पर पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता विनय कुमार से बात की गई. इन्होंने कहा कि भारी बारिश के कारण पुल हल्का सा डैमेज हुआ है. अभी वे घटनास्थल पर जा रहे हैं. पूरी जांच होने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा.

ये भी पढ़ेंः

कोडरमा के इन गांव का हाल, विकास यहां पहुंचता नहीं, कल्याण की तो पूछिए मत, सालों से एक पुल की है मांग - Demand of Koderma villagers

कोडरमा के बंगाखलार में लोगों को एक पुल का इंतजार, 40 हजार की आबादी है प्रभावित, बारिश में बढ़ जाती है परेशानी - People in Bangakhalar of Koderma

पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरा हाइवा, बाल-बाल बचा ड्राइवर

Last Updated : Jun 30, 2024, 12:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.