अल्मोड़ा: जिले के गिरचोला गांव के ग्रामीण जल जीवन मिशन योजना के लाभ से वंचित हैं. जिसको लेकर लोगों में विभाग के खिलाफ आक्रोश है. गिरचोला गांवों ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से शिकायत कर पूरे गांवों घर घर जल, घर घर नल योजना का लाभ देने की मांग की है. वहीं पत्र में ग्रामवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि उक्त परिवारों को जल्द योजना से लाभान्वित नहीं किया तो ग्रामीण लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे.
गिरचौला गांव के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मिलकर जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत बन रही पेयजल योजना से गांव के 26 परिवारों को वंचित किए जाने की शिकायत करते हुए कहा कि सरकार की योजना का लाभ सभी ग्रामीणों को नहीं दिया जा रहा है. ग्राम वासियों का कहना है कि जिस पुरानी योजना से घर-घर जल घर-घर नल योजना के संयोजन दिए जा रहे हैं. ये सभी परिवार पूर्व में भी उसी योजना से लाभान्वित रहे हैं. लेकिन ठेकेदार ने बिना किसी सूचना के गांव के 26 परिवारों को दिए गए 4 सार्वजनिक व एक व्यक्तिगत संयोजन काट दिए हैं.
पढ़ें-कंधे पर सिस्टम! प्रसव पीड़िता को 6 किमी पैदल चलकर पहुंचाया अस्पताल, चुनाव बहिष्कार की दी चेतावनी
ग्रामीणों ने बताया कि इन 26 परिवारों के लिए पिछले कई वर्ष पूर्व हंस फाउंडेशन ने एक योजना बनाई थी. लेकिन वह गर्मी में सूख जाती है. इसलिए ग्राम वासियों ने पूरे गांव को निर्माणधीन पेयजल योजना से लाभान्वित किये जाने की मांग की है. जिलाधिकारी को दिए पत्र में ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि योजना से वंचित परिवारों को जल जीवन मिशन के अंतर्गत बन रही योजना से लाभान्वित नहीं किया तो ग्रामीण लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने को मजबूर होंगे.
उत्तरकाशी में लोगों ने किया विरोध: उत्तरकाशी जोशियाड़ा वार्ड के कालेश्वर मार्ग मोहल्ले में मतदाता जागरूक कार्यक्रम करने गई टीम को स्थानीय लोगों को विरोध झेलना पड़ा. स्थानीय लोगों ने कहा कि वह मतदान नहीं करेंगे. हालांकि बाद में कला जत्था टीम के समझाने पर कुछ लोग आगामी चुनाव में मतदान के लिए तैयार हुए. वहीं कुछ लोग अपनी जिद पर अड़े रहे.स्थानीय लोगों को कहना है कि करीब डेढ़ दशक से कालेश्वर मार्ग मोहल्ले में बरसात के मौसम में जलभराव की समस्या बनी हुई है. वहां पर पानी की निकासी होने के कारण बाढ़ जैसे हालात बन जाते हैं. इस समस्या के समाधान के लिए कई बार शासन-प्रशासन को अवगत करवाया गया. लेकिन कोई सरकार और प्रशासन आज तक इसका समाधान नहीं कर पाया है.